कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर गोविंददेवजी में रहेंगे सुरक्षा के कड़े इंतजाम
जयपुर। कृष्ण जन्माष्टमी पर जयपुर के अराध्य देव गोविंददेव जी की तस्वीरें।
गोविंददेवजी मंदिर में भगवान राधा-गोविंद पीतांबरी सिल्क के कपड़े की आरी-तारी के वर्क की विशेष पोशाक में नजर आएंगे। भगवान चांदी का रत्नजडि़त मुकुट धारण करेंगे। प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि भक्त इस झांकी के दर्शन शृंगार से संध्या तक कर सकेंगे। पर्व को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।
10 को झांकियां: मंगला आरती - सुबह 4.00 से 4.30 बजे, धूप आरती - सुबह 7.30 से 9.30 बजे, शृंगार आरती - सुबह 10 से 11.30 बजे,राजभोग आरती - दोपहर 12 से 1.30 बजे, ग्वाल आरती - शाम 4 से 6.30 बजे, संध्या आरती - शाम 7 से 8.30 बजे, शयन आरती-
रात्रि 9.15 से 10.30 बजे होगी।
तिथि पूजा अद्र्धरात्रि में: 11 अगस्त की मंगला आरती 10 अगस्त को रात्रि 11 बजे से 11.15 बजे तक रहेगी। तिथि पूजा व अभिषेक 12 बजे होगा।
यूं रहेगा प्रवेश: आराध्यदेव के दर्शनों के प्रवेश के लिए दो कतारें रहेंगी। इनमें एक कतार में पास धारक और दूसरी कतार में आमजन होंगे। मंदिर परिसर में पहुंचने पर आमजन की दो कतारें हो जाएंगी। आमजन का निकास सत्संग भवन होकर कुएं वाले गेट से निकास रहेगा, तो पासधारक का निकास पश्चिमी चैनल गेट से होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें