शुक्रवार, 10 अगस्त 2012

राजस्थानी फिल्म थोर का मुहूर्त, गजल गायक हुसैन बंधु का गीत होगा फिल्म में


राजस्थानी फिल्म थोर का मुहूर्त, गजल गायक हुसैन बंधु का गीत होगा फिल्म में

जयपुर। राजस्थानी फिल्म भंवरी के बाद अब निर्देशक लखविन्दर सिंह अब थोर फिल्म बनाएंगे। शुक्रवार को दोपहर 12 बजे पिंकसिटी प्रेस क्लब के सभागार में इस फिल्म का मुहूर्त किया गया। इस अवसर पर शहर की फेमस गजल गायक जोड़ी उस्ताद अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन ने फिल्म के पोस्टर से पर्दा हटाया। ए एंड ए फिल्म प्रॉडक्शंस के बैनर तले बन रही फिल्म के निर्माता और लेखक राहुल सूद है। पटकथा कन्नन अय्यर, संवाद शिवराज गुर्जर और सिनेमेटोग्राफर एस. जहांगीर है।
निर्देशक लखविन्दर ने कहा कि पारिवारिक और सामजिक संदेश देने वाली फिल्म की शूटिंग राजस्थान और मुंबई में होगी। सभी कलाकार राजस्थान के होंगे। अगले महीने शूटिंग कर साल के अंत से रिलीज कर देंगे। इसमें एक गीत हुसैन बंधुओं का भी होगा।
गेस्ट के रूप में आए फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर नंदू झालानी ने राजस्थानी फिल्मों के मिलने वाले अनुदान के बारे में कहा कि मैं अब कमेटी का सदस्य बना हूं। कोशिश करूंगा कि अनुदान की प्रक्रिया सरल और स्पष्ट हो। अनुदान की राशि को 5 लाख से बढ़ाया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें