जिला कलेक्टर बाड़मेर फेसबुक पर सीधे जनता से जुडी
जिला कलेक्टर बाड़मेर फेसबुक पर सीधे जनता से जुडी
बाड़मेर सरहदी जिले के पुलिस अधीक्षक बाड़मेर और जैसलमेर के सोसियल साईट फेसबुक पर अपना खाता खोल सीधे जनता से जुड़ने के बाद अब बाड़मेर की जिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान ने फेस बुक का रूख किया तथा सीधे जनता से जुड़ आम जनता की समस्याओ से रूबरू होगी .बाड़मेर के जिला प्रशासन द्वारा सोसियल साईट फेस बुक पर डी एम बाड़मेर के नाम से अपना खता खोला हें जिसका मकसद आम जनता से सीधे जुड़ कर उनकी समस्याओ से रूबरू होना .जिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान के अनुसार संचार क्रांति के इस युग में सोसियल साईटे प्रभावशाली साबित हो रही हें बड़ी तादाद में इससे जुड़े हुए हें .सोसियल साईट के माध्यम से आम जनता से जुड़कर उनकी समस्याओ को सुनेंगे ,नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही की जायेगी ,साथ ही जिले में चल रहे विकास कार्यो की जानकारी से जनता को अवगत कराया जा सके .जिले में चल रहे विकास कार्यो का व्यापक प्रचार प्रसार हो सके ज्ञात रहे इससे पूर्व बाड़मेर जिले के पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने फेस बुक पर एस पी बाड़मेर के नाम से पग बना कर लोगो को उनसे सीधे जुड़ने का अवसर प्रदान किया ,बाड़मेर पुलिस का यह प्रयोग काफी सफल रहा
जिला कलेक्टर बाड़मेर फेसबुक पर सीधे जनता से जुडी
बाड़मेर सरहदी जिले के पुलिस अधीक्षक बाड़मेर और जैसलमेर के सोसियल साईट फेसबुक पर अपना खाता खोल सीधे जनता से जुड़ने के बाद अब बाड़मेर की जिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान ने फेस बुक का रूख किया तथा सीधे जनता से जुड़ आम जनता की समस्याओ से रूबरू होगी .बाड़मेर के जिला प्रशासन द्वारा सोसियल साईट फेस बुक पर डी एम बाड़मेर के नाम से अपना खता खोला हें जिसका मकसद आम जनता से सीधे जुड़ कर उनकी समस्याओ से रूबरू होना .जिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान के अनुसार संचार क्रांति के इस युग में सोसियल साईटे प्रभावशाली साबित हो रही हें बड़ी तादाद में इससे जुड़े हुए हें .सोसियल साईट के माध्यम से आम जनता से जुड़कर उनकी समस्याओ को सुनेंगे ,नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही की जायेगी ,साथ ही जिले में चल रहे विकास कार्यो की जानकारी से जनता को अवगत कराया जा सके .जिले में चल रहे विकास कार्यो का व्यापक प्रचार प्रसार हो सके ज्ञात रहे इससे पूर्व बाड़मेर जिले के पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने फेस बुक पर एस पी बाड़मेर के नाम से पग बना कर लोगो को उनसे सीधे जुड़ने का अवसर प्रदान किया ,बाड़मेर पुलिस का यह प्रयोग काफी सफल रहा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें