शुक्रवार, 10 अगस्त 2012

युवराज को लेकर सलेक्शन टीम दो फाड़

युवराज को लेकर सलेक्शन टीम दो फाड़
मुंबई। युवराज सिंह को टी-20 विश्वकप के लिए चुने जाने को लेकर विवाद हो गया है। कुछ चयनकर्ता युवराज को टीम इण्डिया में शामिल करने के पक्ष में हैं जबकि कुछ इसके खिलाफ हैं। विरोध करने वालों का कहना है कि भले ही नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए)ने युवराज को फिट घोषित करते हुए उन्हें सर्टिफिकेट दे दिया हो लेकिन उन्होंने लंबे समय से मैच नहीं खेला हैं। ऎसे में उनको टीम में शामिल करना सही नहीं होगा।

वहीं युवराज को टीम में शामिल करने का समर्थन करने वाले चयनकर्ताओं का कहना है कि वह पूरी तरह फिट हैं और नेट प्रैक्टिस भी कर रहे हैं। युवराज अनुभवी बल्लेबाज हैं। वह खुद को हालात के मुताबिक ढाल लेंगे। श्रीलंका में अगले माह होने वाले टी-20विश्वकप के लिए शुक्रवार को टीम इण्डिया की घोषणा की जा सकती है। न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज के लिए भी भारतीय टीम की घोषणा सकती है।

बीसीसीआई के डॉक्टरों ने गुरूवार को युवराज को फिटनेस क्लीयरेंस दे दी थी। उल्लेखनीय है कि युवराज टी-20 विश्वकप के लिए भारतीय संभावित टीम में शामिल हैं। कैंसर से उबरने के बाद युवराज बेंगलूरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में लगातार अभ्यास कर रहे हैं। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने हाल में कहा था कि युवराज तेजी से उबर रहे हैं। बेंगलूरू के एनसीए में उनका रिहेबिलिटेशन भी बहुत अच्छा चल रहा है लेकिन विश्वकप के लिए उनका चुना जाना चयनकर्ताओं का ही विशेषाधिकार है और युवराज के बारे में कोई भी फैसला चयनकर्ता ही करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें