शुक्रवार, 10 अगस्त 2012

बाडमेर जिला कलेक्टर झण्डा रोहण करेंगे

जयपुर । स्वाधीनता दिवस पर 15 अगस्त, 2012 को आयोजित होने वाले समारोह में विभिन्न जिला मुख्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाने हेतु मंत्रिगणों को अधिकृत किया गया है। 
अलवर में शिक्षा मंत्री श्री बृजकिशोर शर्मा, बांसवाडा में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री दयाराम परमार, जैसलमेर में राजस्व मंत्री श्री हेमाराम चौधरी, बारां में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अशोक बैरवा, बीकानेर में कृषि मंत्री श्री हरजीराम बुरडक, चित्तौडगढ में सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री भरतसिंह, चूरू में कृषि विपणन राज्य मंत्री श्री गुरमीत सिंह कुन्नर, दौसा में गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह गुढा, धोलपुर में खादी एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री श्री बाबूलाल नागर, झालावाड में तकनीकी शिक्षा (कृषि) राज्य मंत्री श्री मुरारीलाल मीणा, झुंझुनू में सहकारिता मंत्री श्री प्रसादी लाल मीणा, जोधपुर में उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र पारीक, कोटा में गृह एवं नगरीय विकास मंत्री श्री शांति धारीवाल, पाली में कारागार राज्य मंत्री श्री रामकिशोर सैनी राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे।
इसी प्रकार सीकर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री एमादुदीन अहमद खां, सिरोही में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती मंजू देवी, अजमेर में पर्यटन मंत्री श्रीमती बीना काक, टोंक में इन्दिरा गांधी नहर परियोजना राज्य मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह ओला, उदयपुर में जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, नागौर में ऊर्जा मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह, श्रीगंगानगर में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज्य मंत्री श्री विनोद कुमार लीलावाली, हनुमानगढ में यातायात राज्य मंत्री श्री विरेन्द्र बेनीवाल, जालौर में अल्पसंख्यक मामलाल राज्य मंत्री श्री अमीन खां, राजसमन्द में श्रम एवं नियोजन राज्य मंत्री श्री मांगीलाल गरासिया एवं सवाई माधोपुर में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा तथा भीलवाडा में शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ ध्वजारोहण करेंगी।
इसी प्रकार भरतपुर में संभागीय आयुक्त तथा बाडमेर, बून्दी, डूंगरपुर, करौली एवं प्रतापगढ में वहां के जिला कलेक्टर झण्डा रोहण करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें