जयपुर। दारा सिंह एनकाउंटर केस के आरोपी पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ को आरोप मुक्त करने के फैसले को सीबीआई के बाद दारा सिंह की पत्नी सुशीला देवी ने भी हाईकोर्ट में निगरानी याचिका दायर कर चुनौती दी है। सीबीआई व सुशीला की याचिकाओं पर हाईकोर्ट में सुनवाई तीन जुलाई को होगी।
याचिका में जिला व सेशन न्यायाधीश जयपुर जिला के 31 मई के उस फैसले को चुनौती दी गई है जिसमें राजेन्द्र राठौड़ के खिलाफ कोई सबूत नहीं पाए जाने के आधार पर उन्हें आरोप मुक्त कर दिया था। गौरतलब है कि इससे पहले सीबीआई ने भी राठौड़ को आरोप मुक्त करने के फैसले को चुनौती देते हुए मंगलवार को हाईकोर्ट में निगरानी याचिका दायर की थी। सीबीआई ने भी निगरानी में राठौड़ को आरोप मुक्त करने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट के निर्णयों का उल्लंघन बताते हुए जिला व सेशन न्यायाधीश के फैसले को निरस्त करने की गुहार की है।
याचिका में जिला व सेशन न्यायाधीश जयपुर जिला के 31 मई के उस फैसले को चुनौती दी गई है जिसमें राजेन्द्र राठौड़ के खिलाफ कोई सबूत नहीं पाए जाने के आधार पर उन्हें आरोप मुक्त कर दिया था। गौरतलब है कि इससे पहले सीबीआई ने भी राठौड़ को आरोप मुक्त करने के फैसले को चुनौती देते हुए मंगलवार को हाईकोर्ट में निगरानी याचिका दायर की थी। सीबीआई ने भी निगरानी में राठौड़ को आरोप मुक्त करने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट के निर्णयों का उल्लंघन बताते हुए जिला व सेशन न्यायाधीश के फैसले को निरस्त करने की गुहार की है।