टाईगर ने बाईक पर शहर की यातायात व्यवस्था को परखा
-- बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बेतरतीब यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट की पहल के चलते सोमवार को पुलिस अधीक्षक यातायात प्रभारी की मोटर साईकिल पर हेलमेट पहन शहर के विभिन्न स्थानों पर यातायात की व्यवस्थाओ से रूबरू हुए ,बाड़मेर में ओवर ब्रिज निर्माण के चलते बिगड़ी यातायात व्यवस्था से आम आदमी परेशां हे इसको लेकर दो रोज पूर्व राहुल बारहट ने बाड़मेर की मीडिया के साथ यातायात दुरुस्त करने को लेकर चर्चा की थी ,इस चर्चा और सुझावों पर अमल करते हुए पुलिस अधीक्षक स्वयं बाईक पर सवार होकर सबसे पहले विवेकानद चौराहे पर पहुँच व्यवस्था को देखा इसी दौरान के बाईक सवार पुलिस अद्फ्हिक्षक की बाईक से भीड़ गया ,,जिसका तत्काल चालान कटा गया .पुलिस अधीक्षक ने किसान छात्रावास के सामने रेलवे फाटक ३२६ पर काफी समय खड़े रहकर यातायात को देखा ,बाद में उन्होंने अहिंसा चौराहा ,स्टेशन रोड ,सुभाष चौक ,चौहटन रोड ,गाँधी चौक ,अम्बर सिनेमा के पास ,सिंधारी चौराहा तथा सब्जी मंदी की यातायात व्यवस्था को परखा .राहुल बारहट ने बताया की आज बाईक पर आम चेकिंग की गयी ,जिससे मुझे ट्रेफिक मो व्यवस्थित करने में आ रही दिक्कतों को समझा जा सके ,उन्होंने बताया की बाड़मेर की टेम्पो चालको ,व्यापारियों ,रेलवे अधिकारियों के साथ य्यातायत को दुरुस्त करने को लेकर बेठको के जरिये दुरुस्त किया जाएगा उन्होंने बताया की बाड़मेर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने जके लिए निजी बस संचालको के साथ भी मीटिंग की जा रही हें सभी के सहयोग से यातायात को दुरुस्त कर आदर्श ट्रेफिक व्यवस्था लागू करने का प्रयास किया जा रहा हें .जिसके लिए आम जन से भी सहयोग अपेक्षित हें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें