सोमवार, 17 सितंबर 2012

गुटखे पर सरकार हुई सख्त



गुटखे पर सरकार हुई सख्त

सात दिन तक चलेगा कड़ा अभियान, दो दुकानों पर कार्रवाई, लगेगा जुर्माना
बाडमेर। गुटखे पर लगे प्रतिबंध के बाद राज्य सरकार अब इस मामले में पूरी तरह से सख्ती बरतने के मूड में है और इसके चलते सरकार ने सभी जिलों में साप्ताहिक अभियान चलाने के निर्दो दिए हैं। अभियान 17 सितंबर से 23 सितंबर तक चलेगा और इस दौरान कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अभियान के पहले दिन जिला मुख्यालय पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो दुकानों पर गुटखा जब्त कर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए। उक्त मामले के दर्ज होने के बाद अब न्यायालय द्वारा संबंधित के खिलाफ दो लाख रूपए तक का जुर्माना लगाया जा सकेगा।

सीएमएचओ डॉ. हेमराज सोनी ने बताया कि सोमवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा के नेतृत्व में गठित दल ने अभियान के तहत कल्याणपुरा मार्ग पर स्थित मैसर्स अरूण प्रवोजिन स्टोर से 95 पाउच गुटखे बरामद कर नश्ट करवाते हुए मामला दर्ज किया गया। इसी तरह कल्याणपुरा मार्ग पर स्थित मैसर्स रतन किरयाणा स्टोर पर कार्रवाई करते हुए 41 पाउच गुटखे बरामद किए गए। दोनों व्यापारियों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 58 के अधीन मुकदमा दर्ज किया गया है। विभाग द्वारा अब तक केवल गुटखे का नश्ट करवाने की कार्रवाई की जा रही थी, लेकिन राज्य सरकार के आदों के बाद अब गुटखा रखने के आरोपी व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना भाुरू कर दिया गया है। अभियान के दौरान संपूर्ण जिले में कार्रवाई की जाएगी तथा इसी तरह मुकदमे दर्ज किए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें