शुक्रवार, 14 सितंबर 2012

दिनेश मांजू हत्याकाण्ड में वांछित अभियुक्त छैलसिंह गिरफ्तार

दिनेश मांजू हत्याकाण्ड में वांछित अभियुक्त छैलसिंह गिरफ्तार

बाड़मेर बहुचर्चित दिनेश मांजू   हत्याकांड के फरार  वांछित आरोपी छैल सिंह को बाड़मेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया .अधीक्षक राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर के निर्देशानुसार प्रकरण संख्या 04/01.01.2011 धारा 147, 149, 323, 307, 302, 365, 201, 120बी भादसं पुलिस थाना सदर बाड़मेर में दिनेश मांजू हत्याकाण्ड में वांछित चल रहे मुलजिमानों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के नेतृत्व में गठित प्रथम टीम मे श्री लूणसिह उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सदर बाडमेर मय कानि पूनमचन्द 210, कानि ईश्वरसिह 390, ड्रा कानि सूरजाराम 42 व दूसरी टीम मे श्री निरजंन प्रताप सिह उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना समदडी जिला बाडमेर मय कानि. करणसिह, कानि. नरपसिह, कानि. तनसिह ,कानि. जावंताराम को शामिल किया जाकर दस्तयाबी हेतु निर्देश दिये गये। जिनके द्वारा गहन जानकारी करते हुए इनकी तलाश बालोतरा व जोधपुर में की गई। दिनांक 13.09.12 को श्री लूणसिह उ.नि. थानाधिकारी थाना सदर बाडमेर को बमुकाम जोधपुर मे विश्वसनीय ईतला मिली कि प्रकरण में वांछित मुलजिम छैलसिह पुत्र गंगासिह राजपूत निवासी इन्द्रोका पुलिस थाना सूरसागर जिला जोधपुर एक निजी ट्रेवल्स की लग्जरी बस से बिलाडा से जयपुर जा रहा है, जिस पर पुलिस थाना रायपुर जिला पाली को नाकाबन्दी व दस्तयाबी बाबत सूचित किया गया। जिस पर पुलिस थाना रायपुर से श्री शंकरसिह सहायक उप निरीक्षक मय जाब्ता द्वारा नाकाबन्दी कर बर से थोडा पहले बिराटीया खूर्द के पास दौराने नाकाबन्दी प्राईवेट साधन को रोककर मुलजिम छैलसिह को दस्तयाब कर अवगत करवाया जिसपर श्री लूणसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर बाडमेर मय श्री निरंजन प्रताप सिह थानाधिकारी पुलिस थाना समदडी जिला बाडमेर मय पुलिस जाब्ता के पुलिस चौकी बर पहुंचने पर दस्तयाब शुदा मुलजिम छैलसिह पुत्र गंगासिह राजपूत निवासी इन्द्रोका पुलिस थाना सूरसागर जिला जोधपुर को श्री लूणसिंह उ.नि. मय जाब्ता को सुपुर्द किया गया जिसे थाना सदर बाडमेर लाकर पूछताछ की तो मुलजिम छैलसिह ने दिनांक 31.12.2010 को रात्री मे नववर्ष की पार्टी के बाद अपने साथियो के साथ मिलकर दिनेश मांजू का होटल न्यू कलिगा पैलेस शिवकर रोड के आगे से अपहरण कर हत्या कर मोहन गौशाला दांता के आगे डाल देना जूर्म कबूल करने पर बाद अनुसंधान के मुलजिम छैलसिंह को गिरफ्तार किया गया। मुलजिम छैलसिंह की गिरफ्तारी पर श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जोधपुर द्वारा 4000/रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया था। इस प्रकार जिला पुलिस द्वारा लम्बे समय से बहुचर्चित दिनेश मांजू गैंगवार हत्या के प्रकरण में वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें