शनिवार, 15 सितंबर 2012

टांके में डूबने से दंपती की मौत पत्नी को बचाने गया पति भी डूबा

टांके में डूबने से दंपती की मौत पत्नी को बचाने गया पति भी डूबा

जैसलमेर जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर चौधरिया गांव में टांके में डूबने से दंपत्ति की मौत हो गई।  पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने बताया गांव में बने सार्वजनिक टांके पर जमना पत्नी रूगाराम शुक्रवार सुबह पानी भरने के लिए गई थी। पानी भरते समय उसका पांव फिसल गया और वह टांके में गिर गई। उसकी आवाज सुनकर उसका पति रूगाराम उसे बचाने के लिए टांके पर पहुंचा और पानी में डूब रही पत्नी को बचाने के लिए टांके में कूद गया। टांका पानी से लबालब होने के कारण दोनों की डूबने से मौत हो गई। रूगाराम के पिता धनाराम ने बताया कि रूगाराम के छह छोटे छोटे बच्चे हैं। ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकाला और जवाहिर अस्पताल लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत


रामगढ़ कस्बे के निकटवर्ती एकलपार सरहद में एक युवक की संदिग्ध अवस्था मौत हो गई।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उगा राम पुत्र बूटाराम निवासी चाहडू जिला जैसलमेर ने लिखित रिर्पोट दर्ज कर बताया कि मेरे पुत्र डामरा राम उम्र 28 वर्ष की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो गई। युवक की मृत्यु चार-पांच दिन पूर्व होना बताया जा रहा है। युवक की शादी पदमाराम पुत्र हरदास राम निवासी एकल पार के यहां हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें