शनिवार, 11 अगस्त 2012

अवैध डोडा पोस्त सहित एक गिरफ्तार 165 किलो डोडा पोस्त बरामद

अवैध डोडा पोस्त सहित एक गिरफ्तार 165 किलो डोडा पोस्त बरामद
बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में अवेध मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री मनीषदेव उप निरीक्षक पुलिस थाना बायतू मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर हुड़ो की ढाणी , कोसरीया स्थित चेतनराम पुत्र भीखाराम जाट नि. हुड़ो की ़ाणी, कोसरीया की रहवासी ढाणी में दबिश देक ढाणी र में छुपाकर रखा गया अवेध व बिना लाईसेन्स का 165 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर मुलजिम चेतनराम को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध ढाणी में मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बायतू पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें