शुक्रवार, 10 अगस्त 2012

अस्पतालों में मीडिया के प्रवेश पर बैन

अस्पतालों में मीडिया के प्रवेश पर बैन
जयपुर। राजस्थान सरकार प्रदेश के अस्पतालों की व्यवस्थाएं सुधारने की बजाय अव्यवस्थाओं को छिपाने में लगी है। सरकार ने तुगलकी फरमान जारी करते हुए प्रदेश के सभी अस्पतालों में मीडिया के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। सरकार का मानना है कि अस्पतालों में मीडियाकर्मियों के प्रवेश से अव्यवस्थाएं फैलती है।

उधर आम जनता ने सरकार के तुगलकी फरमान पर गहरी नाराजगी जताई है। राज्य के चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव मुकेश शर्मा ने अस्पतालों में मीडिया के प्रवेश पर पाबंदी संबंधी आदेश जारी किया।

आदेश जारी करते ही सबसे पहले जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल प्रशासन ने मीडिया के अस्पताल परिसर में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी। शर्मा का कहना है कि मीडिया पर बैन का फैसला कुछ मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत के बाद लिया गया है। हाल ही में जोधपुर समेत राज्य के कई अस्पतालों में रेजीडेंट डॉक्टरों से मारपीट सहित कई मामले सामने आए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें