सोमवार, 23 जुलाई 2012

बाड़मेर भारी मात्रा में हथकड़ी शराब बरामद

बाड़मेर भारी मात्रा में हथकड़ी शराब बरामद

बाड़मेर बाड़मेर जिले के विभिन्न थानों में अवेध शराब बरामदगी के कई मामले दर्ज किये अनुसन्धान आरम्भ किया गया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की मूलाराम उ.नि. मय पुलिस दल द्वारा सरहद बींजासर में मुलजिम शिवसिंह पुत्र ाक्तिदान सिंह राजपूत नि. बिजांसर को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 5 बोतल हथकड़ी ाराब बरामद की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बीजराड़ पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। चनणाराम हैड कानि. मय पुलिस दल द्वारा सरहद धनाउ में मुलजिम कमलसिंह पुत्र हडमन्त सिंह राजपूत नि. सनाउ को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 3 बोतल हथकड़ी ाराब बरामद की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। भंवरसिंह हैड कानि. मय पुलिस दल द्वारा कस्बा धोरीमना में मुलजिम बाबूलाल पुत्र सताराम सांसी नि. धोरीमन्ना को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 2 बोतल हथकड़ी ाराब बरामद की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। हमीरसिंह उ.नि. मय पुलिस दल द्वारा शिवनगर में मुलजिम हूकमसिंह पुत्र मूलाराम जाट नि. खड़ीन को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 30 बोतल बीयर बरामद की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। तेजमालसिंह स.उ.नि. मय पुलिस दल द्वारा महाबार फांटा पर मुलजिम चुतराराम पुत्र जेठाराम जाट नि. हाथीतला को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 32 पव्वे अंग्रेजी ाराब बरामद की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। लाखाराम स.उ.नि. मय पुलिस दल द्वारा महाबार फांटा पर मुलजिम गजैन्द्र पुत्र कलाराम जाट नि. लखवारा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 8 पव्वे अंग्रेजी ाराब व 15 बोतल बीयर बरामद की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

जैसलमेर स्थापना दिवस 30 को, कई कार्यक्रम होंगे

जैसलमेर स्थापना दिवस 30 को, कई कार्यक्रम होंगे
जैसलमेर. स्वर्णनगरी में 30 जुलाई को जैसलमेर का 857वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। सुबह दुर्ग के राज महिलाओं में कुल देवी मां स्वांगिया, महारावल जैसलदेव व ध्वज का पूजन 9 बजे किया जाएगा। सवा नौ बजे नगर की खुशहाली के लिए गायत्री यज्ञ स्वांगिया चौक में कराया जाएगा।

स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए चित्रकला प्रतियोगिता शीर्षक जैसलमेर के वन्य पशु-पक्षी और वाद विवाद प्रतियोगिता शीर्षक आपकी सोच में कल का जैसलमेर का आयोजन किया जाएगा। शाम छह बजे दुर्ग के अखे प्रोल के चौक में महारावल जैसलदेव का पूजन व माल्यार्पण किया जाएगा। साढ़े सात बजे राजस्थान बोर्ड व केन्द्रीय बोर्ड की अेार से आयोजित विभिन्न परीक्षाओं, कॉलेजों में स्नातक व स्नातकोतर स्तर की परीक्षाओं मे प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले मेघावी छात्रों को प्रतिभा पुरस्कार से स्टेंट बैंक ऑफ इंडिया के तत्वावधान में सम्मानित किया जाएगा।

पौने आठ बजे दिन में आयोजित प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को जैसलमेर विकास समिति के तत्वावधान में पुरस्कृत किया जाएगा।

पुलिस थाने में लूटी महिला की अस्मत

पुलिस थाने में लूटी महिला की अस्मत
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला कुशीनगर जिले का है जहां एक महिला से थाने में गैंग रेप किया गया।

सूत्रों के मुताबिक खड्डा थाना क्षेत्र के गांव गैनही जंगल की महिला को गांव का चौकीदार नौकरी दिलाने के बहाने थाने ले गया। वहां महिला को एक कमरे बंद कर दिया गया। उसे जबरन शराब पिलाई गई। इसके बाद दारोगा समेत कई ने उससे बलात्कार किया। दारोगा और चौकीदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल दोनों फरार हैं।

सूत्रों के मुताबिक सामूहिक बलात्कार की शिकार महिला किसी तरह थाने के कमरे से भाग निकली। उसने सबसे पहले गुजरात में नौकरी के सिलसिले में रह रहे अपने पति को फोन किया। इसके बाद वह थाने में रिपोर्ट लिखाने के लिए गई लेकिन उसे भगा दिया गया।


खड्डा थाने के नए थानाधिकारी गांव आए। उन्होंने कहा कि शिकायत लिखवाने के लिए वह महिला को अपने साथ थाने ले जाने आए हैं। इस पर गांव के लोग भड़क गए और उनकी गाड़ी रोक ली। गांव वालों का कहना था कि जो भी शिकायत लिखनी है यहीं पर लिख लो। महिला को थाने पर नहीं ले जाने देंगे। 

पवार ने मंत्री पद छोड़ दिया?

पवार ने मंत्री पद छोड़ दिया?
नई दिल्ली। क्या राकांपा सुप्रीमो शरद पवार अब केन्द्र सरकार में मंत्री नहीं हैं, यह सवाल सोमवार को उस समय उठ खड़ा हुआ जब पवार राष्ट्रपति चुनाव में जीते प्रणब मुखर्जी को बधाई देने उनके निवास तक सरकारी कार की बजाय अपनी निजी गाड़ी से गए।

कांग्रेस से मतभेदों के चलते प्रधानमंत्री को इस्तीफा सौंपे जाने की खबरों का भले ही वे पहले खंडन कर चुके हों, पर जिस तरह उन्होंने सरकारी कार का उपयोग करना छोड़ दिया उससे राजनीतिक गलियारों में यह खबर जार पकड़ चुकी है कि उन्होंने प्रधानमंत्री को सौंपा गया इस्तीफा वापस नहीं लिया है तथा कांग्रेस से उनके मतभेद बरकार हैं।

सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री की तरफ से आज शाम राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील के सम्मान में दिए जा रहे भोज में भी पवार व उनकी पार्टी का कोई नेता शामिल नहीं होगा। राकांपा की तरफ से केन्द्र में मंत्री पीए संगमा की बेटी अगाथा संगमा को भी पवार ने मंत्रालय नहीं जाने को कह दिया है।

मालूम हो कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल में नंबर दो नहीं बनाए जाने नाराज केंद्रीय कृषि मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकांपा) के नेता शरद पवार का गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ है। उनकी पार्टी गठबंधन से अलग होने पर अड़ गई है। अब सबकी निगाहें आज होने वाली राकांपा की बैठक पर टिक गई है। इस बीच पवार को शांत करने की एक कोशिश के तहत कई नेताओं के बयान भी आए। इन नेताओं ने उम्मीद जताई कि विवाद को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।

रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने कहा कि मंत्रिमंडल में सभी मंत्री एक बराबर हैं। मुम्बई में पत्रकारों से बातचीत में एंटनी ने कहा कि मंत्रिमंडल में कोई वरिष्ठ या कनिष्ठ मंत्री नहीं है। वहां सभी बराबर हैं। राकांपा द्वार गठबंधन के कुछ पहलुओं पर नाराजगी जताए जाने के बाद शुक्रवार को कांग्रेस ने राकांपा से बात की थी।

राकांपा सूत्रों के मुताबिक उसकी नाराजगी मंत्रिमंडल से प्रणब मुखर्जी की विदाई के बाद शरद पवार को उनकी जगह नम्बर दो का दर्जा न मिलने को लेकर है। इसके अलावा राकांपा, कभी शरद पवार के शागिर्द रहे सुशील कुमार शिंदे को लोकसभा में सदन का नेता बनाए जाने की खबरों पर भी नाराज है। राकांपा के लोकसभा में नौ सांसद हैं और पार्टी साल 2004 से ही केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) में शामिल है।

केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि उनकी पार्टी राकांपा से मतभेद सुलझा लेगी। शुक्ला ने कहा कि कभी-कभी गलितयां हो जाती हैं, लेकिन उन्हें ज्यादा महत्व नहीं देना चाहिए। मामले को सुलझाने के लिए ही शनिवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शरद पवार से सम्पर्क किया।

व्यापारी की बीवी और बार डांसर की हरकत, अब मुंह छिपाने से क्या होगा...


