जैसलमेर हेरोईन तस्कारो का एक ओर साथी पियारू खॉ गिरफ्तार
जैसलमेर जैसलमेर पुलिस और ऐ टी एस के संयुक्त अभियान में गत दिनों जैसलमेर में पकड़ी गई हेरोइन के एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया हें .पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने बताया की पुलिस एवं एटीएस टीम की संयुक्त टीम द्वारा जैसलमेर में एक होटल पर दबीस देकर 8 किलो हेरोईन एवं नकदी बरामद कर 04 को गिरफतार किया जाकर पुलिस थाना जैसलमेर में एनडी एण्ड पीएस एक्ट के मुकदमा दर्ज कर मुकदमे में अनुसंधान किया गया। जिस पर मादक पदार्थ तस्करी में पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों से पुछताछ के दौराने सामने आये तथ्यों के आधार पर उनके साथ लिप्त अपराधी प्यारिया उर्फ पियारू खां पुत्र श्री साथल खां जाति मुसलमान उम्र 45 साल नि0 मांधल पु.था. शाहग जिला जैसलमेर का नाम भी उजागर हुआ जिसको थानाधिकारी पुलिस थाना रामग़ व ए.टी.एस. टीम द्वारा उसकी शकुनत से दस्तयाब कर लाये जिसे दिनांक 10.08.12 वक्त 02.05 पीएम पर बंशीलाल पुलिस अधीक्षक जैसलमेर द्वारा बाद अनुसंधान के पुलिस थाना जैस्लमेर में गिरफ्तार किया जाकर अग्रीम अनुसंधान जारी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें