ट्रक-बोलेरो भिड़ंत में तीन की मौत
पचपदराबालोतरा-बाड़मेर मार्ग पर भीमरलाई सरहद में गुरुवार रात एक बोलेरो व ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पचपदरा पुलिस ने तीनों शवों को बायतु मोर्चरी में रखवाया तथा ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया। शुक्रवार सवेरे पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया। थानांतर्गत पेश रिपोर्ट में सांगाराम पुत्र मेगाराम राव निवासी सोमेश्वरा ने बताया कि गुरुवार रात्रि करीब 10.30 बजे वह अपनी बोलेरो लेकर बालोतरा से बायतु जा रहा था। भीमरलाई सरहद में पहुंचने पर बोलेरो को सामने से आ रहे ट्रक ने तेजगति व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। दुर्घटना में नरपतसिंह(25) पुत्र खेतसिंह जाट निवासी बायतु, राजू राम(22)पुत्र आईदान राम जाट निवासी बायतु व रमेश(24) जाट निवासी बायतु भोपजी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पचपदरा पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने मौके से ट्रक चालक जोगाराम पुत्र हिम्मताराम जाट निवासी होडू सिणधरी को गिरफ्तार कर ट्रक कब्जे में लिया। वहीं तीनों शवों को निजी वाहनों की मदद से बायतु मोर्चरी में रखवाया। जहां शुक्रवार को तीनों शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पचपदराबालोतरा-बाड़मेर मार्ग पर भीमरलाई सरहद में गुरुवार रात एक बोलेरो व ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पचपदरा पुलिस ने तीनों शवों को बायतु मोर्चरी में रखवाया तथा ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया। शुक्रवार सवेरे पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया। थानांतर्गत पेश रिपोर्ट में सांगाराम पुत्र मेगाराम राव निवासी सोमेश्वरा ने बताया कि गुरुवार रात्रि करीब 10.30 बजे वह अपनी बोलेरो लेकर बालोतरा से बायतु जा रहा था। भीमरलाई सरहद में पहुंचने पर बोलेरो को सामने से आ रहे ट्रक ने तेजगति व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। दुर्घटना में नरपतसिंह(25) पुत्र खेतसिंह जाट निवासी बायतु, राजू राम(22)पुत्र आईदान राम जाट निवासी बायतु व रमेश(24) जाट निवासी बायतु भोपजी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पचपदरा पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने मौके से ट्रक चालक जोगाराम पुत्र हिम्मताराम जाट निवासी होडू सिणधरी को गिरफ्तार कर ट्रक कब्जे में लिया। वहीं तीनों शवों को निजी वाहनों की मदद से बायतु मोर्चरी में रखवाया। जहां शुक्रवार को तीनों शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें