शनिवार, 15 सितंबर 2012

राणी रूपादे की पुण्य तिथि पर होगा कार्यक्रम


राणी रूपादे की पुण्य तिथि पर होगा कार्यक्रम

राजपूत समाज की बैठक में लिया निर्णय

बाड़मेर राणी रुपादे की पुण्य तिथि पर कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर शुक्रवार को राणी रूपादे संस्थान सरदारपुरा में राजपूत समाज की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा एवं व्यवस्थाओं को लेकर विचार विमर्श किया गया।

इस दौरान 16 सितंबर को पुण्य तिथि मनाए जाने का निर्णय लिया गया। आयोजन समिति के संयोजक पार्षद पपसिंह महेचा ने बताया कि समारोह में स्वामी प्रतापपुरी तारातरा एवं चंचल प्राग मठ के महंत शंभूनाथ महाराज के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन होंगे। शिक्षाविद कमलसिंह महेचा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी ओर अधिक संख्या में समाज के लोग कार्यक्रम में शिरकत करने का आह्वान किया। इस मौके पर स्वरूपसिंह चाडी, कमलसिंह चूली, मोहनसिंह गडरारोड, भाखरसिंह आगोर, भीमसिंह राणीगांव, मलसिंह, तनसिंह, लूणसिंह, स्वरूपसिंह खारा, उगमसिंह सूरा, किशोरसिंह, अचलसिंह, सुमेरसिंह, छुगसिंह, शैतानसिंह, नीम्बसिंह, दलपतसिंह, नारायणसिंह, जेतमालसिंह, प्रकाशसिंह भूरटिया, मांगूसिंह बिशाला समेत समाज के लोग मौजूद थे।

टांके में डूबने से दंपती की मौत पत्नी को बचाने गया पति भी डूबा

टांके में डूबने से दंपती की मौत पत्नी को बचाने गया पति भी डूबा

जैसलमेर जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर चौधरिया गांव में टांके में डूबने से दंपत्ति की मौत हो गई।  पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने बताया गांव में बने सार्वजनिक टांके पर जमना पत्नी रूगाराम शुक्रवार सुबह पानी भरने के लिए गई थी। पानी भरते समय उसका पांव फिसल गया और वह टांके में गिर गई। उसकी आवाज सुनकर उसका पति रूगाराम उसे बचाने के लिए टांके पर पहुंचा और पानी में डूब रही पत्नी को बचाने के लिए टांके में कूद गया। टांका पानी से लबालब होने के कारण दोनों की डूबने से मौत हो गई। रूगाराम के पिता धनाराम ने बताया कि रूगाराम के छह छोटे छोटे बच्चे हैं। ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकाला और जवाहिर अस्पताल लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत


रामगढ़ कस्बे के निकटवर्ती एकलपार सरहद में एक युवक की संदिग्ध अवस्था मौत हो गई।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उगा राम पुत्र बूटाराम निवासी चाहडू जिला जैसलमेर ने लिखित रिर्पोट दर्ज कर बताया कि मेरे पुत्र डामरा राम उम्र 28 वर्ष की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो गई। युवक की मृत्यु चार-पांच दिन पूर्व होना बताया जा रहा है। युवक की शादी पदमाराम पुत्र हरदास राम निवासी एकल पार के यहां हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया ।

साध्वी की बैकुंठी यात्रा में उमड़ा जनसैलाब




साध्वी की बैकुंठी यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

जसोल(बालोतरा)

आचार्य महाश्रमण की शिष्या साध्वी वैराग्य श्रीजी(79) का गुरुवार को संलेखना विधि के साथ देवलोकगमन हुआ। शुक्रवार सवेरे आचार्य महाश्रमण साध्वियों के ठिकाने पहुंचे। साध्वी के पार्थिव शरीर को उनके परिवार वालों ने बैकुंठी में बिठाया। साध्वी के अंतिम दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। साध्वी के पार्थिव शरीर को बैकुंठी में बिठा जसोल गांव की मुख्य गलियों से शोभायात्रा निकाली गई। साध्वी की अंतिम यात्रा दुख:ख-शोक से दूर एक महोत्सव की रैली जैसी प्रतीत हो रही थी। क्योंकि मृत्यु का इन्होंने स्वयं वरण किया था। ये मृत्यु के सामने एक वीरांगना की तरह डटे थे। साध्वी की अंतिम यात्रा में हजारों की तादाद में लोग उमड़े। अंतिम यात्रा कस्बे के विभिन्न स्थानों से होते हुए मुक्तिधाम पहुंची। वहां साध्वी के पार्थिव देह को हजारों नारियल, कई किलों चंदन की लकड़ी, कई किलों घी, अगरबत्तियों से पंचतत्व में विलीन किया गया। साध्वी के पारिवारिक सदस्यों ने उनको मुखाग्नि दी।

आकाश से बरसी बंूदों ने दी श्रद्धांजलि: साध्वी वैराग्य श्री की अंतिम यात्रा जब साध्वी प्रमुखा श्री के आवास के पास से गुजरी तो कुछ सैकंड के लिए हल्की-सी बूंदाबांदी हुई। जो थोड़ी देर बाद वापस रुक गई।

साध्वी की बैकुंठी जब मुक्तिधाम पहुंची, उससे पहले बूंदाबांदी तेज हो गई, परंतु ठीक ऐन वक्त पर बारिश थम गई। इस अंतिम यात्रा में नगरपालिका की पूर्व चेयरमैन प्रभा सिंघवी प्रवास व्यवस्था समिति के पदाधिकारी, तेयुप सभा, महिला मंडल के पदाधिकारी, किशोर मंडल व कन्या मंडल के सभी सदस्यों के साथ आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

ट्रक-बोलेरो भिड़ंत में तीन की मौत

ट्रक-बोलेरो भिड़ंत में तीन की मौत


पचपदराबालोतरा-बाड़मेर मार्ग पर भीमरलाई सरहद में गुरुवार रात एक बोलेरो व ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पचपदरा पुलिस ने तीनों शवों को बायतु मोर्चरी में रखवाया तथा ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया। शुक्रवार सवेरे पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया। थानांतर्गत पेश रिपोर्ट में सांगाराम पुत्र मेगाराम राव निवासी सोमेश्वरा ने बताया कि गुरुवार रात्रि करीब 10.30 बजे वह अपनी बोलेरो लेकर बालोतरा से बायतु जा रहा था। भीमरलाई सरहद में पहुंचने पर बोलेरो को सामने से आ रहे ट्रक ने तेजगति व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। दुर्घटना में नरपतसिंह(25) पुत्र खेतसिंह जाट निवासी बायतु, राजू राम(22)पुत्र आईदान राम जाट निवासी बायतु व रमेश(24) जाट निवासी बायतु भोपजी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पचपदरा पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने मौके से ट्रक चालक जोगाराम पुत्र हिम्मताराम जाट निवासी होडू सिणधरी को गिरफ्तार कर ट्रक कब्जे में लिया। वहीं तीनों शवों को निजी वाहनों की मदद से बायतु मोर्चरी में रखवाया। जहां शुक्रवार को तीनों शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

शुक्रवार, 14 सितंबर 2012

प्‍यार की सजा: सरपंच ने ही जिंदा जलाया

ऊना। गुजरात राज्य के जुनागढ़ जिले की ऊना तहेसिल के आंकोलाडी गांव में प्रेम प्रकरण की आशंका के चलते एक युवक को उसके ही घर में जिंदा जला दिया गया। पुलिस ने इस प्रकरण में कोली समाज के 11 लोगों के खिलाफ 302 की धारा के तहत केस दर्ज कर घटना में शामिल 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्‍यार की सजा: सरपंच ने ही जिंदा जलाया 
घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक, ऊना तहसील के आंकोलाडी गांव में रहनेवाले कालाभाई जेठाभाई सरवैया के पांच बेटे में से दो जयंति व लालजी घर पर थे। तब गुरुवार को सुबह करीब 8 बजे इसी गांव के सरपंच व उसके कुछ साथी आ पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि लालजी उनकी बेटी को उठा लाया है और उसे उन्हें सौंप दिया जाय।

बाद में उन्होंने कालाभाई के घर पर पथराव किया। जिससे घर में स्थित अन्य सदस्य डरकर बाहर निकल आए। लालजी घर में ही सो रहा है यह जानकर गुस्से में आए सरपंच व अन्य लोगों ने घर के अंदर केरोसिन डाल दिया और आग लगा दी। आग की लपटों ने भीषण स्वरूप धारण कर लिया और लालजी घर के अंदर ही जिंदा जल गया।

प्रेम प्रकरण की आशंका
इस घटना में पकडे गए धीरू भाई ने मीडिया को बताया कि उनकी पुत्री राजु का लालजी ने मंगलवार को अपहरण कर लिया था। हमने लालजी के घर आ कर हमारी बेटी मांगी थी। बात आगे बढकर यहां तक पहुंच गई।

जाना पड़ा तो लड़ते हुए जाएंगे:पीएम

जाना पड़ा तो लड़ते हुए जाएंगे:पीएम

नई दिल्ली। पहले डीजल और रसोई गैस और एफडीआई पर केन्द्र सरकार ने कड़ा फैसला लेकर ले लिया। शुक्रवार को एफडीआई पर हुई बैठक के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दो टूक कहा कि कड़े फैसले लेने का वक्त आ गया है, जाना पड़ा तो लड़ते हुए जाएंगे। एफडीआई से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उधर, सरकार की प्रमुख सहयोगी पार्टी टीएमसी की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि वह एफडीआई के सरकार के फैसले का विरोध करेगी। बनर्जी ने केंद्र सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। उधर, एनसीपी ने केन्द्र सरकार के इस कदम का समर्थन किया है।

मालूम हो कि शुक्रवार को आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक में मल्टी रिटेल ब्रांड में 51 फीसदी विदेशी निवेश को मंजूरी दी गई। हालांकि सरकार ने राज्य सरकारों पर यह छोड़ दिया है कि वे इस संबंध में मॉडलिटीज को कैसे लागू करते हैं।

मल्टी रिटेल ब्रांड में विदेशी निवेश को लेकर विपक्ष ने भी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरने का फैसला लिया है। एनडीए से जुड़े कई दल और वामपंथी पहले ही इसको लेकर अपना विरोध जता चुके हैं। मालूम हो कि तृणमूल कांग्रेस ने पहले भी मल्टी ब्रांड रिटेल में एफडीआई का विरोध किया था। इसके चलते सरकार को फैसले को टालना पड़ा था।

पुलिस और जेल को सिलेंडर बंद

पुलिस और जेल को सिलेंडर बंद

जयपुर। एलपीजी सिलेंडर सप्लाई करने वाली कंपनियों ने प्रदेश में पुलिस,जेल,आरएसी सहित विभिन्न संस्थाओं में सिलेंडर की सप्लाई बंद कर दी है। इसका मुख्य कारण सरकार की ओर से स्पष्ट गाइड लाइन नहीं मिलना बताया जा रहा है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से गुरूवार को देश में गैस सिलेंडर,डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी की गई है। केंद्र की ओर से फिलहाल सब्सिडी प्राप्त श्रेणियों के संबंध में स्पष्ट आदेश जारी नहीं होने के कारण पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से स्कू ल,कॉलेज,पुलिस,जेल,आरएसी, बीएसएफ,मंदिर और मदरसों में सप्लाई किए जाने वाले घरेलू सिलेंडरों की सप्लाई पर रोक लगा दी गई है।
अटके सैंकड़ों सिलेंडर
तेल कंपनियों के सूत्रों के अनुसार,राजधानी जयपुर में स्कू ल,कॉलेज,पुलिस,जेल,आरएसी,बीएसएफ,मंदिर और मदरसों को प्रतिमाह करीब एक हजार से अधिक सिलेंडर की सप्लाई होती है। फिलहाल इस सप्लाई को आगामी व्यवस्था तक रोक दिया गया है।

हालांकि इस व्यवस्था के बंद होने का तत्काल असर नहीं होगा लेकिन एक-दो दिन में सप्लाई बहाल नहीं हुई तो जेल सहित विभिन्न स्थानों पर भोजन पकाने के लिए ईधन का संकट हो सकता है। आईओसी अधिकारियों के मुताबिक,इस श्रेणी के लिए फिलहाल कोई स्पष्ट सर्कुलर नहीं आने के कारण इनकी सप्लाई रोकी गई है।

राजस्थान एलपीजी डिस्ट्रिब्यूट्र्स फेडरेशन के महासचिव कार्तिकेयन गौड़ ने बताया कि पुलिस मेस और जेल मेस में हर महीने 250 से 300 सिलेंडर सप्लाई किए जाते हैं। इन्हें फिलहाल रोक दिया गया है।

राज्य के खजाने में 432 करोड़ बढ़े

एक तरफ सरकार पेट्रोलियम कंपनियों के घाटे का हवाला देकर डीजल और घरेलू एलपीजी की कीमतें बढ़ा रही है,दूसरी तरफ इस इजाफे से उसके खजाने में कई हजार करोड़ रूपए का राजस्व पहुंचेगा। अकेले राजस्थान में डीजल पर वसूले जाने वाले वैट में इस इजाफे से हर महीने 36 करोड़ रूपए और सालाना 432 करोड़ रूपए की बढ़ोत्तरी होगी।

गौरतलब है राज्य में डीजल की सालाना खपत करीब 500 करोड़ लीटर है,जिसमें 18 फीसदी वैट की दर से सरकार को सालाना 4428 करोड़ रूपए सालाना का राजस्व मिलता है। यूपीए शासन में यह अब तक का सबसे बड़ा इजाफा बताया जा रहा है।

रोड़वेज बसों का किराया बढ़ा

रोड़वेज बसों का किराया बढ़ा

जयपुर। डीजल के दामों में 5 रूपए की बढ़ोत्तरी के बाद राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम(आरएसआरटीसी) ने बसों को किराया बढ़ा दिया है। 2-10 पैसे प्रतिकिलोमीटर की दर से बढ़ा हुआ किराया शनिवार मध्यरात्री से लागू हो जाएगा। हालांकि,वातानुकूलित सुपर लग्जरी व वातानुकूलित सुपर लग्जरी मल्टीएक्सल के किराये में कोई वृद्धि नही की गई है।

रोडवेज की ओर से बढ़ा हुआ किराया साधारण,दु्रतगामी,सेमी डीलक्स,डीलक्स,वातानुकूलित बसों में शनिवार से लागू होगा। गत वर्ष 17 सितम्बर को किराए में वृद्धि की गई थी। निगम के अनुसार 74 करोड रूपए डीजल,65 करोड रूपए डीए,वेतन वृद्धि व अन्य भत्तो,12 करोड़ टायर,7 करोड़ स्पेयर पाट्üस,6 करोड़ क्षतिपूर्ति दावों पर अतिरिक्त भुगतान के बाद भी बढ़े हुए किराए से लगभग 50 प्रतिशत खर्चे की ही पूर्ति की गई है।

इस तरह बढ़ाया किराया

निगम की ओर से यात्री किराया दरों में साधारण में 63 पैसे(वर्तमान में 58 पैसे),द्रुतगामी में 67 पैसे(वर्तमान में 62 पैसे),सेमी डीलक्स में 70 पैसे(वर्तमान:68 पैसे),डीलक्स (राज्य के मार्गो पर ) में 90 पैसे(वर्तमान में 85 पैसे),डीलक्स (अन्तर्राज्यीय मार्गो पर) 110 पैसे(वर्तमान में 105 पैसे), वातानूकुलित(राज्य के मार्गो पर) 130 पैस(वर्तमान में 120 पैसे),वातानूकुलित (अन्तर्राज्यीय मार्गो पर) 150 पैसे(वर्तमान में 140 पैसे),वातानूकुलित सुपर लग्जरी में 160 पैसे(वर्तमान में 160 पैसे) और वातानूकुलित सुपर लग्जरी मल्टीएक्सल में 170 पैसे(वर्तमान में भी 170पैसे) प्रति किलोमीटर की दर से किराया बढ़ाया है।

दिल्ली के सफर पर नहीं बढ़ा भार

दिल्ली-जयपुर मार्ग पर संचालित डिलक्स,स्लीपर,वातानुकूलित,वातानुकूलित सुपर लग्जरी मय टीवी,वातानुकूलित सुपर लग्जरी मल्टीएक्सलके किराये में कोई वृद्धि नही की गई है। वर्तमान में डीलक्स बस का प्रति यात्री किराया 405 रूपए,वातानूकुलित का 505 रूपए,वातानूकुलित सुपर लग्जरी का 685 रूपए तथा वातानूकुलित सुपर लग्जरी मय टी0वी0 735 रूपए,वातानूकुलित सुपर लग्जरी मल्टीएक्सल 785 रूपए पूर्व निर्धारित किराया ही लिया जाएगा।


यह होगा जयपुर से किराया

शहर-वर्तमान किराया-परिवर्तित किराया
आगरा -181-191
मथुरा-171-182
कानपुर-362-372
लखनऊ-414-424
दिल्ली-202-209
अजमेर-105-112
जोधपुर-239-251
बाडमेर-363-391
जैसलमेर-413-445
उदयपुर-286-307
डुंगरपुर-366-393
अहमदाबाद-455-483
सीकर-81-87
बीकानेर-224-241
अनुपगढ-323-348
गंगानगर-316-340
कोटा-168-181
बांरा-215-231
झालावाड-224-241

हिन्दी री हैवाई छोडो भासा मायड़ बोलो रै।

हिन्दी री हैवाई छोडो

विनोद सारस्वत Vinod Saraswat 

भासा मायड़ बोलो रै।
हिन्दी री हैवाई छोडो, भासा मायड़ बोलो रै।
परभासा रै भूतां नै दूधै रौ तेज दिखाद्यो रै।
भासा मायड़ बोलो रै, राजस्थानी बोलो रै।

छाछ लेवण नैं आई आ तो घर री धिराणी बणगी रै।
रोटी-रूजगार खोस्या इण तो दफ्तर्यां में छागी रै।
भासा मायड़ बोलो रै, राजस्थानी बोलो रै।

साठ बरसां सूं छाती पर मूंग दळ रैयी
संस्क्रति रौ करियो कबाड़ो रै।
इण रौ बाळण बाळौ रै, इण रै लांपौ लगाद्यो रै।
भासा मायड़ बोलो रै, राजस्थानी बोलो रै।

पांच परदेसां रै पांण आ तो रास्ट्रभासा बणगी रै।
जबरी पोल मचाई इण तो समझ नाथी रौ बाड़ो रै।
फरजी डिगर्यां ले-ले आया धाड़वीं, नौकर्यां कब्जाई रै।
इण रौ नखरो भांगौ रै, राजस्थानी बोलो रै, भासा मायड़ बोलो रै।

जद बाईस भासावां संविधान सीकारी, रास्ट्रभासा कुणसी रै ?
राजस्थानी री बळी लेय'र आ तो हुयगी राती-माती रै।
इण नैं थोड़ी छांगो रै, इण री कड़तू तोड़ो रै, राजस्थानी बोलो रै।

जागो ! छात्र-छत्रपती, खोल उणींदी आंखड़ल्यां।
देद्यो नाहर सी दकाळ रै, धरती धूतै,
आभौ गरजै, धूजै भारत री सरकार रै।
छांटा-छिड़कां सूं नीं बूझैला आ मान्यता री आग रै।
छात्र-छत्रपती जागो रै, भासा मायड़ बोलो रै।

छात्र-छत़्रपती जागो रै ! ओ लूंठा सेठां जागो रै !
ओ बीकां, जोधां, मेड़तियां, सेखावतियां, सिसोदियां जागो रै।
थै क्यूं लारे रेवौ ? गोदारां मीणा भील-पड़िहारां रै ।
जात-पांत रै टंटै नैं छोडो एकमेक सुर सूं भरो राजस्थानी हुंकारौ रै।
भासा मायड़ बोलो रै।

साठ बरसां सूं उडीक रैया कै भारत रा भाग्यविधाता टूठैला,
पण घोर खेंच सूती सरकार सत लेवण नैं अड़गी रै।
इण री घोर खोलण सारू बजावो राजस्थानी धूंसौ रै।
राजस्थानी बोलो रै, भासा मायड़ बोलो रै।
हिन्दी री हैवाई छोडो, भासा मायड़ बोलो रै।

ब्रिटेन के शाही परिवार की बहू हुई टॉपलेस

ब्रिटेन के शाही परिवार की बहू हुई टॉपलेस
 
पेरिस। फ्रांस की एक मैगजीन ने ब्रिटेन के शाही परिवार की बहू की टॉपलेस तस्वीरें प्रकाशित की है। प्रिंस विलियम की बीवी और डचेज ऑफ कैम्ब्रिज कैट मिडल्टन की टॉपलेस तस्वीरों ने ब्रिटेन में सनसनी फैला दी है। तस्वीरें उस वक्त की है जब कपल पिछले हफ्ते फ्रांस में छुटि्टयां मनाने गया था। क्लोजर मैगजीन ने अपनी वेबसाइट पर रीडर्स से मैगजीन के नए एडिशन को खरीदने के लिए आमंत्रित किया है।

दुनिया नहीं कर सकती इंतजार

मैगजीन का कहना है कि गेस्ट हाउस में डचेज ऑफ कैम्ब्रिज के टॉपलेस फोटो को देखने के लिए दुनिया इंतजार नहीं कर सकती। मैगजीन ने कवर पेज और अंदर के पांच पन्नों पर कैट की टॉपलेस तस्वीरें छापी है। ज्यादातर फोटो में कैट बिकनी पहने हुई नजर आ रही है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले प्रिंस हैरी की न्यूड तस्वीरें जारी हुई थी। इसको लेकर काफी हंगामा मचा था।

मीडिया के अटेंशन से परेशान

प्रिंस विलिमय और कैट फिलहाल मलेशिया के दौरे पर हैं। सूत्रों के मुताबिक टॉपलेस तस्वीरें छपने से कपल काफी दुखी है। सूत्रों का कहना है कि अगर तस्वीरें सही है तो घड़ी की सुईंया 15 साल पहले की तरफ घुम जाएगी जब विलियम की मां डायना की 1997 में कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। डायना की मौत की वजह पेपरेजी के लगातार पीछा करने को बताया गया था।

सूत्रों के मुताबिक शाही परिवार फिलहाल तस्वीरों की सत्यता की जांच कर रहा है। तस्वीरें की जांच के बाद फैसला किया जाएगा कि क्या करना है। कैट मिडल्टन के टॉपलेस तस्वीरों की खबर शुक्रवार को ब्रिटिशन मीडिया ने प्रकाशित की।

बाड़़मेर जिले में सुनहरा परिदृश्य दिखा रही हैं फ्लेगशिप योजनाएँ



बाड़़मेर जिले में सुनहरा परिदृश्य दिखा रही हैं फ्लेगशिप योजनाएँ

आमजन में जगा विश्वास, जरूरतमंद हुए निहाल



- डॉ. दीपक आचार्य

जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी,

बाड़मेर



भारतवर्ष की पश्चिमी सीमा पर विषम भौगोलिक संरचनाओं और कठिन हालातों के साथ ही रेगिस्तानी भूभाग की वजह से मशहूर रहा राजस्थान प्रदेश का बाड़मेर जिला तीव्र विकास की बदौलत अब पिछड़ेपन से मुक्ति पाने की डगर पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

हाल के वर्षो में सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं व सामुदायिक उत्थान कार्यक्रमों के व्यापक सूत्रपात ने जिले का परंपरागत दृश्य बदल दिया है। अनथक प्रयासों व दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ बहुआयामी विकास में सशक्त भागीदारी अब नवनिर्माण का संगीत सुनाने लगी है।

इसी के साथ ही आम जन की सरकार ने पूरे जिले में फ्लेगशिप योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करने हुए लोकोत्थान की धाराओं को तीव्रतर किया है जिससे जन कल्याण की कई भगीरथियाँ बहने लगी हैं और इन योजनाओं का लाभ पाकर जरूरतमंद लोग निहाल होने लगे हैं। बाड़मेर जिला प्रशासन द्वारा फ्लेगशिप में शामिल तमाम योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है।

हर जरूरतमन्द के लिए खाद्यान्न का प्रबन्ध

बाड़मेर जिले में मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा योजना में 2 रुपये प्रति किलो की दर से विभिन्न श्रेणियों के परिवारों को खाद्यान्न से लाभान्वित किया जा रहा है।

इनमें प्रतिमाह 1 लाख 13 हजार 819 बीपीएल परिवारों तथा 30 हजार 198 स्टेट बीपीएल परिवारों को प्रतिमाह 25 किलो खाद्यान्न से लाभान्वित किया जा रहा है। इसी प्रकार अन्त्योदय अन्न योजना में 30 हजार 500 परिवारों को प्रतिमाह 35 किलोग्राम खाद्यान्न का लाभ मिल रहा है।

सेहत सँवारने निःशुल्क मिल रही दवाइयां

इस योजना में सरकारी अस्पताल आने वाले सभी श्रेणियों के मरीजों को निःशुल्क दवाईयाँ उपलब्ध हो रही हैं। बाड़मेर जिले में इस योजना से रोजाना औसतन 33 हजार मरीज लाभान्वित हो रहे हैं। जिले के सभी 97 दवा वितरण केन्द्रों पर अब तक 10.53 लाख से अधिक मरीजों को मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना से लाभान्वित किया गया है। इस योजना की शुरूआत के बाद से सरकारी अस्पतालों में रोजाना आने वाले मरीजों की संख्या में औसतन 15 फीसदी बढ़ोतरी आंकी गई है।

माँ एवं शिशु सुरक्षा में अव्वल

बाड़मेर जिले ‘माँ’ राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा योजना में अब तक 26 हजार 195प्रसूताओं और 978 नवजात शिशुओं को लाभान्वित किया जा चुका है।

राज ने दी सुकून की छत

बाड़मेर जिले में मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना में उल्लेखनीय प्रगति हासिल की गई है। जिले में वर्ष 2011-12 में आवास निर्माण के 18033 के लक्ष्यों के अनुरूप सभी की स्वीकृतियां जारी की जाकर अब तक 16 हजार 315 बीपीएल आवासों का निर्माण पूर्ण हो चुका है।

लोकसेवाओं ने पाया पारदर्शी स्वरूप

राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम के अंतर्गत ऑन लाईन सिस्टम के जरिये कुल प्राप्त 80 हजार 765 में से 80 हजार 206 आवेदन पत्रों का निस्तारण किया जाकर99.31 प्रतिशत उपलब्धि पायी गई।

साकार होगा अपने घर का सपना

बाड़मेर जिले में इस योजना के अन्तर्गत नगर परिषद् से खसरा नम्बर 1431 की 50 बीघा भूमि आवंटित की गई है जिसमें अनुमानित 750 आवास बनेंगे। इसी प्रकार मुख्यमंत्री शहरी बीपीएल परिवारों के निःशुल्क आवास उपलब्ध कराने के लिए बाड़मेर जिले में आवासहीन शहरी बीपीएल परिवारों की सर्वे के मुताबिक पात्र परिवारों को लाभान्वित करने की प्रक्रिया जारी है।

लोक राहत के भरपूर प्रयास

आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण की दिशा में सुनवाई के अधिकार अधिनियम में सभी सम्बधितों का आमुखीकरण हो चुका है।

किसानों को मिला संबल

इसी प्रकार काश्तकारों द्वारा लिये गए ऋण का समय पर चुकारा कर दिए जाने पर कोई ब्याज नहीं लिए जाने की योजना के तहत बड़ी संख्या में किसानों ने इस सुविधा का लाभ पाया है। खरीफ सीजन में बाड़मेर जिले के डेढ़ लाख किसानों को 436 करोड रुपए का ऋण वितरण हो चुका है जो राज्यभर में सर्वाधिक है।

बाड़मेर जिले में बीपीएल जीवनरक्षा कोष में बीपील परिवारों के अब तक 103 लाख की धनराशि व्यय कर लाभान्वित किया जा चुका है। इसी प्रकार पशुधन निःशुल्क योजना में 20 हजार से अधिक पशुओं को लाभान्वित किया जा चुका है।

समन्वित भागीदारी का परिणाम

बाड़मेर जिला कलक्टर डा. वीणा प्रधान का मानना है कि सरकारी मशीनरी की समर्पित कर्मशीलता, जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों की आत्मीय भागीदारी तथा जन-जन में सरकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार का ही परिणाम है कि फ्लेगशिप योजनाएं हो या अन्य योजनाएँ व कार्यक्रम, इन सबमें बाड़मेर अपनी अग्रणी पहचान बनाए रखे हुए है।

बाड़मेर विधायक करेगे आज कई कार्यक्रमों में शिरकत

बाड़मेर विधायक करेगे आज कई कार्यक्रमों में शिरकत

बाड़मेर 14 सितम्बर। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन शनिवार को बाड़मेर विधानसभा क्षैत्र े विभिन्न गांवो का दौरा कर समस्याएं सुनेगे। जैन शनिवार को प्रातः मारूडी ग्राम पंचायत े गोरधनपुरा विद्यालय की खेलकुद प्रतियोगिता े समापन समारोह में शिरकत करेगे। यहां से वे आदर्श उण्डखा मे चल रही खोलकुद प्रतियोगिता े समारोह में भाग लेगे। समारोह े बाद वो उण्डखा े ग्रामीणो से रूबरू होकर जन समस्याएं सुनेगे। इसे बाद महाबार पंचायत की राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिदाणियों की ढाणी में चल रहे खोलकुद प्रतियोगिताओं े समापन समारोह में भाग लेकर पुरस्कार वितरित करेगे। कार्यक्रम े अनुसार यहा से वो उत्तरलाई े नागणेच्चियां माता े मन्दिर में आयोजित समारोह में भाग लेगे।

हिंदी की बिंदी हें राजस्थानी भाषा




हिंदी के विकास में राजस्थानी भाषा का योगदान विषय पर गोष्ठी का आयोजन


हिंदी की बिंदी हें राजस्थानी भाषा


बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति और जयनारायण व्यास महिला शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में हिंदी दिवस पर हिंदी के विकास में राजस्थानी भाषा का योगदान विषय पर गोष्ठी का आयोजन प्रेमजीत धोबी अधीक्षण अभियंता विद्युत् विभाग के मुख्य आतिथ्य ,डॉ हुक्माराम सुथार व्याख्याता की अध्यक्षता और थानाधिकारी विद्युत् विभाग सतर्कता भगाराम ,इन्दर प्रकाश पुरोहित ,दीप सिंह रणधा ,तथा छात्रा संघ अध्यक्ष रघुवीर सिंह तामलोर के विशिष्ठ आतिथ्य में महाविद्यालय प्रांगन में किया गया ,मुख्य वक्ता प्रेमजीत धोबी ने कहा की विश्व की सबसे संराध भाषा हिंदी हें ,हिंदी के विकास में राजस्थानी का विशेष योगदान हें ,प्राचीन ग्रंथो में राजस्थानी भाषा का प्रमाणिक उलेख मिलाता हें ,उन्होंने कहा की हिंदी साहित्य में से राजस्थानी साहित्य मीरा बाई ,चंदर बरदाई आदी को निकाल दे तो क्या रह जाता हें ,उन्होंने कहा की हिंदी हमारी राज भाषा हें तो राजस्थानी हमारी मायड़ भाषा हें जिसे उचित सामान संवेधानिक मान्यता देकर दिलाया जाएगा ,उन्होंने कहा की जिस प्रकार स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में भारतीय संस्कृति का बखान हिंदी में किया था उसी में राजस्थानी संस्कृति का समावेश था ,इस अवसर पर डॉ हुक्माराम सुथार ने कहा की हिंदी को राष्ट्र भाषा का संवेधानिक दर्जा हासिल नहीं हें हिंदी विश्व स्तर की भाषा बन चुकी हें ऐसे में हिंदी को राष्ट्रीय भाषा के रूप में अब अपना लेना चाहिए उन्होंने कहा की हिंदी के ख्यातनाम कवी नामवर सिंह ने कहाथा की हिंदी की जननी राजस्थानी भाषा हें ऐसे में माँ का दुत्कार और बेटी का सम्मान भारतीय परंपरा को नहीं दर्शाता ,उन्होंने कहा की राजस्थानी भाषा को मान्यता देकर ही हिंदी का मान बढ़ाया जा सकता हें .इस अवसर पर थाना अधिकारी भगाराम ने कहा की हिंदी के मान सामान के साथ राजस्थानी भाषा के भारतीय साहित्य में योगदान को भुलाया नहीं जा सकता ,दीप सिंह रणधा ने कहा की हिंदी की माँ राजस्थानी हें ,माँ घर पर हो और बेटी का सम्मान हो यह किसी भी पुत्र पुत्री को गवारा नहीं ,हिंदी के मान सम्मान में राजस्थानी को मान्यता देने से बढ़ोतरी होगी ,हम राज भाषा हिंदी का सम्मान करते हें हिंदी हमारा राष्ट्रीय गिरव हें तो राजस्थानी हमारी मायद भाषा हें ,इन्दर प्रकाश पुरोहित ने कहा की राजस्थानी का इतिहास और भारतीय संस्कृति और साहित्य में अहम् योगदान हें जिसे भुलाया नहीं जा सकता ,उन्होंने कहा की हिंदी के माथे की बिंदी राजस्थानी हें इस अवसर पर चन्दन सिंह भाटी ने कहा की हिंदी हमारी राष्ट्रिय भाषा हें जिसका सामान हम करते हें मगर राजस्थानी की अनदेखी को अब बर्दास्त नहीं किया जाएगा ,राजस्थानी भाषा को मायद भाषा के रूप में संवेधानिक दर्जा देना ही होगा रघुवीर सिंह तामलोर ने कहा की विदेशो में हिंदी सप्ताह पन्द्र दिन का मनाया जा रहा हें जिसमे सात दिन के आयोजन हिंदी और सात दिन राजस्थानी भाषा में आयोजन किये जा रहे हें मगर अपनी ही धरा पर राजस्थानी बेगानी हें ,उन्होंने कहा की महाविद्यालय में मनाये जाने वाले हिंदी सप्ताह के समस्त आयोजन राजस्थानी भाषा के विषयो पर ही आधारित हें ,इस अवसर पर महाविद्यालर प्राचार्य श्याम दास ने कहा की राजस्थानी और हिंदी भाषा का मिलन अनोखा हें ,इस अवसर पर महाविद्यालय की अमीना ने,नेहा ,राधा ने कविता पाठ ,संगीता चौधरी ,रीना कोठारी ने भाषण प्रगति और चंचल ने कविता पाठ किया ,इस अवसर पर अनिल सुखानी ,हितेश आचार्य ,विजय कुमार ,रमेश सिंह इन्दा ,अशोक सारला ,आवड सिंह सोढ़ा, ,चेतन सिंह ,मदन नाथ गोस्वामी सहित कर पदाधिकारी उपस्थित थे ,कार्यक्रम का सञ्चालन ज्योति खत्री और रीना कोठारी ने किया

दिनेश मांजू हत्याकाण्ड में वांछित अभियुक्त छैलसिंह गिरफ्तार

दिनेश मांजू हत्याकाण्ड में वांछित अभियुक्त छैलसिंह गिरफ्तार

बाड़मेर बहुचर्चित दिनेश मांजू   हत्याकांड के फरार  वांछित आरोपी छैल सिंह को बाड़मेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया .अधीक्षक राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर के निर्देशानुसार प्रकरण संख्या 04/01.01.2011 धारा 147, 149, 323, 307, 302, 365, 201, 120बी भादसं पुलिस थाना सदर बाड़मेर में दिनेश मांजू हत्याकाण्ड में वांछित चल रहे मुलजिमानों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के नेतृत्व में गठित प्रथम टीम मे श्री लूणसिह उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सदर बाडमेर मय कानि पूनमचन्द 210, कानि ईश्वरसिह 390, ड्रा कानि सूरजाराम 42 व दूसरी टीम मे श्री निरजंन प्रताप सिह उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना समदडी जिला बाडमेर मय कानि. करणसिह, कानि. नरपसिह, कानि. तनसिह ,कानि. जावंताराम को शामिल किया जाकर दस्तयाबी हेतु निर्देश दिये गये। जिनके द्वारा गहन जानकारी करते हुए इनकी तलाश बालोतरा व जोधपुर में की गई। दिनांक 13.09.12 को श्री लूणसिह उ.नि. थानाधिकारी थाना सदर बाडमेर को बमुकाम जोधपुर मे विश्वसनीय ईतला मिली कि प्रकरण में वांछित मुलजिम छैलसिह पुत्र गंगासिह राजपूत निवासी इन्द्रोका पुलिस थाना सूरसागर जिला जोधपुर एक निजी ट्रेवल्स की लग्जरी बस से बिलाडा से जयपुर जा रहा है, जिस पर पुलिस थाना रायपुर जिला पाली को नाकाबन्दी व दस्तयाबी बाबत सूचित किया गया। जिस पर पुलिस थाना रायपुर से श्री शंकरसिह सहायक उप निरीक्षक मय जाब्ता द्वारा नाकाबन्दी कर बर से थोडा पहले बिराटीया खूर्द के पास दौराने नाकाबन्दी प्राईवेट साधन को रोककर मुलजिम छैलसिह को दस्तयाब कर अवगत करवाया जिसपर श्री लूणसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर बाडमेर मय श्री निरंजन प्रताप सिह थानाधिकारी पुलिस थाना समदडी जिला बाडमेर मय पुलिस जाब्ता के पुलिस चौकी बर पहुंचने पर दस्तयाब शुदा मुलजिम छैलसिह पुत्र गंगासिह राजपूत निवासी इन्द्रोका पुलिस थाना सूरसागर जिला जोधपुर को श्री लूणसिंह उ.नि. मय जाब्ता को सुपुर्द किया गया जिसे थाना सदर बाडमेर लाकर पूछताछ की तो मुलजिम छैलसिह ने दिनांक 31.12.2010 को रात्री मे नववर्ष की पार्टी के बाद अपने साथियो के साथ मिलकर दिनेश मांजू का होटल न्यू कलिगा पैलेस शिवकर रोड के आगे से अपहरण कर हत्या कर मोहन गौशाला दांता के आगे डाल देना जूर्म कबूल करने पर बाद अनुसंधान के मुलजिम छैलसिंह को गिरफ्तार किया गया। मुलजिम छैलसिंह की गिरफ्तारी पर श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जोधपुर द्वारा 4000/रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया था। इस प्रकार जिला पुलिस द्वारा लम्बे समय से बहुचर्चित दिनेश मांजू गैंगवार हत्या के प्रकरण में वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

अब इंजीनियरिंग मंे बेटियांे की उंची उड़ान






नवनिर्माण की नई इबारत की तैयारी

-अब इंजीनियरिंग मंे बेटियांे की उंची उड़ान

बाड़मेर। एक जमाना हुआ करता था जब राजस्थान के दूसरे इलाकांे की तरह रेतीले थार मंे बेटियांे कोचुल्हे चौके की जद तक ही सीमित रखा जाता था। लेकिन बदले वक्त और बदली बयार मंे थार की बेटियांेने अपने कदम घर की चौखट से बढाकर हर उस क्षेत्र मंे रख दिए है जिससे बरसांे से पुरूषांे के दबदबे काकहा जाता रहा है। चाहे वह प्रशासनिक सेवा हो, राजनीति हो या फिर शनिवार 15 सितंबर को मुल्क पूरा जिसदिवस को मनाने जा रहा है वह इंजीनीयरिंग का कार्य क्षेत्र हो। बेटियों ने देरी से ही सही इस क्षेत्र में अपनेकदम रख कर यह साबित कर दिया है कि वह भी किसी से कम नहीं है।

अपनी पढ़ाई की शुरूआत से ही गणित में महारथ हासिल कर अपने सहपाठियों में सबसे ज्यादा चुनौती पूर्णकैरियर को चुनने वाली स्नेहा राजपुरोहित आज राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड 132 केवीमें कनिष्ट अभियंता पद पर कार्यरत है। इंजीनियर स्नेहा जहां अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के पीछे अपनेपरिवार वालों की प्रेरणा को आधार मानती है वहीं बाड़मेर को विद्युत संपन्न देखने का इनका सपना है औरइस सपने में वह इंजीनियर बनकर सहभागी बन पाई है उन्हें इस बात की खुशी है।

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के राजस्व वितरण शाखा में कार्यरत इंजीनियर आरती परिहार का माननाहै कि बालक-बालिका एक समान की बात को अगर कोई परिजन हर वक्त अपने जेहन में रखे तो बेटियां यहसाबित कर सकती है वह किसी से कम नहीं है। अपने विभाग के कार्य में हर वक्त अपना सर्वश्रेष्ठ देने कामानस रखने वाली आरती आने वाले कल को बेटियों का वक्त बताती है।

जोधपुर डिस्कॉम में कनिष्ट अभियंता पद पर कार्यरत तृप्ति शर्मा अपने पिता के सपने को साकार करने केलिए इंजीनियरिंग के पैसे में आई और आज वह अपनी बहनों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। तृप्ति बताती है किअगर कोई बेटी किसी क्षेत्र को अपना कर्म क्षेत्र बनाना चाहे तो बस सच्चे मन से की गई मेहनत और परिजनोंका दिया गया हौंसला यकिनन उसे सफल बना देता है।

वहीं जोधपुर डिस्कॉम में ही कार्यरत इंजीनियर प्रगति इस बात को स्वीकारती है कि बीता हुआ वक्त बेटियोंपर पाबंदियों का वक्त था, लेकिन आज का समय आजादी का एहसास करवाने वाला है। बेटियों ने जहां हर क्षेत्रमें अपना लोहा मनवाया है वहीं बरसों तक अछुता रहा इंजीनियरिंग का क्षेत्र भी अब बेटियों की सफलता कीकहानी कहता है। प्रगति बताती है कि आज का युग मेहनत का युग है और मेहनत करने वाला हर कोईसफल हो सकता है।

बरसों पहले इंजीनियर डे के आधार मोक्षगुंडम विश्वेश्वरइया ने जिस सपने को देखा था वह सपना आज इन बेटियों के होसले को देखकर यकीन सार्थक होता नजर आ रहा है। इन बेटियांे के आज के काम की बानगीदेखकर मन ही मन इस बात का अहसास होता है कि आने वाला कल इनका ही होगा।