राणी रूपादे की पुण्य तिथि पर होगा कार्यक्रम
राजपूत समाज की बैठक में लिया निर्णय
बाड़मेर राणी रुपादे की पुण्य तिथि पर कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर शुक्रवार को राणी रूपादे संस्थान सरदारपुरा में राजपूत समाज की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा एवं व्यवस्थाओं को लेकर विचार विमर्श किया गया।
इस दौरान 16 सितंबर को पुण्य तिथि मनाए जाने का निर्णय लिया गया। आयोजन समिति के संयोजक पार्षद पपसिंह महेचा ने बताया कि समारोह में स्वामी प्रतापपुरी तारातरा एवं चंचल प्राग मठ के महंत शंभूनाथ महाराज के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन होंगे। शिक्षाविद कमलसिंह महेचा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी ओर अधिक संख्या में समाज के लोग कार्यक्रम में शिरकत करने का आह्वान किया। इस मौके पर स्वरूपसिंह चाडी, कमलसिंह चूली, मोहनसिंह गडरारोड, भाखरसिंह आगोर, भीमसिंह राणीगांव, मलसिंह, तनसिंह, लूणसिंह, स्वरूपसिंह खारा, उगमसिंह सूरा, किशोरसिंह, अचलसिंह, सुमेरसिंह, छुगसिंह, शैतानसिंह, नीम्बसिंह, दलपतसिंह, नारायणसिंह, जेतमालसिंह, प्रकाशसिंह भूरटिया, मांगूसिंह बिशाला समेत समाज के लोग मौजूद थे।