शुक्रवार, 10 अगस्त 2012

एक्ट्रेस ने सेक्स नहीं किया तो दी धमकी

एक्ट्रेस ने सेक्स नहीं किया तो दी धमकी
मुंबई। मुंबई पुलिस ने फिल्म एक्ट्रेस सपना को अश्लील एसएमएस भेजने के आरोप में एक फिल्म निर्माता और एक लेखक को गिरफ्तार किया है। 42 साल के हरीश जायसवाल और 28 साल के मुकेश पांडे पर पिछले तीन महीने से सोशल नेटवर्किग साइट्स पर सपना के खिलाफ अश्लील कमेंट्स पोस्ट करने का भी आरोप है। जब ये दोनों अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो सपना ने मोबाइल फोन पर दोनों की बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया।

इसके बाद उसने वर्सोवा पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। वर्सोवा पुुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर शरद बोरसे ने बताया कि मोबाइल रिकॉर्डिग के आधार पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों को सोमवार तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस ने आईपी एड्रेस का पता करने के लिए दोनों के कंप्यूटर जब्त किए हैं। इन कंप्यूटरों से दोनों सोशल नेटवर्किग साइट्स पर अश्लील कमेंट्स पोस्ट करते थे।

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि दोनों पहले भी इस तरह के क्राइम में शामिल थे या नहीं। जायसवाल और पांडे ने सपना को एक फिल्म में आइटम सांग का ऑफर दिया था। इसके बदले दोनों ने सपना से सेक्स की डिमांड की। सपना ने जब इससे इनकार कर दिया तो दोनों ने उसको प्रताडित करना शुरू कर दिया। दोनों ने सपना के अकाउंट पर अश्लील कमेंट्स पोस्ट करने शुरू कर दिए। जब सपना ने अपना अकाउंट बदं कर दिया तो दोनों ने मोबाइल फोन पर कॉल करने शुरू कर दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें