रविवार, 22 जुलाई 2012

राजस्थान में संगमा के पक्ष में क्रॉस वोटिंग

 

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव में जहां कर्नाटक में यूपीए उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग हुई वहीं राजस्थान में भाजपा समर्थित उम्मीदवार पीए संगमा के पक्ष में क्रॉस वोटिंग हुई। राजस्थान में कुल 200 विधायक हैं। 198 विधायकों ने ही वोट डाले थे। महिपाल मदेरणा और मलखान विश्नोई वोट नहीं डाल पाए थे। प्रणब को 113 वोट मिले जबकि संगमा को 85 वोट मिले। राज्य में भाजपा के 78 विधायक हैं। अगर दो निर्दलीय विधायकों और भाजपा से निलंबित एक विधायक ने संगमा के पक्ष में वोट किया है तो संगमा के पक्ष में वोटों की संख्या 81 हो जाती है। अगर गोलमा देवी ने भी संगमा को वोट डाला है तो संगमा को मिलने वाले वोटों की संख्या 82 हो जाती है लेकिन संगमा को 85 वोट मिले। इसका मतलब है कि सत्तारूढ़ पार्टी के ही विधायकों ने संगमा को वोट दिया होगा। गोलमा देवी ने इसलिए संगमा के पक्ष में वोट डाला होगा क्योंकि उनके पति और दौसा से सांसद किरोड़ी लाल मीणा आदिवासी को राष्ट्रपति बनाने के लिए मुहिम चला रहे थे। राजस्थान में करीब 13 विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से असंतुष्ट बताए जाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें