रामदेवरा में पुलिस के पुख्ता इंतजाम,
जैसलमेर जिला जैसलमेर के पुलिस थाना रामदेवरा में हर साल की भांति इस साल भी विश्व विख्यात रामदेवरा मेला का आज दूज के दिन उद्घाटन होने पर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल द्वारा रामदेवरा मेला में लगे जाब्ते को चैक किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पूर्ण मेला स्थल का जायजा लेकर मेला प्रभारी केशरसिंह अति0 पुलिस अधीक्षक, विपीन शर्मा वृताधिकारी वृत पोकरण, रमेश शर्मा निपु थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण, हुकमसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा एवं रामदेवरा मेला में लगे अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मेला में कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा निज मंदिर का जायजा लेकर निज मंदिर में लगे जाब्ते को आवश्यक उचित निर्देश दिये। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक मेला मंदिर कमेटी के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों से सम्पर्क कर मेले में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आपसी समन्वय बनाये रखने की अपील की। पुलिस अधीक्षक द्वारा तालाब पर जाकर लगे जाब्ते व तैराको को चैक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके साथसाथ पुलिस अधीक्षक द्वारा तैराको को अलग से निर्देशित करते हुए कहॉ कि वह सतर्कतापूर्वक ड्यूटी देवे तथा किसी भी प्रकार की कोई भी जनहानि नहीं होने दे। पुलिस अधीक्षक द्वारा मेले में आये मेलार्थियों से भी बातचीत की तथा सभी मेलार्थियों को तालाब में अधिक गहराई में नहीं जाने की हिदायते दी।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पूर्ण मेलार्थियो से अपील की गई कि वह पुलिस द्वारा की गई व्यवस्था को बनाये रखने में सहयोग करे। क्योकि यह व्यवस्था आपके लिए है। इसे व्यवस्थित बनाये रखना आपका कर्तव्य है। इसके साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा मेलार्थियो से निम्नलिखित सावधानियॉ बरतने की हिदायते दी :
1 किसी भी अंजान व्यक्ति से किसी प्रकार की कोई वस्तु ग्रहण न करे।
2 सभी अपने सामान की हिफाजत स्वंय करे।
3 जेबकतरो व उठाईगरो से सावधान रहे तथा ऐसे किसी व्यक्ति की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में देवे।
4 किसी भी संदिग्ध वस्तु को न छुवे व ना उठावे। अगर ऐसी कोई वस्तु की जानकारी मिले तो पुलिस कंट्रोल रूम में देवे।
5 तालाब में नहाते वक्त अधिक गहराई में ना जावे तथा नहाते वक्त अपने सामान को किसी अंजान व्यक्ति के भरोसे न छोडे।
’
पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पूर्ण मेलार्थियो से अपील की गई कि वह पुलिस द्वारा की गई व्यवस्था को बनाये रखने में सहयोग करे। क्योकि यह व्यवस्था आपके लिए है। इसे व्यवस्थित बनाये रखना आपका कर्तव्य है। इसके साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा मेलार्थियो से निम्नलिखित सावधानियॉ बरतने की हिदायते दी :
1 किसी भी अंजान व्यक्ति से किसी प्रकार की कोई वस्तु ग्रहण न करे।
2 सभी अपने सामान की हिफाजत स्वंय करे।
3 जेबकतरो व उठाईगरो से सावधान रहे तथा ऐसे किसी व्यक्ति की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में देवे।
4 किसी भी संदिग्ध वस्तु को न छुवे व ना उठावे। अगर ऐसी कोई वस्तु की जानकारी मिले तो पुलिस कंट्रोल रूम में देवे।
5 तालाब में नहाते वक्त अधिक गहराई में ना जावे तथा नहाते वक्त अपने सामान को किसी अंजान व्यक्ति के भरोसे न छोडे।
’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें