सोमवार, 23 जुलाई 2012

'जैसलमेर बनने जा रहा है देश का पहला मॉडल मिलिट्री स्टेशन'

.डेजर्ट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल फिलिप काम्पोज ने कहा कि भारतीय थलसेना के आधुनिकीकरण व ट्रांसफॉर्मेशन के तहत जैसलमेर में देश का पहला मॉडल व मॉडर्न मिल्रिटी स्टेशन बनाया जा रहा है। नई रणनीति के तहत ही वहां कई नई यूनिटें जा रही हैं और इनके लिए निर्माण कार्य चल रहा है। यह देश के अन्य मिल्रिटी स्टेशनों के लिए एक मिसाल बनेगा।

कोणार्क ऑडिटोरियम में रविवार को गौरव सेनानियों की रैली के बाद पहली बार पत्रकारों से बातचीत के दौरान काम्पोज ने बताया कि 21 वीं सदी में जिस तरह विकसित देशों की सेनाओं को आधुनिक व सशक्त बनाया जा रहा है, उसीके अनुरूप भारतीय थल सेना में भी बदलाव किए जा रहे हैं। आधुनिक युद्धक प्रणाली तथा युद्ध की जरूरत के मुताबिक बदलाव कर नई तकनीक को अपनाया जा रहा है। इसके लिए चुनिन्दा जगहों को हब बनाया जा रहा है।


जमीनों की ऑडिट से सच सामने

सैन्य जमीनों के घोटाले के सवाल पर उन्होंने कहा कि सेना की जमीनों पर अतिक्रमण हुए थे। इसके लिए हाल ही में लैंड ऑडिट करवाई गई है। इससे सैन्य जमीन पर अतिक्रमण का पता चला है और नई जमीन चिह्न्ति हुई है। अब जमीनों के घोटाले नहीं हों इसके लिए जिम्मेदारी तय की गई है। युद्धाभ्यास सुदर्शन शक्ति के दौरान चिंकारा शिकार के बारे में उन्होंने कहा कि यह डेजर्ट कोर के क्षेत्र में हुआ था। कोर्ट ऑफ इंक्वायरी में कुछ सैनिक मांस खरीदने के दोषी पाए गए है। सैन्य नियमों के तहत उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

अर्जुन मार्क दो का ट्रायल जारी

काम्पोज ने कहा कि डीआरडीओ की ओर से विकसित किए गए स्वदेशी युद्धक टैंक अर्जुन-2 का ट्रायल चल रहा है। यह हमारा खुद का विकसित टैंक है। यह भी अर्जुन-1 की तरह ही सेना की उम्मीदों पर खरा उतरेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें