गुरुवार, 28 जून 2012

पेट्रोल के दाम 2 रूपए 46 पैसे घटे

पेट्रोल के दाम 2 रूपए 46 पैसे घटे

नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियां पेट्रोल के दामों में 2 रूपए 46 पैसे प्रति लीटर की कमी की है। कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में गिरावट के बाद कंपनियां का यह कदम आम आदमीं को राहत देने वाला साबित होगा। यह घटी कीमतें आधी रात के बाद से लागू हो जाएंगी।

तेल कंपनियों के उच्च अधिकारियों ने यह भी संकेत दिए है कि पेट्रोल की कीमतें पूरी तरह से कच्चे तेल के वैश्विक भाव और रूपए-डॉलर की एक्सचेंज रेट निर्भर करेंगे। तेल कंपिनयों के अनुसार, तेल कंपनियां डालर के मुकाबले रूपए और वैश्विक तेल कीमतों पर निरंतर निगाह रखे हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि 23 मई को पेट्रोल की कीमतों में 7.54 रूपए की अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी की गई थी। इसके बाद 2 जून को पेट्रोल के दामों में 2.02 रूपए की कटौती की गई। अब यदि पेट्रोल 4 रूपए सस्ता होता है तो मई में बढ़ाए गए दामों के बोझ से आमआदमी को काफी हद तक राहत मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें