सोमवार, 17 सितंबर 2012

पुलिस को धमकाने वाला दुबई से गिरफ्तार

पुलिस को धमकाने वाला दुबई से गिरफ्तार

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर रेलवे स्टेशन को धमाके से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स "रामबिलोची" को दुबई से गिरफ्तार करने के बाद सोमवार को जोधपुर लाया गया है। पिछले महीने इंटरनेट से कॉल कर जोधपुर में विस्फोट की धमकी देने वाला यह शख्स वहां एक कपड़ा फेक्ट्री में काम करता था।

जोधपुर पुलिस को धमकी भरे कॉल्स की जांच के बाद रामबिलोची पर शक हुआ और संयुक्त अरब अमीरात दूतावास से सम्पर्क किया। जिसके बाद जोधपुर पुलिस दुबई गई और धमकी भरे कॉल्स मामले में आरोपी को पकड़ कर जोधपुर ले आई।

बहन से छेड़छाड़ से तंग आकर दी धमकी

सूत्रों के अनुसार जोधपुर लाने के साथ ही आरोपी रामबिलोची से पुलिस की पूछताछ शुरू हो गई है। शुुरआती पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी युवक अपनी बहन से छेड़छाड़ को लेकर परेशान था और छेड़छाड़ करने वाले युवक को सबक सीखाना चाहता था। रामबिलोची ने उसी युवक के नाम से पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किए और उसी के नम्बर लिखवाए,ताकि वह फंस जाए।


क्या है मामला

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) राहुल प्रकाश के अनुसार गत 27 अगस्त की देर रात कन्ट्रोल रूम के फोन 0291-2650777 पर 003441211463 से इंटरनेट कॉल आया। कॉलर ने रेलवे स्टेशन पर धमाके कर लाखों लोगों के मरने की धमकी दी थी। सुबह 6.50 बजे मोबाइल नम्बर 9001879322 से एक और धमकी भरा कॉल कन्ट्रोल रूम आया था। इस संबंध में उदयमंदिर थाने में आईटी एक्ट के तहत दो मामले दर्ज किए गए।

दुबई से किए इंटरनेट कॉल

जांच में सामने आया कि धमकी भरा इंटरनेट कॉल दुबई में रहने वाले मूलत: चौहाबो में सेक्टर-11 निवासी राजू सिंधी उर्फ रामबिलोची ने किया था। वह दुबई स्थित कपड़े की फैक्ट्री में काम करता है। उसे यहां लाने के प्रयास में संयुक्त अरब अमीरात दूतावास से सम्पर्क किया गया और सोमवार को उसे जोधपुर लाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें