टांके में डूबने से दंपती की मौत पत्नी को बचाने गया पति भी डूबा जैसलमेर जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर चौधरिया गांव में टांके में डूबने से दंपत्ति की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने बताया गांव में बने सार्वजनिक टांके पर जमना पत्नी रूगाराम शुक्रवार सुबह पानी भरने के लिए गई थी। पानी भरते समय उसका पांव फिसल गया और वह टांके में गिर गई। उसकी आवाज सुनकर उसका पति रूगाराम उसे बचाने के लिए टांके पर पहुंचा और पानी में डूब रही पत्नी को बचाने के लिए टांके में कूद गया। टांका पानी से लबालब होने के कारण दोनों की डूबने से मौत हो गई। रूगाराम के पिता धनाराम ने बताया कि रूगाराम के छह छोटे छोटे बच्चे हैं। ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकाला और जवाहिर अस्पताल लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
|
शनिवार, 15 सितंबर 2012
टांके में डूबने से दंपती की मौत पत्नी को बचाने गया पति भी डूबा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें