जैसलमेर स्थापना दिवस 30 को, कई कार्यक्रम होंगे
जैसलमेर. स्वर्णनगरी में 30 जुलाई को जैसलमेर का 857वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। सुबह दुर्ग के राज महिलाओं में कुल देवी मां स्वांगिया, महारावल जैसलदेव व ध्वज का पूजन 9 बजे किया जाएगा। सवा नौ बजे नगर की खुशहाली के लिए गायत्री यज्ञ स्वांगिया चौक में कराया जाएगा।
स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए चित्रकला प्रतियोगिता शीर्षक जैसलमेर के वन्य पशु-पक्षी और वाद विवाद प्रतियोगिता शीर्षक आपकी सोच में कल का जैसलमेर का आयोजन किया जाएगा। शाम छह बजे दुर्ग के अखे प्रोल के चौक में महारावल जैसलदेव का पूजन व माल्यार्पण किया जाएगा। साढ़े सात बजे राजस्थान बोर्ड व केन्द्रीय बोर्ड की अेार से आयोजित विभिन्न परीक्षाओं, कॉलेजों में स्नातक व स्नातकोतर स्तर की परीक्षाओं मे प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले मेघावी छात्रों को प्रतिभा पुरस्कार से स्टेंट बैंक ऑफ इंडिया के तत्वावधान में सम्मानित किया जाएगा।
पौने आठ बजे दिन में आयोजित प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को जैसलमेर विकास समिति के तत्वावधान में पुरस्कृत किया जाएगा।
जैसलमेर. स्वर्णनगरी में 30 जुलाई को जैसलमेर का 857वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। सुबह दुर्ग के राज महिलाओं में कुल देवी मां स्वांगिया, महारावल जैसलदेव व ध्वज का पूजन 9 बजे किया जाएगा। सवा नौ बजे नगर की खुशहाली के लिए गायत्री यज्ञ स्वांगिया चौक में कराया जाएगा।
स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए चित्रकला प्रतियोगिता शीर्षक जैसलमेर के वन्य पशु-पक्षी और वाद विवाद प्रतियोगिता शीर्षक आपकी सोच में कल का जैसलमेर का आयोजन किया जाएगा। शाम छह बजे दुर्ग के अखे प्रोल के चौक में महारावल जैसलदेव का पूजन व माल्यार्पण किया जाएगा। साढ़े सात बजे राजस्थान बोर्ड व केन्द्रीय बोर्ड की अेार से आयोजित विभिन्न परीक्षाओं, कॉलेजों में स्नातक व स्नातकोतर स्तर की परीक्षाओं मे प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले मेघावी छात्रों को प्रतिभा पुरस्कार से स्टेंट बैंक ऑफ इंडिया के तत्वावधान में सम्मानित किया जाएगा।
पौने आठ बजे दिन में आयोजित प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को जैसलमेर विकास समिति के तत्वावधान में पुरस्कृत किया जाएगा।
छत्राला यादवपति, उत्तर भङ किवाङ भाटी।
जवाब देंहटाएं