900 ने किया महादान
बालोतरा। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के बैनर तले सोमवार को जसोल में मेगा ब्लड डोनेशन कार्यक्रम के दौरान रक्तदाताओं ने नए आयाम रचे। जसोल के कांफ्रे स हॉल व पारस भवन मे महा रक्तदान कार्यक्रम के दौरान सिवांची-मालाणी की तेयुप परिषदों जसोल, बालोतरा, पचपदरा, असाड़ा, टापरा व आसोतरा के 900 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। आचार्य महाश्रमण के सान्निध्य में इस महाभियान के दौरान रक्तदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। रक्तदान करने के लिए दोपहर तक सैकड़ों लोग कतारों में रहे। जसोल में सोमवार को जो नजारा देखा गया। वह रक्तदान के प्रति जन चेतना का एक महा संदेश था। इस दौरान यहां पहुंचे क्षेत्रीय सांसद हरीश चौधरी, विधायक मदन प्रजापत ने रक्तदान के बैनर का अनावरण करते हुए इस महा अभियान को अपूर्व कार्यक्रम बताया।
संासद हरीश चौधरी ने कहा कि रक्तदान महादान है,अगर आप किसी को रक्त का दान करते हैं तो इससे बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि आचार्य महाश्रमण के जसोल में चातुर्मास से कई अच्छे कार्य हुए है तथा सिवांची-मालाणी सहित समूचे जिले में माहौल धर्ममय बना हुआ है।
पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि एक लाख लोगों द्वारा एक ही दिन में एक लाख यूनिट रक्तदान का लक्ष्य एक अनूठी मिसाल है। प्रजापत ने कहा कि आचार्य के सान्निध्य मे अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद ने रक्तदान क्षेत्र में एक नया इतिहास रचा है। कर्नल देवानंद लोहमरोड़ ने कहा कि भारत देश मे चलाई गई इस अच्छी मुहिम को वे सलाम करते हैं। आचार्य ने अहिंसा व शांति के लिए जो कार्य किए है, वे अनुकरणीय है। इस अवसर पर आचार्य महाश्रमण ने कहा कि मानव जीवन बड़ा महत्वपूर्ण होता है।
आचार्य महाश्रमण चातुर्मास व्यवस्था समिति के संयोजक गौतमचंद सालेचा ने स्वागत भाषण दिया। इसके बाद व्यवस्था समिति के कार्यालय में कार्यक्रम में अतिथियों का गौतम सालेचा, तुलसी दुग्गड़, जसराज बूरड़, शांतिलाल भंसाली, डूंगरचंद सालेचा ने स्वागत किया।
डूंगरचंद सालेचा ने रक्तदान शिविर को ऎतिहासिक, प्रेरणादायी व जागृति का संदेश बताया। समाजसेवी भंवर भंसाली ने भी विचार व्यक्त किए।
सांसद व विधायक ने रक्तदान स्थल पारस भवन पहुंचकर रक्तदाताओं के हाल-चाल जाने व व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
शिविर में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के कार्यकारी सदस्य कांतिलाल ढेलडिया, ललित जीरावला, सुरेश गोठी, विनोद गोठी, आनंद डी. चौपड़ा, पियूष सालेचा, तेयपु जसोल अध्यक्ष रमेश भंसाली, बालोतरा अध्यक्ष राजेश बाफना, पचपदरा अध्यक्ष राकेश चौपड़ा, असाड़ा अध्यक्ष दिलीप भंसाली व टापरा अध्यक्ष लालचंद संकलेचा सहित बड़ी संख्या मे सदस्यों ने सहयोग किया। साथ ही शिविर में जोधपुर के मथुरादास माथुर, महात्मा गांधी अस्पताल, उम्मेद चिकित्सालय व पारस ब्लड बैंक की टीमों ने सेवाएं दी। कार्यक्रम का संचालन कांतिलाल ढेलडिया ने किया।
बालोतरा। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के बैनर तले सोमवार को जसोल में मेगा ब्लड डोनेशन कार्यक्रम के दौरान रक्तदाताओं ने नए आयाम रचे। जसोल के कांफ्रे स हॉल व पारस भवन मे महा रक्तदान कार्यक्रम के दौरान सिवांची-मालाणी की तेयुप परिषदों जसोल, बालोतरा, पचपदरा, असाड़ा, टापरा व आसोतरा के 900 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। आचार्य महाश्रमण के सान्निध्य में इस महाभियान के दौरान रक्तदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। रक्तदान करने के लिए दोपहर तक सैकड़ों लोग कतारों में रहे। जसोल में सोमवार को जो नजारा देखा गया। वह रक्तदान के प्रति जन चेतना का एक महा संदेश था। इस दौरान यहां पहुंचे क्षेत्रीय सांसद हरीश चौधरी, विधायक मदन प्रजापत ने रक्तदान के बैनर का अनावरण करते हुए इस महा अभियान को अपूर्व कार्यक्रम बताया।
संासद हरीश चौधरी ने कहा कि रक्तदान महादान है,अगर आप किसी को रक्त का दान करते हैं तो इससे बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि आचार्य महाश्रमण के जसोल में चातुर्मास से कई अच्छे कार्य हुए है तथा सिवांची-मालाणी सहित समूचे जिले में माहौल धर्ममय बना हुआ है।
पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि एक लाख लोगों द्वारा एक ही दिन में एक लाख यूनिट रक्तदान का लक्ष्य एक अनूठी मिसाल है। प्रजापत ने कहा कि आचार्य के सान्निध्य मे अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद ने रक्तदान क्षेत्र में एक नया इतिहास रचा है। कर्नल देवानंद लोहमरोड़ ने कहा कि भारत देश मे चलाई गई इस अच्छी मुहिम को वे सलाम करते हैं। आचार्य ने अहिंसा व शांति के लिए जो कार्य किए है, वे अनुकरणीय है। इस अवसर पर आचार्य महाश्रमण ने कहा कि मानव जीवन बड़ा महत्वपूर्ण होता है।
आचार्य महाश्रमण चातुर्मास व्यवस्था समिति के संयोजक गौतमचंद सालेचा ने स्वागत भाषण दिया। इसके बाद व्यवस्था समिति के कार्यालय में कार्यक्रम में अतिथियों का गौतम सालेचा, तुलसी दुग्गड़, जसराज बूरड़, शांतिलाल भंसाली, डूंगरचंद सालेचा ने स्वागत किया।
डूंगरचंद सालेचा ने रक्तदान शिविर को ऎतिहासिक, प्रेरणादायी व जागृति का संदेश बताया। समाजसेवी भंवर भंसाली ने भी विचार व्यक्त किए।
सांसद व विधायक ने रक्तदान स्थल पारस भवन पहुंचकर रक्तदाताओं के हाल-चाल जाने व व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
शिविर में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के कार्यकारी सदस्य कांतिलाल ढेलडिया, ललित जीरावला, सुरेश गोठी, विनोद गोठी, आनंद डी. चौपड़ा, पियूष सालेचा, तेयपु जसोल अध्यक्ष रमेश भंसाली, बालोतरा अध्यक्ष राजेश बाफना, पचपदरा अध्यक्ष राकेश चौपड़ा, असाड़ा अध्यक्ष दिलीप भंसाली व टापरा अध्यक्ष लालचंद संकलेचा सहित बड़ी संख्या मे सदस्यों ने सहयोग किया। साथ ही शिविर में जोधपुर के मथुरादास माथुर, महात्मा गांधी अस्पताल, उम्मेद चिकित्सालय व पारस ब्लड बैंक की टीमों ने सेवाएं दी। कार्यक्रम का संचालन कांतिलाल ढेलडिया ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें