शनिवार, 11 अगस्त 2012

अवेध शराब सहित चार मुलजिम गिरफ्तार

अवेध शराब सहित चार मुलजिम गिरफ्तार

बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में अवेध शराब की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री हमीरसिंह उप निरीक्षक पुलिस थाना सदर मय पुलिस पार्टी द्वारा विष्णु कॉलोनी में स्थित कासबसिंह पुत्र रूगसिंह राणा राजपूत के रहवासी प्लाट पर दबिश देकर प्लाट में छुपाकर रखी गई अवेध व बिना लाईसेन्स की हरियाणा निर्मित 24 बोतल व 132 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।इसी तरह जगदीश प्रसाद उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद आंकली फांटा पर मुलजिम केलाशदान पुत्र शम्भूदान चारण नि. आकड़ली के कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 48 पव्वे सादा देशी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। शंकरलाल स.उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस पार्टी द्वारा कैलाश इन्टरनेशनल होटल के पास मुलजिम गजेन्द्र पुत्र कलाराम जाट नि. लखारा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 20 पव्वे अंग्रेजी शराब तथा खरथाराम पेंट्रोल पम्प के पास से मुलजिम हरीश पुत्र खेमाराम जाट नि. शास्त्रीनगर बाडमेर को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 12 बोतल बीयर बरामद कर दोनो मुलजिमानों के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किये गये।

अवैध डोडा पोस्त सहित एक गिरफ्तार 165 किलो डोडा पोस्त बरामद

अवैध डोडा पोस्त सहित एक गिरफ्तार 165 किलो डोडा पोस्त बरामद
बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में अवेध मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री मनीषदेव उप निरीक्षक पुलिस थाना बायतू मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर हुड़ो की ढाणी , कोसरीया स्थित चेतनराम पुत्र भीखाराम जाट नि. हुड़ो की ़ाणी, कोसरीया की रहवासी ढाणी में दबिश देक ढाणी र में छुपाकर रखा गया अवेध व बिना लाईसेन्स का 165 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर मुलजिम चेतनराम को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध ढाणी में मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बायतू पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

जैसलमेर हेरोईन तस्कारो का एक ओर साथी पियारू खॉ गिरफ्तार

जैसलमेर हेरोईन तस्कारो का एक ओर साथी पियारू खॉ गिरफ्तार
जैसलमेर जैसलमेर पुलिस और ऐ टी एस के संयुक्त अभियान में गत दिनों जैसलमेर में पकड़ी गई हेरोइन के एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया हें .पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने बताया की पुलिस एवं एटीएस टीम की संयुक्त टीम द्वारा जैसलमेर में एक होटल पर दबीस देकर 8 किलो हेरोईन एवं नकदी बरामद कर 04 को गिरफतार किया जाकर पुलिस थाना जैसलमेर में एनडी एण्ड पीएस एक्ट के मुकदमा दर्ज कर मुकदमे में अनुसंधान किया गया। जिस पर मादक पदार्थ तस्करी में पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों से पुछताछ के दौराने सामने आये तथ्यों के आधार पर उनके साथ लिप्त अपराधी प्यारिया उर्फ पियारू खां पुत्र श्री साथल खां जाति मुसलमान उम्र 45 साल नि0 मांधल पु.था. शाहग जिला जैसलमेर का नाम भी उजागर हुआ जिसको थानाधिकारी पुलिस थाना रामग़ व ए.टी.एस. टीम द्वारा उसकी शकुनत से दस्तयाब कर लाये जिसे दिनांक 10.08.12 वक्त 02.05 पीएम पर बंशीलाल पुलिस अधीक्षक जैसलमेर द्वारा बाद अनुसंधान के पुलिस थाना जैस्लमेर में गिरफ्तार किया जाकर अग्रीम अनुसंधान जारी हैं।

शुक्रवार, 10 अगस्त 2012

फोटोज में दर्शन कीजिए, जयपुर के अराध्य गोविंददेवजी के



कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर गोविंददेवजी में रहेंगे सुरक्षा के कड़े इंतजाम
फोटोज में दर्शन कीजिए, जयपुर के अराध्य गोविंददेवजी के  तस्वीरों में करें, जयपुर के आराध्य गोविंददेवजी के दर्शन  तस्वीरों में करें, जयपुर के आराध्य गोविंददेवजी के दर्शनतस्वीरों में करें, जयपुर के आराध्य गोविंददेवजी के दर्शन तस्वीरों में करें, जयपुर के आराध्य गोविंददेवजी के दर्शनतस्वीरों में करें, जयपुर के आराध्य गोविंददेवजी के दर्शन


जयपुर। कृष्ण जन्माष्टमी पर जयपुर के अराध्य देव गोविंददेव जी की तस्वीरें।

गोविंददेवजी मंदिर में भगवान राधा-गोविंद पीतांबरी सिल्क के कपड़े की आरी-तारी के वर्क की विशेष पोशाक में नजर आएंगे। भगवान चांदी का रत्नजडि़त मुकुट धारण करेंगे। प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि भक्त इस झांकी के दर्शन शृंगार से संध्या तक कर सकेंगे। पर्व को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।

10 को झांकियां: मंगला आरती - सुबह 4.00 से 4.30 बजे, धूप आरती - सुबह 7.30 से 9.30 बजे, शृंगार आरती - सुबह 10 से 11.30 बजे,राजभोग आरती - दोपहर 12 से 1.30 बजे, ग्वाल आरती - शाम 4 से 6.30 बजे, संध्या आरती - शाम 7 से 8.30 बजे, शयन आरती-
रात्रि 9.15 से 10.30 बजे होगी।
तिथि पूजा अद्र्धरात्रि में: 11 अगस्त की मंगला आरती 10 अगस्त को रात्रि 11 बजे से 11.15 बजे तक रहेगी। तिथि पूजा व अभिषेक 12 बजे होगा।


यूं रहेगा प्रवेश: आराध्यदेव के दर्शनों के प्रवेश के लिए दो कतारें रहेंगी। इनमें एक कतार में पास धारक और दूसरी कतार में आमजन होंगे। मंदिर परिसर में पहुंचने पर आमजन की दो कतारें हो जाएंगी। आमजन का निकास सत्संग भवन होकर कुएं वाले गेट से निकास रहेगा, तो पासधारक का निकास पश्चिमी चैनल गेट से होगा।

राजस्थानी फिल्म थोर का मुहूर्त, गजल गायक हुसैन बंधु का गीत होगा फिल्म में


राजस्थानी फिल्म थोर का मुहूर्त, गजल गायक हुसैन बंधु का गीत होगा फिल्म में

जयपुर। राजस्थानी फिल्म भंवरी के बाद अब निर्देशक लखविन्दर सिंह अब थोर फिल्म बनाएंगे। शुक्रवार को दोपहर 12 बजे पिंकसिटी प्रेस क्लब के सभागार में इस फिल्म का मुहूर्त किया गया। इस अवसर पर शहर की फेमस गजल गायक जोड़ी उस्ताद अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन ने फिल्म के पोस्टर से पर्दा हटाया। ए एंड ए फिल्म प्रॉडक्शंस के बैनर तले बन रही फिल्म के निर्माता और लेखक राहुल सूद है। पटकथा कन्नन अय्यर, संवाद शिवराज गुर्जर और सिनेमेटोग्राफर एस. जहांगीर है।
निर्देशक लखविन्दर ने कहा कि पारिवारिक और सामजिक संदेश देने वाली फिल्म की शूटिंग राजस्थान और मुंबई में होगी। सभी कलाकार राजस्थान के होंगे। अगले महीने शूटिंग कर साल के अंत से रिलीज कर देंगे। इसमें एक गीत हुसैन बंधुओं का भी होगा।
गेस्ट के रूप में आए फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर नंदू झालानी ने राजस्थानी फिल्मों के मिलने वाले अनुदान के बारे में कहा कि मैं अब कमेटी का सदस्य बना हूं। कोशिश करूंगा कि अनुदान की प्रक्रिया सरल और स्पष्ट हो। अनुदान की राशि को 5 लाख से बढ़ाया जाए।

पाक के हिंदुओं को भारत आने की अनुमति मिली

Pak Hindus allowed to cross Wagah border 

लाहौर। पाकिस्तान में आव्रजन अधिकारियों ने शुक्रवार को 250 हिंदुओं को वाघा बार्डर पर कई घंटे तक हिरासत में रखने के बाद आखिरकार भारत जाने की अनुमति दे दी। बुधवार को आई खबरों में कहा गया था कि जबरन धर्म परिवर्तन, अपहरण व अन्य आपराधिक घटनाओं के कारण कई हिंदू परिवार भारत में बसने की योजना बना रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, आव्रजन अधिकारियों को गृह मंत्रालय से निर्देश मिले थे कि किसी भी हिंदू को भारत न जाने दिया जाए भले ही वह तीर्थ यात्रा पर जा रहा हो। शुक्रवार को 250 हिंदू सुबह आठ बजे वाघा बार्डर पहुंच गए थे, लेकिन दोपहर तक उन्हें सीमा पार करने की इजाजत नहीं दी गई। कराची के सिर्फ दो परिवारों जिनके पास अनापत्ति प्रमाणपत्र था, उन्हें ही भारत आने की इजाजत दी गई। करीब सात घंटे तक हिरासत में रहने के बाद हिंदुओं ने वाघा पर विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद आव्रजन अधिकारियों ने उन्हें सीमा पार करने की इजाजत दी।

लाहौर में संघीय जांच एजेंसी [एफआइए] के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय से निर्देश मिलने के बाद हिंदुओं को भारत जाने की इजाजत दे दी गई। उन्हें विभिन्न शहरों में जाने के लिए 33 दिन का वीजा मिला है। मीडिया रिपोर्टो में यहां पर कुछ समस्याओं के चलते उनके वापस न लौटने की बात कही गई थी जिसके कारण उन्हें अस्थायी रूप से रोका गया था। एफआइए ने वाघा पर हिंदुओं से बातचीत के लिए एक विशेष दल को भेजा था।

अधिकारी ने बताया कि हिंदुओं ने वापस न लौटने की मीडिया रिपोर्टो को खारिज कर दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे भारत में पाकिस्तान के खिलाफ कुछ नहीं बोलेंगे। सिंध प्रांत के जैकोबाबाद से गत सात अगस्त को 14 साल की मनीषा कुमारी का अपहरण हो जाने के बाद से हिंदू समुदाय में डर व्याप्त है। इस घटना के बाद करीब 250 हिंदुओं के क्षेत्र से पलायन की खबर है। टीवी चैनलों ने दावा किया था कि सिंध और बलूचिस्तान से कई हिंदू परिवार एक महीने का वीजा पाकर भारत जा रहे हैं। ये लोग हरिद्वार और वैष्णोदेवी जाएंगे, लेकिन इनके वतन लौटने की संभावना कम है।

अवैध संबंधों को लेकर पीट-पीट कर हत्या

अवैध संबंधों को लेकर पीट-पीट कर हत्या

नागौर। नागौर जिले के श्रीबालाजी थाना क्षेत्र में एक महिला से अवैध सम्बन्धों को लेकर कुछ लोगों ने नोखा (बीकानेर)निवासी एक व्यक्ति की लाठियों से पीट पीट कर हत्या कर दी। थानाधिकारी मनोज माचरा ने बताया कि नागौर और बीकानेर जिले की सरहद पर स्थित एक ढाणी में नोखा निवासी मूसे खां छीपा (50)का आना जाना था।

मूसे खां के दलित जाति की एक महिला से अवैध सम्बन्ध थे जिसको लेकर महिला के परिजनों ने कई बार उसे समझाया। उन्होंने बताया कि बीती रात करीब 11 बजे बाद कुछ लोगों ने मूसे खां की लाठियों से पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हत्यारों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

गंगानगर में खुली जेल से कैदी फरार

गंगानगर में खुली जेल से कैदी फरार
बीकानेर। गंगानगर की खुली जेल से उम्र कैद की सजा भुगत रहा एक कैदी फरार हो गया। गंगानगर में जवाहर नगर थाना क्षेत्र में स्थित कृषि अनुसंधान केन्द्र स्थित खुली जेल के कारागृह अधीक्षक सुधीर पूनिया ने बताया कि कैदी रघुवीर (35) गुरूवार को मजदूरी पर गया था। शाम को छह बजे हाजिरी के दौरान वह अनुपस्थित पाया गया। तब उसकी तलाश की गइ। जब वह देर रात तक लौटकर नहीं आया तो रात करीब साढे बारह बजे उसके फरार होने का मामला दर्ज करा दिया गया है।

पूनिया ने बताया कि सीकर जिले के मुंडावत गांव के रघुवीर को वर्ष 2001 में हनुमानगढ के सत्र न्यायालय ने हत्या के मामलें में उम्र कैद की सजा सुनाई थी। सजा भुगतने के लिए उसे बीकानेर केन्द्रीय जेल भेजा गया जहां से अच्छे चाल चलन के कारण उसे चार वर्ष पहले गंगानगर की खुली जेल में भेज दिया गया था। उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।

अस्पतालों में मीडिया के प्रवेश पर बैन

अस्पतालों में मीडिया के प्रवेश पर बैन
जयपुर। राजस्थान सरकार प्रदेश के अस्पतालों की व्यवस्थाएं सुधारने की बजाय अव्यवस्थाओं को छिपाने में लगी है। सरकार ने तुगलकी फरमान जारी करते हुए प्रदेश के सभी अस्पतालों में मीडिया के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। सरकार का मानना है कि अस्पतालों में मीडियाकर्मियों के प्रवेश से अव्यवस्थाएं फैलती है।