 
चंडीगढ़. सेक्टर-17 के डिस्कोथेक में रविवार रात स्मैक सप्लाई की जा रही थी। स्मैक बेच रही थी एक नवविवाहित महिला और उसके साथ थी एक बार डांसर। पुलिस को इसकी सूचना मिली, तो डिस्कोथेक के बाहर नाका लगा दिया गया।


जैसे ही दोनों बाहर निकलीं, पुलिस ने उनकी तलाशी ली और महिला से स्मैक बरामद कर ली। सेक्टर-32 की रहने वाली इस महिला के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है, जबकि डांसर से पूछताछ की जा रही है। दोनों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।


वीकएंड पार्टी में नशा


डिस्कोथेक में रात करीब 9 बजे वीकएंड पार्टी थी। सूत्रों के मुताबिक यह महिला और डांसर अपने पार्टनर के साथ वहां आईं थी। इस दौरान कई लड़के-लड़कियां उनके पास आते रहे। वह कोई सामान देतीं और लड़के उन्हें पैसे देते। डिस्कोथेक में मौजूद एक लड़के को शक हुआ, उसने थाना 17 पुलिस को इसकी सूचना दी। चौकी इंचार्ज सोहन सिंह ने डिस्कोथेक के बाहर नाका लगाकर उन्हें स्मैक सहित गिरफ्तार कर लिया।


स्टील व्यापारी की बीवी


आरोपी महिला की पिछले दिनों ही सेक्टर-32 के एक बड़े स्टील व्यापारी से शादी हुई है। युवती रईस परिवार से है, ऐसे में पुलिस समझ नहीं पा रही कि उसे नशा बेचने की क्या जरूरत पड़ गई। उसका पति दिल्ली गया हुआ है।


एएसआई के बेटे का भी नाम


सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में इस युवती ने चंडीगढ़ पुलिस के एक एएसआई के बेटे का नाम भी बताया है। पुलिस उससे भी पूछताछ करेगी। इस घटना के बाद शहर में सभी डिस्कोथेक के आसपास चौकसी बढ़ा दी गई।


नशे के साये में डिस्कोथेक


शहर के कुछ डिस्कोथेक में नशे की सप्लाई हो रही है। नशे के सौदागर डिस्कोथेक में स्मैक और कोकीन सप्लाई कर रहे हैं। इस बारे में एनसीबी विभाग भी पुलिस को चेता चुका है। इंटेलीजेंस डिपार्टमेंट ने डिस्कोथेक के संचालकों को इस बारे में सूचित कर दिया था कि वीकएंड पार्टीज में लाखों का ड्रग्स शहर में बिक रहा है। पहली बार इस तरह लड़की के स्मैक समेत पकड़े जाने से एनसीबी के दावे सच साबित हो रहे हैं।


दोहरी रणनीति


डिस्कोथेक के बाहर होने वाले बवाल पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने कई डिस्कोथेक के चारों तरफ नाकाबंदी करने का दावा किया है। कुछ एक डिस्कोथेक के बाहर पुलिस ने पूरा पहरा लगा दिया है। जबकि सेक्टर 26 के कुछ डिस्कोथेक जोकि रसूखदारों के हैं, उनके रेस्टोरेंट के बाहर तो नाकाबंदी की गई है, लेकिन डिस्कोथेक के बाहर पुलिस नहीं है। सूत्रों की मानें तो शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस और पीसीआर की तैनाती इन डिस्कोथेक के बाहर थी, जबकि एक बड़े अफसर के कहने पर एकाएक यहां से नाके हटा दिए गए।

पाक नागरिक नए तरीके से सोना छुपाकर ला रहे हैं भारत!



थार लिंक एक्सप्रेस से आने वाले पाक नागरिकों ने चोरी-छुपे सोना लाने का नया तरीका इजाद किया है। शनिवार देर रात एक पाकिस्तानी पानी के घड़े के नीचे सिर पर रखने वाली कपड़े से बनी ‘ईडाणी’ के भीतर सोने का कड़ा छुपा कर लाया। लेकिन कस्टम अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया और 110 ग्राम सोना जब्त कर लिया। पाक से आई थार लिंक एक्सप्रेस शनिवार रात करीब 11 बजे मुनाबाव स्टेशन पर पहुंची।

 

कस्टम अधिकारियों ने यात्रियों का सामान चैक किया। इस दौरान अधिकारी युधिष्ठिर सिंह को सिंध क्षेत्र में रहने वाले रतनाराम के पास कपड़े से बनी नई ईडाणियां मिली। एक ईडाणी का वजन कुछ ज्यादा होने पर संदेह हुआ। कस्टम अधिकारियों ने उसे खोला तो उसमें 110 ग्राम सोने का कड़ा निकला।



पूछताछ करने पर उसने ईडाणी का कपड़ा ही भारी होना बताया। इस पर कस्टम अधिकारी ने सहायक आयुक्त रचना तंवर और अधीक्षक पृथ्वीसिंह देथा को बुला लिया। कस्टम अधिकारियों ने ईडाणी को खोला तो उसमें 110 ग्राम सोने का कड़ा निकला। कस्टम ने गैरकानूनी तरीके से लाए इस सोने को जब्त कर लिया।



सोने पर पॉलिश कर भी छुपाया :



भारत में बसने की इच्छा लेकर आने वाले पाक नागरिक अपनी प्रॉपर्टी बेच कर आते हैं। वे अपना पैसा सोने में बदल कर लाते हैं, लेकिन कस्टम विभाग इसकी इजाजत नहीं देता इसलिए वे चोरी-छुपे सोना लाते हैं। सितंबर-अक्टूबर 2010 में कस्टम ने 8 जनों से 1 किलो 250 ग्राम सोना जब्त किया था। इनमें से रणजीत सिंह ने जेवरात पर नेलपॉलिश कर रखी थी, जबकि तीन महिलाएं नए जेवरात को पुराना रूप देकर लाई थी।



जेवर की इजाजत, नए सोने की नहीं :



कस्टम के कानून में जेवरात जब्त करने के स्पष्ट निर्देश नहीं हैं। जेवरात पहन कर आ सकते हैं, मगर कस्टम ड्यूटी का मामला और जुर्म तब बनता है जब इन जेवरात को छुपा कर लाया जाए अथवा नए सोने को जेवरात का रूप देने के लिए रफ घड़ाई की गई हो, या फिर 24 कैरेट शुद्ध सोना हो। यह सोना कोर्ट से छुड़ाया जा सकता है। पांच लाख तक के सोने की जब्ती के मामले में सुनवाई उपायुक्त स्तर पर तथा उससे अधिक के सोने के लिए अवर आयुक्त सुनवाई करते हैं।

98 की उम्र में नेताजी की कैप्‍टन का निधन, देह कर गईं दान

कानपुर. देश की आजादी में अहम रोल अदा करने वालींस्वतंत्रता संग्राम सेनानी लक्ष्मी सहगल का कानपुर के एक अस्‍पताल में सोमवार को निधन हो गया।
उनका इलाज करने वाले डॉक्‍टर वीके जौहरी ने बताया उन्‍हें 19 जुलाई को काफी तेज दिल का दौरा पड़ा था। तब से ही उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। आजादी की लड़ाई में नेताजी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वालीं लक्ष्मी सहगल को कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें पहले आईसीयू में रखा गया, लेकिन बाद में हालत और खराब होने पर शुक्रवार रात को वेन्टीलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था।
 
आजाद हिन्द फौज में कर्नल और 'आजाद हिन्द सरकार' में महिला मामलों की मंत्री रह चुकीं लक्ष्‍मी पेशे से डॉक्टर थीं। दूसरे विश्व युद्ध के दौरान उन्होंने तब सुर्खियां बटोरी थीं, जब उन्‍हें सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिन्द फौज की 'रानी झांसी रेजिमेंट' की कमांडर बनाया था।
1914 में परंपरावादी तमिल परिवार में जन्‍मी डॉक्टर लक्ष्मी सहगल ने मद्रास मेडिकल कॉलेज से मेडिकल की डिग्री ली। इसके बाद वह सिंगापुर चली गई थीं। पिछले कई सालों से वह कानपुर के अपने घर में बीमारों का इलाज करती रही थीं। उन्‍होंने अपना पूरा शरीर भी एक अस्‍पताल को दान कर दिया था। लक्ष्‍मी सहगल को भारत सरकार ने 1998 में पद्मविभूषण से सम्मानित किया था। कैप्टन सहगल ने 2002 में एपीजे अब्‍दुल कलाम के खिलाफ वामपंथी दलों के उम्‍मीदवार के तौर पर राष्‍ट्रपति चुनाव भी लड़ा था।

'जैसलमेर बनने जा रहा है देश का पहला मॉडल मिलिट्री स्टेशन'

.डेजर्ट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल फिलिप काम्पोज ने कहा कि भारतीय थलसेना के आधुनिकीकरण व ट्रांसफॉर्मेशन के तहत जैसलमेर में देश का पहला मॉडल व मॉडर्न मिल्रिटी स्टेशन बनाया जा रहा है। नई रणनीति के तहत ही वहां कई नई यूनिटें जा रही हैं और इनके लिए निर्माण कार्य चल रहा है। यह देश के अन्य मिल्रिटी स्टेशनों के लिए एक मिसाल बनेगा।

कोणार्क ऑडिटोरियम में रविवार को गौरव सेनानियों की रैली के बाद पहली बार पत्रकारों से बातचीत के दौरान काम्पोज ने बताया कि 21 वीं सदी में जिस तरह विकसित देशों की सेनाओं को आधुनिक व सशक्त बनाया जा रहा है, उसीके अनुरूप भारतीय थल सेना में भी बदलाव किए जा रहे हैं। आधुनिक युद्धक प्रणाली तथा युद्ध की जरूरत के मुताबिक बदलाव कर नई तकनीक को अपनाया जा रहा है। इसके लिए चुनिन्दा जगहों को हब बनाया जा रहा है।


जमीनों की ऑडिट से सच सामने

सैन्य जमीनों के घोटाले के सवाल पर उन्होंने कहा कि सेना की जमीनों पर अतिक्रमण हुए थे। इसके लिए हाल ही में लैंड ऑडिट करवाई गई है। इससे सैन्य जमीन पर अतिक्रमण का पता चला है और नई जमीन चिह्न्ति हुई है। अब जमीनों के घोटाले नहीं हों इसके लिए जिम्मेदारी तय की गई है। युद्धाभ्यास सुदर्शन शक्ति के दौरान चिंकारा शिकार के बारे में उन्होंने कहा कि यह डेजर्ट कोर के क्षेत्र में हुआ था। कोर्ट ऑफ इंक्वायरी में कुछ सैनिक मांस खरीदने के दोषी पाए गए है। सैन्य नियमों के तहत उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

अर्जुन मार्क दो का ट्रायल जारी

काम्पोज ने कहा कि डीआरडीओ की ओर से विकसित किए गए स्वदेशी युद्धक टैंक अर्जुन-2 का ट्रायल चल रहा है। यह हमारा खुद का विकसित टैंक है। यह भी अर्जुन-1 की तरह ही सेना की उम्मीदों पर खरा उतरेगा।

टाईगर ने बाईक पर शहर की यातायात व्यवस्था को परखा

टाईगर  ने बाईक पर शहर की यातायात व्यवस्था  को परखा 

-- बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बेतरतीब यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट की पहल के चलते सोमवार को पुलिस अधीक्षक यातायात प्रभारी की मोटर साईकिल पर हेलमेट पहन शहर के विभिन्न स्थानों पर यातायात की व्यवस्थाओ से रूबरू हुए ,बाड़मेर में ओवर ब्रिज निर्माण के चलते बिगड़ी यातायात व्यवस्था से आम आदमी परेशां हे इसको लेकर दो रोज पूर्व राहुल बारहट ने बाड़मेर की मीडिया के साथ यातायात दुरुस्त करने को लेकर चर्चा की थी ,इस चर्चा और सुझावों पर अमल करते हुए पुलिस अधीक्षक स्वयं बाईक पर सवार होकर सबसे पहले विवेकानद चौराहे पर पहुँच व्यवस्था को देखा इसी दौरान के बाईक सवार पुलिस अद्फ्हिक्षक की बाईक से भीड़ गया ,,जिसका तत्काल चालान कटा गया .पुलिस अधीक्षक ने किसान छात्रावास के सामने रेलवे फाटक ३२६ पर काफी समय खड़े रहकर यातायात को देखा ,बाद में उन्होंने अहिंसा चौराहा ,स्टेशन रोड ,सुभाष चौक ,चौहटन रोड ,गाँधी चौक ,अम्बर सिनेमा के पास ,सिंधारी चौराहा तथा सब्जी मंदी की यातायात व्यवस्था को परखा .राहुल बारहट ने बताया की आज बाईक पर आम चेकिंग की गयी ,जिससे मुझे ट्रेफिक मो व्यवस्थित करने में आ रही दिक्कतों को समझा जा सके ,उन्होंने बताया की बाड़मेर की टेम्पो चालको ,व्यापारियों ,रेलवे अधिकारियों के साथ य्यातायत को दुरुस्त करने को लेकर बेठको के जरिये दुरुस्त किया जाएगा उन्होंने बताया की बाड़मेर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने जके लिए निजी बस संचालको के साथ भी मीटिंग की जा रही हें सभी के सहयोग से यातायात को दुरुस्त कर आदर्श ट्रेफिक व्यवस्था लागू करने का प्रयास किया जा रहा हें .जिसके लिए आम जन से भी सहयोग अपेक्षित हें

अमीन खान उतरे गहलोत के खिलाफ बगावत पर चुनौती दी शिव विधान सभा क्षेत्र में बाहरी प्रत्यासी मंजूर नहीं

अमीन खान उतरे गहलोत के खिलाफ बगावत पर चुनौती दी  शिव विधान सभा क्षेत्र में बाहरी प्रत्यासी मंजूर नहीं 

बाड़मेर राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के अपदस्थ होने के साथ ही राज्य सरकार में अल्पसंख्यक मामलात राज्य मंत्री अमिन खान की जुबान पर लगा ताला फिर खुल गया .अमीन ने बद्फ्मेर में बदलते राजनीती हालातो का आभास होते ही कांग्रेस को खुली चुनौती दी हें की आगामी विधान सभा चुनावों में शिव विधान सभा क्षेत्र से बाहरी प्रत्यासी को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा .अमीन खान रविवार को सीमावर्ती रामसर में आयोजित मेघवाल समाज के शिलान्यास कार्यक्रम में बोल रहे थे .अमीन ने कहा की वो अगला विधान सभा चुनाव नहीं लड़ेंगे यह सीट युवा वर्ग के लिए खली कर रहा हूँ मगर पार्टी शिव के स्थानीय व्यक्ति को ही उम्मेदवार बनाये ,बाहर प्रत्यासी को किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा .अमीन खान का बाहरी प्रत्यासी के तौर पर इशारा चौहटन के पूर्व दिवंगत नेता अब्दुल हादी परिवार की और था .गत दीनो से अब्दुल हादी की पुत्रवधू शम्मा खान बाड़मेर ही नहीं राज्य की राजनीति ने तेज़ी से आगे बड़ी हें .अमीन खान के रिश्ते कभी मुकुल वासनिक और अहमद पटेल से नजदीकी हुआ करते थे जिसमे शमा खान ने सेंध लगा दी .राजनीति सूत्रों ने बताया की पार्टी की और से अमीन खान को शिव विधान सभा सीट अग्लेविद्फ्हन सभा चुनावो में खाली करने का संकेत दिया हें अमीन खान को विधान परिषद् का हिस्सा बनाने की बात कोंग्रेस की और से राखी जिसका अमीन ने विरोध किया .अमीन खान और अब्दुल हादी के खात्ते रिश्तो के चलते अमीन खान की दावेदारी के लिए चुनौती बनी शमा खान का अमीन ने सार्वजनिक विरोध कर बिगुल बजा दिया .अमीन को ज्ञात हें की राज्य के मुखिया अशोक गहलोत भी शिव से शम्मा खान की दावेदारी चाहते हें अमीन ने सीधे पार्टी के खिलाफ बाहरी प्रत्यासी को लेकर बगावत के स्वर बुलंद कर दिए .अमीन ने बताया की अगला चुनाव मै नहीं लडूंगा मई अपनी दावेदारी युवा साथियों के लिए वापस ले हरा हू मगर शिव में बाहरी प्रत्यासी को उम्मेदवार बनाया तो बर्दास्त नहीं किया जाएगा ,बहरहाल अमीन खान ने विधान सभा चुनावों से डेढ़ साल पहले ही पार्ट्री को चेता दिया की शिव में उनकी मर्जी के बिना बाहरी प्रत्यासी को उतारा को अंजाम ठीक नहीं होगा .अमीन खान राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के खिलाफ बयां देकर चर्चा में आये थे बाद में अशोक गहलोत ने अमीन से मंत्री पद से इस्तीफा ले लिया था .जब तक प्रतिभा पाटिल राष्ट्रपति रही अमीन खान की जुबान बंद रही रविवार को प्रणव मुखर्जी नए महामहिम बनते ही अमीन खान पुराने ट्रेक पर आ गए अमीन के इस बयान के बाद बाड़मेर की राजनीती में भूचाल आ गया हे अमीन के इस बयां को गहलोत की सीधी खिलाफत माना जा रहा हें ,.

रविवार, 22 जुलाई 2012

रेप आरोपी स्टाफ सार्जेट को 20 साल कैद

रेप आरोपी स्टाफ सार्जेट को 20 साल कैद
सान एंटोनियो। अमेरिकी वायुसेना के स्टाफ सार्जेंट लुईस वाकर को रंगरूटो के यौन शोषण और बलात्कार का दोषी पाए जाने पर शनिवार को 20 वर्ष कैद की सजा सुनाई गई।

सेना की एक जूरी ने यौन शोषण और बलात्कार समेत 28 आरोपों में लुईस को दोषी पाए जाने के बाद उसे 20 साल कैद की सजा सुनाई। लुईस के खिलाफ 10 लोगों ने गवाही दी। लुईस के खिलाफ सान एंटोनियो में लैकलैंड वायुसेना अड्डे पर रूंगरूटो के यौन शोषण और बलात्कार समेत 28 आरोप थे और इन सभी आरोपों में वह दोषी पाए गए।

राजस्थान में संगमा के पक्ष में क्रॉस वोटिंग

 

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव में जहां कर्नाटक में यूपीए उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग हुई वहीं राजस्थान में भाजपा समर्थित उम्मीदवार पीए संगमा के पक्ष में क्रॉस वोटिंग हुई। राजस्थान में कुल 200 विधायक हैं। 198 विधायकों ने ही वोट डाले थे। महिपाल मदेरणा और मलखान विश्नोई वोट नहीं डाल पाए थे। प्रणब को 113 वोट मिले जबकि संगमा को 85 वोट मिले। राज्य में भाजपा के 78 विधायक हैं। अगर दो निर्दलीय विधायकों और भाजपा से निलंबित एक विधायक ने संगमा के पक्ष में वोट किया है तो संगमा के पक्ष में वोटों की संख्या 81 हो जाती है। अगर गोलमा देवी ने भी संगमा को वोट डाला है तो संगमा को मिलने वाले वोटों की संख्या 82 हो जाती है लेकिन संगमा को 85 वोट मिले। इसका मतलब है कि सत्तारूढ़ पार्टी के ही विधायकों ने संगमा को वोट दिया होगा। गोलमा देवी ने इसलिए संगमा के पक्ष में वोट डाला होगा क्योंकि उनके पति और दौसा से सांसद किरोड़ी लाल मीणा आदिवासी को राष्ट्रपति बनाने के लिए मुहिम चला रहे थे। राजस्थान में करीब 13 विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से असंतुष्ट बताए जाते हैं।

जैसलमेर शांति भंग में तीन और तार चोरी में एक गिरफ्तार

जैसलमेर शांति भंग में  तीन और तार चोरी में एक गिरफ्तार 
पुलिस थाना जैसलमेर में शांतिभंग के आरोप में 03 गिरफतार
जैसलमेर पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में  रविवार शाम पांच बजे पर चिमनाराम उनि मय जाब्ता द्वारा कस्बा जैसलमेर में गस्त के दौरान कस्बा बाजार से बाबुसिंह पुत्र हुकमिंसह राजपुत निवासी लखा, डूंगरिंसंह पुत्र अमरिंसह नि0 म्याजलार एवं दिलीपिंसह पुत्र शम्भूसिंह नि0 बडोडा गॉव को आपस से लडाईझगडा करके शांतिभंग करने के आरोप में गिरफतार किया गया।

पुलिस थाना खुहडी में तार चोर 24 घण्टो में पुलिस की गिरफ्त में

जैसलमेर जैसलमेर जिले के म्याजलार में तार चोरी के मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया .पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया की उमगिंसंह पुत्र गोपालसिंह सिक्यूरिटी इन्चार्ज सुजलोन कम्पनी में पुलिस थाना खुाहडी में पेश होकर एक रिपोर्ट पेश की कि सुजलोन कम्पनी की भोपा साईड पर जले हुए पखे का माल चोरो द्वारा चुराकर ले गये है जिस पर पुलिस थाना खुहडी में रिपोर्ट पेश कर जॉच नारायणसिंह हैड कानि0 98 को सोपी गई। नारायणसिंह हैड कानि0 द्वारा उक्त मुकदमे की जॉच करते हुए चोरो की तलाश थाना हल्खा क्षैत्र में एवं अन्य जगहो पर की जिस पर नारायणसिंह हैड कानि0 मय जाब्ता द्वारा चोरी में शरीक चोर पताराम पुत्र भंवरूराम निवासी जीवणे की बस्ती बाडमेर को दस्तयाब कर थाने लाया गया जिससे पुछताछ की गई तो उसने चोरी करना स्वीकार किया तथा अपने साथ ओर भी साथी होना बताया। मुकदमे में आगे का अनुसंधान जारी है। पताराम के साथी चोरो की तलाश जारी है। पताराम को बाद पुछताछ न्यायालय में पेश किया गया, जहॉ से उसे न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया।

कुत्तों नें तरकी की या इन्सान गिर गया।


नारायण बारेठ की फिलोसफी को सलाम 


कुत्तों नें तरकी की या इन्सान गिर गया। 

महात्मा इसरदासजी के जन्मोत्सव समारोह में भाग लेने आऐ बी बी सी संवाददाता नारायण बारेट ने समारोह में भाशण दिया उसो आं आपके सामने रख रहा हूॅ।सुत इसरदासजी की पावन धरा को भात भात नमन।भारत के आरे में कहा जा रहा हैं।आजादी के पैंसठ सालों में जोरदार विकास हुआ हैं।िक्षा के क्षैत्र में भी ।लोग िक्षित हुऐ तो आज सभ्य और िक्षित समाज में बलात्कार ,दहेज हत्याए,भाई भाई खून के प्यासे ,जमीनों के लिऐ परिवार क्यों टूट रहे हैं,चरित्र पतन क्यो हो रहा हैं।दो में धर्म के प्रति आस्था जितनी बी उतनी तेजी से जुर्म बे।आज करोडों लोग मंदिरो की चौखट पर जाते हैं फिर जुर्म क्यों ब रहा हैं।बारेट ने कहा कि जयपुर में कुत्तों की संख्या अस्सी हजार हैं जो पालतु हैं।कुत्तों के लिऐं रेस्तरां खुल गये।तीन सौ करोड का कुत्ता उद्योग मायने रखता हैं।मेरी समझ में यह नही आ रहा कि कुत्तों नें तरकी की या इन्सान गिर गया। 
.. 

खास रिपोर्ट शिक्षा की यह नीति तो विनाश की ओर बढाऐगी


अथःरक्षम्......चन्दनसिंह भाटी 


खास रिपोर्ट शिक्षा की यह नीति तो विनाश  की ओर बढाऐगी 

वर्तमान सरकार की शिक्षा नीति पर भायद कोई बोल रहा हैं,केन्द्र सरकार के शिक्षा मंत्री कपिल सिब्बल ने दो के कर्णधारों को गर्त में धकेलने में कोई कसर नहीं छोडी।गत सत्र में उनके द्घारा उच्च प्राथमिक कक्षाओं तक के छात्रों को फेल नहीं करने के निर्णय को भायद सभी ने चाहे अनमने से स्वीकार कर लिया हो मगर मुझे इसमें किसी साजि की बू आती हैं।सिब्बल साहब ने तो परीक्षा के मायने बदल परीक्षा को इतिहास बनानें की ठान ली ।कल आपको और हमें बच्चे जब यह पूछेंगे कि परीक्षा क्या होती हैं तब क्या जवाब देंगे।ायद उस वक्त आपके पास कोई जचाब नहीं होगा।आप और हम किस तरह परीक्षओं से पहले रात भर जाग के पा करते थे।परीक्षा के नाम से धडकने तेज हो जाती थी।कडी मेहनत के बाद भी किसी बच्चें को प्रथम श्रेणी नही आती थी तो अभिभावक बच्चों से खफा होते थे।बच्चों को परीक्षओं की तैयारी में अभिभावक किस कदर जुटते थे ।यह आपकी और हमारी उम्र के अभिभावक अच्छी तरह जानते हैं।सरहद पर बसे इस जिले की बात करें तो आ शिक्षा के कारण उच्च सेवाओं में जाने वाले अंगुलियों पर गिनती के लायक लोग थे।िक्षा की नींव को मजबूत करने में सदियॉ लग गई।अब जाकर शिक्षा का स्तर कुछ सुधरा तो सिब्बल साहब नें फिर लोचा डाल दिया।उच्च प्राथमिक स्तर के छात्रों के लिऐ परीक्षा का प्रावधान ही समाप्त कर दिया।आखिर एक छात्र की योगयता का आंकलन कैसे होगा।बिना नींव के इमारत की कल्पना बेमानी हैं।आखिर भारतीय बच्चाके को कमजोर करने की साजि का हिस्सा तो नही बन रही केन्द्र सरकार ।बिना पै लिखे पास होने वाले छात्रों का भविश्य साफ साफ दिखाई दे रहा हैं।प्रतियोगिता के जमानें में बिना परीक्षा दिऐ पास होने का कानून नेताओं की दिवालिया हो चुकी सोच का परिणाम हैं।कहीं यह भारतीय नींव को कमजोर करने की साजि तो नही।अभिभावकों को इस व्यवस्था का विरोध करना चाहीऐ।