उधर आम जनता ने सरकार के तुगलकी फरमान पर गहरी नाराजगी जताई है। राज्य के चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव मुकेश शर्मा ने अस्पतालों में मीडिया के प्रवेश पर पाबंदी संबंधी आदेश जारी किया।

आदेश जारी करते ही सबसे पहले जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल प्रशासन ने मीडिया के अस्पताल परिसर में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी। शर्मा का कहना है कि मीडिया पर बैन का फैसला कुछ मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत के बाद लिया गया है। हाल ही में जोधपुर समेत राज्य के कई अस्पतालों में रेजीडेंट डॉक्टरों से मारपीट सहित कई मामले सामने आए थे।

क्या मानवता और इंसानियत ख़त्म हो गई इस धरा पर

क्या हो गया हें मालानी की पवित्र धरा को .ऐसा तो नहीं था मेरा मालानी

क्या मानवता और इंसानियत ख़त्म हो गई इस धरा पर

बाड़मेर वृहद लोक संस्कृति और परम्पराओ तथा सिद्ध्पुरुशो की पवित्र धरा अपनी लोक परम्पराओ तथा लोक संस्कृति के लिए युगों युगों से जाना जाता हें ,राजस्थान की इस पवित्र धरा पर राव मल्लिनाथ ,सिद्धपुरुष खेमा बाबा ,रानी रूपादे 'संत शिरोमणि खेतारामजी महाराज ,वीर दुर्गादास ,राव कल्ला जैसे महापुरुषों ने जन्म लेकर इस धरा को अजर अमर कर दिया .आज मुझे इस धरा पर जन्म लेने का अफ़सोस होता हें ,मेने पच्चीस साल पहले जब पत्रकारिता शुरू की थी तो मुझे अपराध की सामान्य खबरों के लिए सप्ताह तक इंतज़ार करना पड़ता था .खबरे आत्यी भी थी तो मारपीट .आपसी झगड़े ,चोरी आदी की .क्योंकि उस वक़्त बाड़मेर में आपसी सद्भावना और भाईचारे का माहौल था .जहां अपराध के लिए कोई जगह नहीं थी मालानी की धरा के लोग पाक साफ़ और सद्भनवि थे .अतिथि देवो भाव उनका सत्कार था .समय का पहिया घूमा १९९७ में एक विदेशी कंपनी शेल इंडिया में बाड़मेर की धरा पर कदम रखा ठीक उसी तरह जब अंग्रेजो ने भारत में कदम रखा और हज़ारो सालो तक भारत को गुलाम बनाये रखा .इस कंपनी ने तेल गेस खोज के जरिये अपसने कदम बढाये,जल्द इस कंपनी को एक विदेशी कंपनी केयर्न एनेर्जी ने ले लिया .केयर्न के बाड़मेरप्रवेश के साथ बाड़मेर वासियों ने पैसे की चमक दमक देख उसमे खो गए .केयर्न के बाद जे एस डब्लू ने कदम रखे ,किसानो की भूमि अवाप्ति के लिए करोडो रुपयों का खेल खेला .दो वक़्त की रोटी को तरसते परिवारों के पास करोडो रुपये आ गए ,पैसो की आवक के साथ बाड़मेर में भाईचारा ,सदभावाना,नाते रिश्तेदारिया ख़त्म सी हो गयी .मानवता को जंग लग गयी .थार नगरी के लोगो की मानवता को पैसे की दमक लील गया .गत सालो में बाड़मेर जिले में मेट्रो शहरों की माफिक अपत्रधो का ग्राफ बढ़ने लगा ,इन जघन्य अपराधो के बीच रिश्ते नाते ,घर परिवार सब छूट गए ,यहाँ के लोग अपने ही घर परिवार से अपराध की शुरुआत करने लगे .कोनसा ऐसा अपराध हें जो गत सालो में बाड़मेर में नहीं हुआ .इंसान को सरेराह ज़िंदा जलाना ,मासूम बचियो के साथ बलात्कार ,आये दिन घरो की बेतिया घर परिवारों से बगावत कर भागना ,दहेज़ हत्याए ,प्रताड़ना ,भाई द्वारा भाइयो की ह्त्या ,भाभयो ,बहनों ,और पत्नियों को पर पुरुषो के संग जबरदस्ती हमबिस्तर करना ,चोरी डकेती तो आम हो गयी ,हद तब हो गयी जब जिले के एक कसबे में चार युवतियों ने मिलकर एक युवक के साथ जोर जबरदस्ती कर उसे अधमरा कर दिया ,उस युवक को आज दिन तक होश नहीं आया ,एक घटना ने जिले भर के लोगो को शर्मशार कर दिया .एक दर्दनाक वाकया हुआ सरहदी गाँव में जहां एक बाप ने अपनी ही बेटी को हवस का शिकार बना दिया .जब यह घटना मेरे सामने आई तो एक पल के लिए तो मेरे शारीर से जान ही बाकी नहीं रही ,इस वहशी घटना ने मुझे पूरी तरह झकझोर के रख दिया ,क्या मेरी थार की खूबसूरत धरा को इतने बुरे दिन देखेने थे .कान्हा गई लोगो की इन्सानियाँ ,कहाँ गई मानवता जिसाका हमारे पूर्वज ही नहीं देश विदेश के लोग जिसका दम भरते थे ,क्या हो गया मुरुध्रा के लोगो को ,पैसो की चमक ने इस धरा का शुख चैन सब कुछ छीन लिया ,आज अफ़सोस होता हें मुझे की में इस थार के रेगिस्तान में पैदा हुआ ,पैसे ने इंसान को इस नीचता की हद तक गिरा दिया ,क्या इस धरा की संस्कृति और परम्पराए ,भाईचारा और सद्भावना पुनः बहल होगी .दोस्तों आज पहली बार मुझे आत्मग्लानी हो रही हें .ऐसे वहशी लोगो के बीच मेरा क्या काम ,खून के आंसू भी कम पद रहे हें .हे भगवान् थार और मालानी की धरा के लोगो को सद्बुद्धि दे .राह भटके लोग वापस अपने असली रूप में आये ..

बाडमेर जिला कलेक्टर झण्डा रोहण करेंगे

जयपुर । स्वाधीनता दिवस पर 15 अगस्त, 2012 को आयोजित होने वाले समारोह में विभिन्न जिला मुख्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाने हेतु मंत्रिगणों को अधिकृत किया गया है। 
अलवर में शिक्षा मंत्री श्री बृजकिशोर शर्मा, बांसवाडा में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री दयाराम परमार, जैसलमेर में राजस्व मंत्री श्री हेमाराम चौधरी, बारां में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अशोक बैरवा, बीकानेर में कृषि मंत्री श्री हरजीराम बुरडक, चित्तौडगढ में सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री भरतसिंह, चूरू में कृषि विपणन राज्य मंत्री श्री गुरमीत सिंह कुन्नर, दौसा में गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह गुढा, धोलपुर में खादी एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री श्री बाबूलाल नागर, झालावाड में तकनीकी शिक्षा (कृषि) राज्य मंत्री श्री मुरारीलाल मीणा, झुंझुनू में सहकारिता मंत्री श्री प्रसादी लाल मीणा, जोधपुर में उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र पारीक, कोटा में गृह एवं नगरीय विकास मंत्री श्री शांति धारीवाल, पाली में कारागार राज्य मंत्री श्री रामकिशोर सैनी राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे।
इसी प्रकार सीकर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री एमादुदीन अहमद खां, सिरोही में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती मंजू देवी, अजमेर में पर्यटन मंत्री श्रीमती बीना काक, टोंक में इन्दिरा गांधी नहर परियोजना राज्य मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह ओला, उदयपुर में जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, नागौर में ऊर्जा मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह, श्रीगंगानगर में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज्य मंत्री श्री विनोद कुमार लीलावाली, हनुमानगढ में यातायात राज्य मंत्री श्री विरेन्द्र बेनीवाल, जालौर में अल्पसंख्यक मामलाल राज्य मंत्री श्री अमीन खां, राजसमन्द में श्रम एवं नियोजन राज्य मंत्री श्री मांगीलाल गरासिया एवं सवाई माधोपुर में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा तथा भीलवाडा में शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ ध्वजारोहण करेंगी।
इसी प्रकार भरतपुर में संभागीय आयुक्त तथा बाडमेर, बून्दी, डूंगरपुर, करौली एवं प्रतापगढ में वहां के जिला कलेक्टर झण्डा रोहण करेंगे।

युवराज को लेकर सलेक्शन टीम दो फाड़

युवराज को लेकर सलेक्शन टीम दो फाड़
मुंबई। युवराज सिंह को टी-20 विश्वकप के लिए चुने जाने को लेकर विवाद हो गया है। कुछ चयनकर्ता युवराज को टीम इण्डिया में शामिल करने के पक्ष में हैं जबकि कुछ इसके खिलाफ हैं। विरोध करने वालों का कहना है कि भले ही नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए)ने युवराज को फिट घोषित करते हुए उन्हें सर्टिफिकेट दे दिया हो लेकिन उन्होंने लंबे समय से मैच नहीं खेला हैं। ऎसे में उनको टीम में शामिल करना सही नहीं होगा।

वहीं युवराज को टीम में शामिल करने का समर्थन करने वाले चयनकर्ताओं का कहना है कि वह पूरी तरह फिट हैं और नेट प्रैक्टिस भी कर रहे हैं। युवराज अनुभवी बल्लेबाज हैं। वह खुद को हालात के मुताबिक ढाल लेंगे। श्रीलंका में अगले माह होने वाले टी-20विश्वकप के लिए शुक्रवार को टीम इण्डिया की घोषणा की जा सकती है। न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज के लिए भी भारतीय टीम की घोषणा सकती है।

बीसीसीआई के डॉक्टरों ने गुरूवार को युवराज को फिटनेस क्लीयरेंस दे दी थी। उल्लेखनीय है कि युवराज टी-20 विश्वकप के लिए भारतीय संभावित टीम में शामिल हैं। कैंसर से उबरने के बाद युवराज बेंगलूरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में लगातार अभ्यास कर रहे हैं। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने हाल में कहा था कि युवराज तेजी से उबर रहे हैं। बेंगलूरू के एनसीए में उनका रिहेबिलिटेशन भी बहुत अच्छा चल रहा है लेकिन विश्वकप के लिए उनका चुना जाना चयनकर्ताओं का ही विशेषाधिकार है और युवराज के बारे में कोई भी फैसला चयनकर्ता ही करेंगे।

एक लड़की से आठ लड़कों ने किया रेप

एक लड़की से आठ लड़कों ने किया रेप
नई दिल्ली। दिल्ली में एक लड़की से गैंग रेप का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि करीब आठ लड़कों ने लड़की से रेप किया। पीडित लड़की को मेडिकल चेक-अप के लिए अस्पताल ले जाया गया है। एक आरोपी को गिरफ्तार किए जाने की खबर है। पीडित लड़की बदरपुर इलाके की रहने वाली है। आरोपी लड़कों में इंद्रजीत नामक युवक शामिल है। वह वल्लभगढ़ इलाके का निवासी बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि लड़की दिल्ली जल बोर्ड में काम करती है। सूत्रों के मुताबिक इंद्रजीत और लड़की एक दूसरे को पहले से जानते थे। इंद्रजीत ने उसे फोन कर रात आठ बजे बुलाया था। इसके बाद इंद्रजीत और साथ में आए लड़के उसे कार में ले गए और उसके साथ रेप किया। रेप के बाद लड़की को फरीदाबाद के सेक्टर-55 में फेंक दिया। घटना के बाद लड़की ने पुलिस से शिकायत की। फरीदाबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

एक्ट्रेस ने सेक्स नहीं किया तो दी धमकी

एक्ट्रेस ने सेक्स नहीं किया तो दी धमकी
मुंबई। मुंबई पुलिस ने फिल्म एक्ट्रेस सपना को अश्लील एसएमएस भेजने के आरोप में एक फिल्म निर्माता और एक लेखक को गिरफ्तार किया है। 42 साल के हरीश जायसवाल और 28 साल के मुकेश पांडे पर पिछले तीन महीने से सोशल नेटवर्किग साइट्स पर सपना के खिलाफ अश्लील कमेंट्स पोस्ट करने का भी आरोप है। जब ये दोनों अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो सपना ने मोबाइल फोन पर दोनों की बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया।

इसके बाद उसने वर्सोवा पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। वर्सोवा पुुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर शरद बोरसे ने बताया कि मोबाइल रिकॉर्डिग के आधार पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों को सोमवार तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस ने आईपी एड्रेस का पता करने के लिए दोनों के कंप्यूटर जब्त किए हैं। इन कंप्यूटरों से दोनों सोशल नेटवर्किग साइट्स पर अश्लील कमेंट्स पोस्ट करते थे।

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि दोनों पहले भी इस तरह के क्राइम में शामिल थे या नहीं। जायसवाल और पांडे ने सपना को एक फिल्म में आइटम सांग का ऑफर दिया था। इसके बदले दोनों ने सपना से सेक्स की डिमांड की। सपना ने जब इससे इनकार कर दिया तो दोनों ने उसको प्रताडित करना शुरू कर दिया। दोनों ने सपना के अकाउंट पर अश्लील कमेंट्स पोस्ट करने शुरू कर दिए। जब सपना ने अपना अकाउंट बदं कर दिया तो दोनों ने मोबाइल फोन पर कॉल करने शुरू कर दिए।

देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम

देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम
जयपुर। पूरा देश माखनचोर बृजकिशोर श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रंग में रंगा हुआ है। जयपुर,दिल्ली,मुंबई,लखनऊ,पटना और भोपाल सहित छोटे-बड़े सभी शहरों में जन्माष्टमी उत्सव पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। कृष्ण मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर कृष्ण जन्म की तैयारियां जोरों पर हैं वहीं मुंब्ाई में इस अवसर पर आयोजित दही हांडी उत्सव की रौनक भी परवान पर है।


किसना के स्वागत को तैयार छोटी काशी

राजस्थान की राजधानी गुलाबीनगरी माखनचोर के स्वागत में जुटी नजर आ रही है। शुक्रवार को जन्माष्टमी है और हर मंदिर में कृष्ण जन्म की तैयारियां जोरों पर हैं। चार दिनों से शहर में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। शहर के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर के साथ अन्य मंदिरों में भी प्रत्येक झंाकी में श्रद्धालुओं की संख्या आम दिन की अपेक्षा दोगुनी नजर आ रही है। मंदिर कमेटी से जुड़े पदाधिकारियों का कहना है कि तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

तोपों से होगा स्वागत

गोविंद देव जी मंदिर में जन्माष्टमी पर्व पर सुबह से ही श्रद्धालुओं के लिए दर्शन खुले रहेंगे। वहीं शाम सात बजे के बाद मंदिर छंावण में विशेष पासधारी ही प्रवेश कर पाएंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए बेरीकेट्स लगाए गए हैं। श्रद्धालुओं का मंदिर में प्रवेश आगे से होगा और निकास पीछे के रास्ते से होगा। मंदिर के प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि मंदिर में अर्द्धरात्रि 12 बजे कृष्ण जन्म होगा। कृष्ण जन्म की खुशी में तोप चलाई जाएंगी। शनिवार सुबह मंदिर में नंदोत्सव का आयोजन होगा। इस अवसर पर श्रद्धालु कृष्ण जन्म की खुशी में उछाल लुटाएंगे। वहीं आनंद कृष्ण बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव के अंतर्गत सुबह ठाकुर जी का पंचामृत अभिषेक कर नयनाभिराम श्ृंगार किया जाएगा। रात आठ बजे से रात्रि 12 बजे कृष्ण जन्म तक भजन संगीत का आयोजन होगा।

विदेशी श्रद्धालुओं की भीड़

मानसरोवर धौलाई स्थित इस्कॉन मंदिर में सैकड़ों विदेशी श्रद्धालुओं की मौजूदगी में कृष्ण जन्म होगा। मंदिर से मिली जानकारी के मुताबिक, जन्माष्टमी महोत्सव के अंतर्गत मंदिर में शाम से रात्रि 10 बजे तक भजन संगीत का आयोजन हो रहा है। शुक्रवार सुबह पंचामृत अभिषेक के बाद श्रद्धालुओं को लिए दर्शन खुले रहेंगे। बड़ी चौपड़ स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में जन्माष्टमी पर्व पर खासी सजावट की गई है। चित्रकूट वैशाली नगर स्थित स्वामी नारायण मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की धूम है। मंदिर में शुक्रवार शाम को भजन संगीत का आयोजन होगा।

महाराष्ट्र: दही हांडी फोड़ने में जुटे गोविंदा

मुंबई में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर उत्साह के साथ दहीहांडी उत्सव मनाया जा रहा है। जगह-जगह दहीहांडी फोड़ने के लिए टोलियों में गोविंदाओं के झुंड निकल पड़े हैं। मटकी फोड़ने की होड़ में फिल्मी सितारों और नेताओं की शिरकत ने उत्सवी माहौल को और भी रंगीन बना दिया है। बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की याद में भी एक मटकी रखी गई है।


मध्यप्रदेश: श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में सराबोर भोपाल


मध्य प्रदेश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है। तमाम मंदिराें मेें आकर्षक झांकियां सजाई गई हैं, पूजा अर्चना का दौर जारी है और वातावरण कृष्ण भक्ति से सराबोर है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राजधानी भोपाल के मंदिरों में सुबह से ही कृष्ण भक्ति में डूबे भजनों की गूंज सुनाई दे रही है। मंदिरों में आकर्षक सजावट की गई है और कृष्ण की प्रतिमाओं को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। बिरला मंदिर में सुबह से ही श्रद्घालुओं के पहंुचने का सिलसिला शुरू हो गया था और अनुष्ठानों का दौर जारी है। इसी तरह श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर में आकर्षक झांकी बनाई गई है। इंदौर के यशोदा मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्घालु पूजा अर्चना कर रहे हैं। मान्यता है कि इस मदिर में पूजा करने से संतान प्राप्ति की कामना पूरी होती है। यह उन विरले मंदिरों में से है, जहां यशोदा अपनी गोद में कृष्ण के बालस्वरूप को लिए हुए है। जबलपुर के मंदिरों मे भी सुबह से ही कृष्ण की जय-जयकार हो रही है। यहां के पंचनधा मंदिर में विशेष पूजा का दौर जारी है। आकर्षक साजसज्जा की गई है। राज्य में जन्माष्टमी के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस बल की तैनाती की गई है और वह आने-जाने वालों पर नजर रखे हुए हैं।

उत्तर प्रदेश: कृष्ण जन्मोत्सव की उत्सवी छटा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित कई शहरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व शुक्रवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर राजधानी में कई जगहों पर भव्य झाकियों का आयोजन किया गया है। उत्सव को देखते हुए प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। जन्माष्टमी के मौके पर गृहस्थों के साथ ही साधु संत भी आज व्रत रखेंगे। मंदिरों के साथ शहर में कई जगह कन्हैया का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। अष्टमी और नवमी तिथि पर संशय के चलते अधिकांश गृहस्थों ने गुरूवार को ही जन्माष्टमी मनाई। पंडित कृष्णकंात ने बताया कि इस बार गृहस्थी और वैष्णवों को शुक्रवार रात को रोहिणी नक्षत्र नहीं मिलेगा। रोहिणी नक्षत्र शनिवार 11 अगस्त को सुबह 9.57 बजे के बाद शुरू होगा और यह रविवार 12 अगस्त को 12.31 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि कई वर्षों बाद ऎसा हुआ है कि जब श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन रोहिणी नक्षत्र का संयोग नहीं है।

राजधानी लखनऊ, वाराणसी, इलाहाबाद, कानपुर, आगरा और कई अन्य शहरों में जन्माष्टमी आज मनायी जा रही है। शुक्रवार को जन्माष्टमी के चलते रिजर्व पुलिस लाइन, महानगर, पीएसी इस्कॉन मंदिर और अहियागंज स्थित बांके बिहारी के मंदिर सहित तमाम मंदिरों और उत्सव स्थलों में तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक जन्माष्टमी के मौके पर एहतियात के तौर पर भीड़भाड़ वाली जगहों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।


बिहार : श्रीकृष्ण की भक्ति में डूबा पटना

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर पटना सहित बिहार के अधिकांश मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। जन्माष्टमी को लेकर बाजारों में भी चहल-पहल देखी जा रही है। अंतर्राष्ट्रीय श्रीकृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) द्वारा शुक्रवार की रात श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन रखा गया है। इस्कॉन पटना के अध्यक्ष श्रीकृष्ण कृपा दासजी ने बताया कि इस मौके पर श्रीकृष्ण लीलामृत की प्रस्तुति की जाएगी। इस्कॉन के श्रद्धालु भक्तों द्वारा भजन-कीर्तन और कई उत्कृष्ट आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे।

पटना के रामजानकी चौराहा स्थित राधा-कृष्ण और भगवान जगन्नाथ मंदिर में जन्मोत्सव की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। रात में भजन-कीर्तन और भगवान कृष्ण की झांकी की भी तैयारी की गई है। इधर, पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में गुरूवार से तीन दिवसीय प्रवचन का कार्यक्रम चल रहा है। इस दौरान रातभर भजन-कीर्तन का दौर चलता रहा है। इसके अलावा राज्य के बक्सर, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, औरंगाबाद व मुंगेर सहित कई जिलों में कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। हिंदु धर्म ग्रथों के अनुसार कृष्ण जन्मााष्टमी व्रत की बड़ी महिमा बतायी गई है। पंडित बी के झा के मुताबिक अष्टमी व्रत रखने से समाज में खुशहाली आती है और व्रती को गोलोक की प्राप्ति होती है। इस दिन भक्त रात-दिन उपवास रखकर भगवान श्रीकृष्ण, यशोदा और वासुदेव की पूजा करते हैं। धर्माचार्यो के मुताबिक पटना एवं आसपास के इलाकों में कई स्थानों पर अष्टमी होने के कारण गुरूवार को भी जनमाष्टमी मनाया गया जबकि रोहिणी नक्षत्र होने के कारण कई जगहों पर इसे शुक्रवार को मनाया जा रहा है।