बुधवार, 20 जून 2012

दूर हो जाने के डर से मां ने अपने दोनों बच्चों का दम घोंटा


43 साल की ब्रिटिश मॉम लियाने स्मिथ ने बड़े ही शांत मूड में बताया कि वह स्पेन में एक होटेल में अपने दोनों बच्चों के साथ ठहरी थी। वह तीन दिनों के हॉलिडे पर थी। होटेल के कमरे में जब उसके दोनों बच्चे बेड पर लेटे थे, तभी वह एक प्लास्टिक शॉपिंग बैग ले आई। उसने उस प्लास्टिक बैग को पहले 11 महीने के अपने बेटे डेनियल के सिर पर कस दिया। डेनियल ने सांस लेने के लिए बहुत हाथ पैर मारे, लेकिन उसकी सांसें रुक गईं। फिर यही काम उसने अपनी 5 साल की बेटी रिबेका के साथ भी किया।
Lianne-Smith.jpg 
दोनों बच्चों को मारने के बाद उसने पास में ही अपना बिस्तर लगाया। दोनों बच्चों को छाती से लगाए रखा और पूरी रात बिता दी। सुबह जब होटेल स्टाफ वहां आया तो यह बात सबको पता चली। शिकायत पर स्पेन पुलिस ने लियाने को अरेस्ट कर लिया। कोर्ट ने उसकी सारी बातें सुनी और उस पर बिना किसी तरह का दया किए 38 साल की सजा सुनाई है। हालांकि, लियाने की ओर से उसके मेंटल स्टेटस पर सजा कम किए जाने की मांग हो रही है।

ब्रिटेन की रहने वाली लियाने ने हत्या करने के पीछे जो वजह बताई, वह और ज्यादा चौंकाने वाली है। उसने कहा कि उसे डर था कि कहीं सोशल वर्कर उसके बच्चों को उससे दूर न ले जाएं। दरअसल, लियाने का पार्टनर मार्टिन स्मिथ चाइल्ड सेक्स चार्ज में फंस चुका था। उस पर आरोप था कि उसने लियाने के पहले पार्टनर से पैदा हुई सारा रिचर्डसन के साथ कई बार रेप किया, जब वह बच्ची थी। अबाहती थीं से सारा 24 साल की हो चुकी है। सेक्स चार्ज लगने के बाद दोनों ब्रिटेन से स्पेन भाग आए थे, लेकिन बाद में मार्टिन को पकड़ लिया गया। जेल में बंद मार्टिन ने आत्महत्या कर ली थी।

लियाने को डर था कि उसके पार्टनर की करतूतों की वजह से उसके बच्चों को उससे दूर ले जाया जा सकता था। लियाने ने खुद की भी जान लेने की कोशिश की, जब उसे पता चला कि बच्चों की हत्या के जुर्म में पुलिस उसे पकड़ने आ रही है। उसने यह नोट भी लिखा था कि मैं अपने बच्चों से बहुत प्यार करती हूं और उन्हें एक शानदार जीवन देना चाहती थी। बच्चों, मुझे माफ कर देना। यह भी चर्चा रही कि लियाने के दोनों बच्चों रिबेका और डेनियल के पिता के बारे में भी क्लियर नहीं है।

प्रेमी युगलों का तीर्थ बना सीहोर

प्रेमी युगलों का तीर्थ बना सीहोर

सीहोर। मध्यप्रदेश का सीहोर शहर अंतरजातीय विवाह करने वाले प्रेमी युगलों के लिए तीर्थ जैसा बन गया है। जिसके चलते यहां पिछले छह माह में 200 से अधिक प्रेमी युगल परिणय सूत्र में बंधे है।

आर्य समाज के पुरोहित ज्ञानप्रकाश आर्य ने बताया कि सीहोर में पिछले दस साल में पांच हजार से अधिक प्रेमी युगलों के विवाह करा चुकें। लेकिन इस वर्ष ऎसे विवाह की संख्या एकदम बढ़ जाने से पिछले जनवरी से जून माह तक 100 से अधिक प्रेमी युगलों का विवाह यहां हो चुका है।

उन्होंने बताया कि सीहोर में विवाह कराने के लिए दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, राजस्थान, गुजरात सहित प्रदेश के भोपाल, रायसेन, होशंगाबाद, विदिशा, देवास, इंदौर सहित अन्य शहरों के प्रेमी युगल आते है। उन्होंने बताया कि यहां होने वाले विवाहों का पंजीयन कर उनका फोटो सहित रिकार्ड रखा जाता है।

एक जुलाई से बेरोजगारों को भत्ता

एक जुलाई से बेरोजगारों को भत्ता

जयपुर। राजस्थान में बेरोजगारों को आगामी एक जुलाई से पांच सौ रपए बेरोजगार भत्ता मिलेगा। राज्य सरकार ने बुधवार को एक आदेश जारी कर प्रदेश में राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना 2012-13 लागू कर दी जो राज्य में आगामी एक जुलाई से शुरू हो जाएगी।

योजना के तहत पुरूष एवं महिला अभ्यर्थी को 500 रूपए प्रतिमाह एवं विशेष योग्यजन को 600 रूपए हर महीने भत्ता दिया जाएगा। आदेश के अनुसार भत्ता प्राप्त करने वाले सामान्य अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष एवं अनुसूचित जाति- जनजाति, महिला एवं विशेष अभ्यर्थियों के लिए यह आयु सीमा 35 वर्ष होगी।

दफनाने के एक दिन बाद मिली ऐसी खबर कि खुशियों में बदल गया मातम



कोटा.परिवार में मातम पसरा हुआ था। तभी परिवार को ऐसी खबर मिली कि पलभर में मातम खुशियों में बदल गया। जिस पिता को मृत मानकर सोमवार को दफना दिया था, वे मंगलवार को जिंदा लौट आए। उन्हें सामने देख परिवार की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। अब सीमल्या पुलिस के सामने फिर से सोमवार को मिले शव की पहचान का संकट खड़ा हो गया है।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बारां में अंता के पास बालदड़ा गांव निवासी याकूब अली (53) के बेटे व रिश्तेदारों ने एक दिन पहले सोमवार को रेलगांव के पास पुलिया के नीचे एक व्यक्ति का शव मिलने पर उसकी पहचान अपने पिता के रूप में कर दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। सोमवार शाम बोरखेड़ा कब्रिस्तान में शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। परिवार में मातम पसरा हुआ था। इसी बीच याकूब ने अखबारों में अपनी मौत का समाचार पढ़ा तो वे चौंके और अपने गांव बालदड़ा के लिए निकल गए। इस बीच कोटा से लौट रहे रिश्तेदार याकूब को अंता में मिल गए।



रिश्तेदारों ने बताया कि कोटा में बेटों ने उन्हें दफना दिया। यह सुनकर याकूब के होश फाख्ता हो गए। उन्होंने रिश्तेदारों के मार्फत कोटा के घर पर संपर्क किया। याकूब पहले सीमल्या थाने पहुंचे और फिर अपने घर लौटे। वहां आते ही लोगों ने उन्हें कंधों पर उठा लिया। उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया। पत्नी मेहमूदा बानो की आंख से खुशी के आंसू बहने लगे।



हींग बेचने गए थे याकूब



बड़े बेटे एजाज ने बताया कि पिता याकूब हींग बेचते हैं। शनिवार को वे हींग बेचने रेलगांव की गए थे। उन्हें सोमवार को पता चला कि रेलगांव के पास एक शव मिला है, जिसका हुलिया पिता से मिलता-जुलता है। सभी ने उनकी पहचान कर दी।



पुलिस पता लगाएगी



डीएसपी संजय गुप्ता ने बताया कि अब याकूब जिंदा हैं तो पुलिस यह पता लगाएगी कि शव किसका था। इसके लिए संभाग के सभी थानों में सूचना दे दी गई है। शव काफी सड़ गया था, इसलिए कब्रिस्तान से निकालना भी सही नहीं है। मृतक की पहचान होने के बाद ही सही कारण पता चल सकेंगे।

हवस में अंधे बाप को बेटी ने मारा

हवस में अंधे बाप को बेटी ने मारा

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अपनी ही बेटी को हवस का शिकार बनाने की कोशिश कर रहे एक कामान्ध पिता को बेटी ने गडासे से लहूलुहान कर दिया। पिता की हालत नाजुक बनी हुई है।

यह घटना रामकोला इलाके के माधेपुर गांव में मंगलवार देर रात घटी। रात दस बजे पिता शराब के नशे में धुत घर आया। उसने मर्यादा को ताक पर रख बेटी से छेड़खानी शुरू कर दी। शोर मचाने पर लड़की की मां भी वहां पहुंची। इससे नाराज बाप ने अपनी पत्नी को भी पीटना शुरू कर दिया।

समझाने पर भी वह न माना और पत्नी पर जुल्म करता रहा। इससे गुस्साई युवती ने गंडासा उठाया और पिता पर कई बार हमला किया। कुछ ही देर में पिता जमीन पर निढाल होकर गिर पड़ा तब जाकर युवती के हाथ थमे। घायल व्यक्ति को रामकोला के सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

एयरपोर्ट पर बम की सूचना से हड़कंप, सभी यात्रियों को निकाला बाहर

जयपुर. सांगानेर एयरपोर्ट के टर्मिनल टू पर बुधवार सुबह 11:10 बजे अचानक बम की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट प्रशासन और सीआईएसएफ की टीम ने तुरंत ही एयरपोर्ट परिसर में मौजूद सभी यात्रियों व कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया और जांच शुरू कर दी।

अचानक इस प्रकार यात्रियों को बाहर निकाले जाने से जबरदस्त हलचल मच गई। यात्रियों को बाहर निकाले जाने के साथ ही सीआईएसएफ के जवानों ने बम की खोज शुरू कर दी। करीब 25 मिनट बाद मौके पर पहुंचे राजस्थान बम डिटेक्शन डिस्पोजेबल स्क्वायर्ड ने भी इसी प्रकार की खोजबीन शुरू की। यह कार्रवाई करीब एक घंटे तक चली। इस बीच सभी यात्रियों व कर्मचारियों को बाहर ही रखा गया। किसी को भी अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया।

दरअसल यह मॉक ड्रिल था, जो ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन की ओर से साल में सभी एयरपोर्ट पर किया जाता है। इस दौरान भारी पुलिस जाब्ता और कई अधिकारी पहुंचे। राजस्थान बम डिटेक्शन डिस्पोजेबल स्क्वायर्ड की टीम का नेतृत्व नागेंद्र सिंह ने किया।

बाडमेर, .आज की ताजा खबर. 20 जून

पेयजल योजनाओं का निरीक्षण युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्दश  

बाडमेर, 20 जून। राजस्थान अरबन इन्फॉस्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के तहत पेयजल योजना के अन्तर्गत भाहर में संचालित कार्यो का बुधवार को जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने निरीक्षण किया तथा कार्यो को युद्ध स्तर पर संचालित कर पूर्ण करने के निर्दो दिए।

जिला कलेक्टर बुधवार दोपहर पेयजल तथा आरयूआईडीपी प्रोजेक्ट के अधिकारियों एवं प्रासनिक लवाजमें के साथ सर्व प्रथम सर्किट हाउस के पीछे निर्माणाधीन मुख्य परियोजना स्थल पर पहुंची, जहां उन्होने निर्माण कार्य की समीक्षा की। उन्होने यहां सीडब्ल्युआर तथा पम्पिंग हाउस के कार्यो को देखा एवं कार्यो की समीक्षा की। बाद में जिला कलेक्टर ने आरयूआईडीपी के भाहर में एसआर के निर्माण कार्यो का मौके पर जाकर निरीक्षण किया।

जिला कलेक्टर ने बलदेव नगर, विश्णु कॉलोनी, टाउनिप योजना, केरली नाडी, वैणासर नाडी स्थित निर्माणाधीन पेयजल स्टोरेज के निर्माणाधीन कार्यो का अवलोकन किया तथा उन्हें युद्ध स्तर पर संचालित करने के निर्दो दिए। उन्होने भाहर के अत्यन्त भीडभाड वाले गांधी चौक में एमबीसी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पिछवाडे निर्माणाधीन ऑवर हैड टैंक का कार्य तेंजी से करने के निर्दो दिए। उन्होने भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय विधायक मेवाराम जैन से भी पेयजल योजना के निर्माणाधीन कार्यो का फीडबैक लिया तथा सरकार के स्तर पर पुख्ता मोनिटरिंग कर बकाया कार्यो की भाीध्र स्वीकृति दिलाने का अनुरोध किया।

जिला कलेक्टर ने बताया कि पेयजल की समस्या उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा वे प्रति सप्ताह पुख्ता मोनिटरिंग कर पेयजल आपूर्ति की समीक्षा के साथ साथ निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पानी की आपूर्ति सुनिचत करेगी।

भ्रमण के दौरान आरयूआईडीपी के अधिशी अभियन्ता भरतसिंह चौधरी तथा पीएचईडी के अधिशी अभियन्ता बी.एल. जाटोल समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
 

अल्पसंख्यक समुदाय से कम्प्युटर प्रशिक्षण  हेतु आवेदन पत्र आमन्ति्रत

बाडमेर, 20 जून। अल्प संख्यक समुदाय के छात्रछात्राओं से कम्प्युटर प्रिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र आमन्ति्रत किए गए है।

कार्यक्रम अधिकारी लियाकत अली ने बताया कि आर.के.सी.एल. द्वारा अल्पसंख्यक छात्रछात्राओं को कम्प्युटर का तीन माह का बैसिक प्रिक्षण दिया जाएगा, जिसका प्रमाण पत्र वर्धमान खुला विवविद्यालय कोटा द्वारा जारी किया जाता है और राज्य सरकार की समस्त योजनाओं के लिए मान्यता रखता है। उन्होने बताया कि प्रवो हेतु न्यूनतम योग्यता दसवी कक्षा उतीर्ण होना आवयक है। पाठ्यक्रम का आधा भाुल्क राज्य सरकार तथा आधा भाुल्क विद्यार्थी द्वारा देय होगा।


पर्यावरण समिति की बैठक अब 27 को

बाडमेर, 20 जून। जिले में पर्यावरण संबंधी समस्याओं के निराकरण एवं प्रदूशण नियन्त्रण संबंधी आवयक उद्धेयों की कि्रयान्विति हेतु गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक अब 27 जून को प्रातः 10.30 बजे आयोजित की जाएगी।

उप वन संरक्षक बी.आर. भादू ने बताया कि पूर्व में उक्त बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 21 जून को निर्धारित की गई थी, जिसमें आांिक सांोधन करते हुए अब उक्त बैठक 27 जून को प्रातः 10.30 बजे आयोजित की जाएगी।

0-

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत आवेदन पत्र आमन्ति्रत

बाडमेर, 20 जून। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत वितीय वशर 201213 हेतु िक्षित बेरोजगारों से ऋण आवेदन पत्र आमन्ति्रत किए गए है।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक एस.एल. पालीवाल ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी जिला उद्योग केन्द्र से नि:ाुल्क आवेदन पत्र प्राप्त कर 31 अगस्त तक जमा करवा सकते है। उन्होने बताया कि आवेदन पत्र के साथ उद्योग/सेवा कार्य हेतु अधिकतम ऋण सीमा 25.00 लाख तक की विस्तृत परियोजना तैयार कर चैक लिस्ट अनुसार दस्तावेजों तथा 15/ रूपये के स्टाम्प पर भापथ पत्र तस्दीक सुदा साथ लगाना होगा।

0-

डाईट कार्य सलाहकार समिति की बैठक 25 को

बाडमेर, 20 जून। डाईट की कार्य सलाहकार समिति एवं जिला समन्वय समिति की बैठक 25 जून को दोपहर 2.00 बजे जिला परिशद में आयोजित की जाएगी।

डाईट प्रधानाचार्य ने बताया कि उक्त बैठक में वितीय वशर 201112 तक संस्थान द्वारा सम्पादित कार्यक्रमों की समीक्षा, आगामी सत्र में सम्पादित किये जाने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

0-

अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष मेघवाल आज समदडी आएगें

बाडमेर, 20 जून। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल आज समदडी आएगें।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मेघवाल 21 जून को प्रातः 5.00 बजे रामदेवरा से प्रस्थान कर प्रातः 9.00 बजे समदडी पहुंचेगे। वे 22 से 25 जून तक बाडमेर, जालोर एवं पाली जिले के विभिन्न गांवों में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मेघवाल 26 से 30 जून तक समदडी में जन सुनवाई करेंगे तथा इसके पचात वे 1 जुलाई को समदडी से प्रातः 8.00 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

0-

अजीत में जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल अब 26 को

बाडमेर, 20 जून। सिवाना तहसील के अजीत ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान द्वारा अब 26 जून को रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि पूर्व में अजीत में रात्रि चौपाल 22 जून को निर्धारित की गई थी जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है। अब अजीत में 26 जून को रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा।

राजस्व मंत्री चौधरी 24 तक जिले की यात्रा पर रहेंगे

बाडमेर, 20 जून। राजस्व, उपनिवोन एवं जल संसाधन मंत्री हेमाराम चौधरी 24 जून तक जिले की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे जिले तथा विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री चौधरी 21 जून को प्रातः 9.00 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे गोलिया कला (तहसील गुडामालानी) जाएगें। ग्राम गोलिया कला में वाकलमाता मूर्ति प्राण प्रतिश्ठा समारोह में िरकत करने के बाद विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे एवं लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे तथा रात्रि विश्राम बाडमेर में करेंगे। वे 22 व 23 जून को बाडमेर जिले तथा विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेगें। इसके पचात वे 24 जून को प्रातः 10.00 बजे बाडमेर से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

0-

एयर माशर्ल अंजन कुमार गोगोई कमाण्डिंगइन-चीफ का वायु सेना स्टेशन फलौदी का दौरा


एयर माशर्ल अंजन कुमार गोगोई कमाण्डिंगइन-चीफ  का वायु सेना स्टेशन फलौदी का दौरा 

एयर माशर्ल अंजन कुमार गोगोई पीवीएसएम एवीएसएम वीएसएम एडीसी वायु अफसर कमाण्डिंगइन-चीफ दक्षिण पिश्चम वायु कमान ने आज वायु सेना स्टेशन फलौदी का दौरा किया। 

वह वायुसेना के विमान से यहाँ आए और ग्रुप कैप्टन प्रशांत मोहन वी एम स्टेशन कमाण्डर वायु सेना स्टेशन फलौदी ने उनकी अगवानी की। 

वह रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन से स्नातक हैं और अर्हता प्राप्त उड़ान अनुदेशक हैं। भारतीय वायु सेना की लड़ाकू शाखा में 02 जून 1973 को उन्होंने कमीशन प्राप्त किया। उन्हें विभिन्न किस्म के लड़ाकू वायुयानों पर 3000 घण्टों से अधिक समय की उड़ान का अनुभव है। उनकी पिछली नियुक्तियों में एक लड़ाकू स्क्वाड्र्न की कमान, दो प्रमुख एयर बेसों की कमान और दक्षिण पिश्चम वायु कमान में वायु रक्षा कमाण्डर का पदभार शामिल है। वर्तमान नियुक्ति से पहले वह वायुसेना मुख्यालय नई दिल्ली में महानिदेशक वायु ;संकि्रयाद्ध रह चुके हैं। 

एयर माशर्ल अंजन कुमार गोगोई पीवीएसएम एवीएसएम वीएसएम एडीसी ने दक्षिण अफ्रीका में कार्यकारी राष्ट्रीय सुरक्षा कार्यक्रम में भाग लिया है। 

वायु सेना स्टेशन फलौदी में उन्हें निर्माणाधीन काय योजनाओं से अवगत कराया गया।

बाड़मेर जुआरियो के खिलाफ कार्यवाही सहित चोरी के मामले दर्ज

बाड़मेर जुआरियो के खिलाफ कार्यवाही सहित चोरी के मामले दर्ज 

जुआ खेलते तीन जने  गिरफ्तार 

बाड़मेर जिले के बालोतरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने जुआरियो के खिलाफ सघन अभियान चल तीन जनों को गिरफ्तार किया पुलिस कप्तान राहुल बारहट ने बताया कि  अमृतलाल जीनगर,आरपीएस(पी) मय पुलिस पार्टी थाना बालोतरा द्वारा कस्बा बालोतरा में गणेश टांवर के सामने ताश के पत्तो पर दांव लगाकर जुआ खेल रहे मुलजिमान 1. संजय पुत्र खोगेन सनातन नि. कलकता 2. दिलिप पुत्र जयदेव जाति महेचो नि. कलकता 3. पिन्टू दता पुत्र जयगुूरू दता नि. किलहार पिश्चम बंगाल को गिरफ्तार कर इनके कब्जा से ताश, पेन पर्ची व 3680/रूपये जुआ राशि बरामद कर पुलिस थाना बालोतरा पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

मारपीट का मामला दर्ज 
बाड़मेर  अमराराम पुत्र रेखाराम जाट नि. मगासर ने मुलजिम रावताराम पुत्र चेतनराम जाट नि. गोलिया जेतमाल वगेरा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा एक राय होकर हाथो में लाठिया लेकर रास्ता रोककर मुस्त. व भाई के साथ मारपीट कर चोटे पहुंचाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
मंदिर में चोरी ....मामला दर्ज 
बाड़मेर जिले के बालोतरा थाना क्षेत्र के एक मंदिर में अज्ञात चोरो द्वारा चांदी के आभूषण चुराने का मामला दर्ज हुआ .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया कि  बद्रीदास पुत्र श्यामलाल संत निवासी बालोतरा ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा रात्रि में मन्दिर के ताले तोड़कर चान्दी के 3 मुकुट व 3 घण्टे चुराकर ले जाना वगेरा पर अज्ञात मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर पुलिस की अवेध शराब की धरपकड़ .

बाड़मेर पुलिस की अवेध शराब की धरपकड़ .

.सात जने गिरफ्तार .बड़ी मात्र में अवेध शराब बरामद


बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिला पुलिस द्वारा शराब माफियो के खिलाफ धरपकड़ का शुरू हुआ अभियान रंग ला रहा हें .बाड़मेर पुलिस ने आज भारी मात्रा में अवेध शराब बरामद कर जनों सात को गिरफ्तार किया हें .राहुल बारहट, पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर द्वारा अवेध शराब की धरपकड़ के लिए दिये गये निर्देशानुसार उप निरीक्षक गोविन्दराम पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईतला पर विष्णु कॉलोनी बाड़मेर में मुलजिम जसवन्तसिंह पुत्र भगवानसिंह राजपूत हाल विष्णु कॉलोनी बाड़मेर को दस्तयाब कर उसके कमरे में छुपाकर रखी गई अवेध व बिना लाईसेन्स की अंग्रेजी शराब से भरे 33 कार्टून जिसमें 120 बोतल, 559 पव्वे अंग्रेजी शराब व 264 केन बीयर बरामद की गई। वहीं लाखाराम उ.नि. पुलिस थाना सदर मय पुलिस पार्टी द्वारा जोगियों की दड़ी से मुजजिम शेतानसिंह पुत्र भंवरसिंह राजपूत नि. हुरो का तला हाल जोगियो की दड़ी को दस्तयाब कर उसके द्वारा मोटर साईकल नम्बर आरजे 04 एसबी 0042 पर परिवहन कर ले जा रही 88 पव्वे अवेध व बिना लाईसेन्स की अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इधर तेजमालसिंह स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईतला पर महाबार फांटा पर मुलजिम फकीराराम पुत्र भूराराम सांसी नि. सांसियों का तला को दस्तयाब कर उसके द्वारा टेक्सी नम्बर आरजे 04पीए 1375 में परिवहन कर ले जा रही 36 बोतल बीयर बरामद की गई। उपरोक्त मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता सफलता हासिल की। वहीं गोमाराम स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी थाना चौहटन द्वारा मुलजिम मारूराम पुत्र सरदाराराम मेगवाल नि. अदरीम का तला को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 4 बोतल हथकड़ी शराब बरामद की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता सफलता हासिल की।

जैसलमेर की पुलिस डायरी ..आज के अपराध समाचार


जैसलमेर की पुलिस डायरी ..आज के अपराध समाचार     


छः गिरफतारी वारण्टी गिरफतार 

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक, ममता बिश्नोई के निर्देशानुसार हरजीराम, थानाधिकारी, पुलिस थाना श्रीमोहनग द्वारा गिरफतारी वारण्टीयों को गिरफतार कर विभिन्न न्यायालयों में पेश करने हेतु स्वंय के निर्देशन में टीम का गठन कर गिरफतारी के लिए  विशेष अभियान चलाया गया जिसके पहले दिन दो  व्यक्तियों उगमसिंह पुत्र भूरसिंह नि0 आईन्ता एवं भीमिंसह पुत्र भारसिंह राजपूत नि0 गोगादे को तथा अभियान के दूसरे दिन  चार  व्यक्तियों को गिरफतार कर न्यायालयों में पेश किया गया दूसरे दिन नंदलाल पुत्र सोहनलाल जाट नि0 चक 2 बीएलएम मोहनग, लक्ष्मणराम पुत्र गंगाराम बिश्नोई नि0 4 जेजडब्ल्यु मोहनग, श्रवणसिंह पुत्र भंवरसिंह वनविभाग नि0 1438 मोहनग एवं शंभुलाल पुत्र चुतराराम नाई नि0 तेजपाला को गिरफतार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । ज्ञात रहे कि उपरोक्त व्यक्ति काफी लम्बे समय से न्यायालय द्वारा जारी होने वाले सम्मनों पर पेशी हेतु पेश नहीं हो रहे थे तथा न्यायालयों द्वारा इनकी गिरफतारी हेतु वारण्ट जारी किये गये थे । टीम में वीरसिंह हैड कानि0, देवीसिंह चालक, श्यामलाल बिश्नोई कानि0 एवं लिखमाराम कानि0 को शामिल किया गया था, इसके अतिरिक्त थाना द्वारा आने वाले दिनों में ज्यादा से ज्यादा गिरफतारी वारण्टीयों को गिरफतार कर न्यायालयों में पेश किया जावेगा । थानाधिकारी हरजीराम द्वारा थाने के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने अपने बीट क्षेत्र के गिरफतारी वारण्टों का शीघ्र निस्तारण करने के सख्त निर्देश दिये गये हैं। 




बिजली केबल चोरी का आरोपी गिरफतार 


दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर 


जैसलमेर जिले में ब रही बिजली केबल चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु ममता बिश्नोई, जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस थाना श्रीमोहनग थानाधिकारी हरजीराम के सुपरविजन में थाना के 2 मुकदमों में वाछित मुलजिम राणे खां पुत्र खां बरसे मुसलमान निवासी हड््डा को सहायक उप निरीक्षक शोभसिंह ने गिरफतार कर आज न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 02 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा गया हैं । ज्ञात रहे कि मुलजिम राणे खां को थाना के मुसं 15 एवं 21/12 अतर्गत धारा 136 विद्युत अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया था, मुलजिम राणे खां ने अपने साथियों के साथ मिलकर काणोद व हड्डा के बीच चल रहे सुजलोन कम्पनी के कार्य के तार एवं 2 लोहे के पोल चुराये थे तथा दूसरे मुकदमें में सुजलोन कम्पनी के कार्य से कॉपर की तार चुराई थी । इसके अन्य साथी अयुब खां, प्रभुराम व फकीराराम को पूर्व में ही पुलिस थाना श्रीमोहनग द्वारा गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका हैं जो वर्तमान में जमानत पर हैं । राणे खां से पुलिस रिमाण्ड अवधि के दौरान चुराये गये माल की बरामदगी एवं अन्य ओर चोरी के प्रकरण खुलने की संभावना हैं । 






यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सडक सुरक्षा अभियान 


जैसलमेर शहर में यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने के पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नोई द्वारा यातायात प्रभारी लालाराम उनि को दस दिन तक शहर में सडक सुरक्षा अभियान चलाने के निर्देश दिये। इस अभियान में ओवरलोडिंग वाहन, नो पार्किग वाहनों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, बिना हेलमेट पहने व तेज गति से वाहन चलाने वालें वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस द्वारा मोटर वाहन एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जावेगी। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ने अपील की है कि सभी वाहन चालक अपना वाहन निर्धारित पार्किग स्थल पर खडी करे, ड्राईविंग लाईसेंस अपने साथ रखे, नियमानुसार नम्बर प्लेट लगाकर रखे, लाडिग वाहन में सवारी नहीं भरे, रूट की बसो के उपर परमीट से ज्यादा सवारी नहीं बिठाये, अपने वाहनो के कागजात साथ में रखे। इस अपील के बाद भी कोई भी वाहन चालक उक्त नियमो का पालन नहीं करे तो उसके विरूद्ध मोटर वाहन एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जावेगी। इसी के साथ उनसे समझाईस भी की जा रही हैं कि भविष्य में इन बातों को अपने कार्य व्यवहार में लेकर एक अच्छे नागरिक होने का परिचय दें। जिला पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की हैं कि वह भी इसमें पुलिस का सहयोग करें। जनता की जागरुकता उनकी भावी पी की बुनियाद तय करती हैं, आज जो व्यवहार वह लोग करेंगे वैसा ही कार्य उनके वारिस भी करेंगे । पुलिस द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं एवं अभियानों से जनता को ही सुविधाजनक यातायात व्यवस्था मिल पायेगी तथा दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लग पायेगा। जनता यदि पुलिस यातायात व्यवस्था हेतु कोई सुझाव देना चाहती हैं तो ैवबपंस छमजूवतापदह ैपजम थंबमइववा पर क्पेजतपबज च्वसपबम श्रंपेंसउमत पर अपनी बात बता सकते हैं । उपर्युक्त सुझावों पर प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जावेगी । 


इसके अलावा शहर में यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगी। 


अमर सागर से हनुमान चौराह, गीता आश्रम चौराहा, विजय स्तम्भ चौराहा नो पार्किग जोन है, जहॉ पर अपना वाहन पार्क नहीं करे। 
नीरज होटल के सामने रोडवेज बस स्टेण्ड के आसपास 200 मीटर तक की परिधि में संविधा व ग्रामीण बसो को पार्क नहीं करे व सवारी न भरे। 



भारत पाक के मध्य खोखरापार में फलेग मिटींगआयोजित


बाड़मेर पाकिस्तान के खोखरापार में आज भारतपाक के मध्य कमाण्डर स्तरीय बैठक आयोजित की गई।बैठक में दोनो देशों के मध्य कई मुद्धों पर सकारात्मक बातचीत हुई।सोहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई इस बैठक में भाग लेने भारतीय दल बुधवार प्रातः दस बजे खोखरापार के लिए रवाना हुआ था।सीमा सुरक्षा बल के सुत्रों ने बताया कि बैठक में भारत द्घारा फलेग मीटिंगों में पाक रेंजरों द्घारा देरी से आने,पाक सीमा से आवारा पशुओं के तारबन्दी के आसपास प्रतिबन्धित क्षैत्र में विचरण करने, तथा पाक की ओर से निरन्तर घुसपैठ की बती घटनाओं पर एतराज जताया।जिस पर पाक द्घारा भविश्य में इस प्रकार की कौताही ना करने का विश्वास दिलाया।पाक द्घारा भारतीय सीमा पर लगी फुलड़ लाईटों की दिशा पाक की ओर होने के कारण पाक रेंजरों को दिक्कत आने की बात रखी गई।भारत द्घारा बताया गया कि लाईटों की दिशा भारतीय सीमा की ओर रहती हैं।हवाओं के कारण किसी लाईट की दिशा बदल गई है ती उसे ठीक कराया जाएगा।दोनो देशों के बीच साझा गश्त के कार्यक्रम को लेकर र्चचा हुई।भारत ने सयुंक्त गश्त मे पाक रेंजरों द्घारा समय पर नही आने की शिकायत की गई।ंलगभग सात घण्टें चली इस बैठक में कई मुद्वों पर दोनो पक्षों के बीच बातचीत हुई।बैठक ाम सो पॉच बजे समाप्त हुई।पाक रेंजर्स ने भारतीय दल को उपहार भेंट किए। मीटिंग में भारत की और से कमान्डेंट आई के मेहता पाकिस्तान के विंग कमांडर मोहमद सलीम राजा सहित दीप्ती कमान्डेंट के सी यादव हंसाराम ,अदिसनल कमान्डेंट आर के डागर पी के दयाल ने शिरकत की

चाकू की नोंक पर 6 महीने तक गैंग रेप

चाकू की नोंक पर 6 महीने तक गैंग रेप
मुंबई। चाकू की नोंक पर गैंग रेप कर उसका एमएमएस बनाकर 8 दरिंदे एक महिला का 6 महीने तक रेप करते रहे। बेटे को जान से मारने की धमकी के बाद 25 साल की इस युवति के साथ शुरू हुई बदमाशों की इस ज्यादती से पर्दा तब उठा जब पीडित महिला ने यहां सांताक्रुज थाने में कम्पलेंट दर्ज कराई।

मुंबई पुलिस के अनुसार पीडित महिला की शिकायत पर इनमें से कुछ बदमाशों की पहचान कर ली गई और अन्य की तलाश जारी है।

इस तरह फंसी चंगुल में

पुलिस कम्पलेंट के अनुसार शांति नगर निवासी पिंकी(परिवर्तित नाम) के घर घुसकर कुछ 8 बदमाशों ने बेटे को जान से मारेन की धमकी दी और चाकू की नोंक पर बलात्कार किया। यह घटना 6 महीने पहले की है जब पिंकी का पति काम के लिए घर से बाहर था। पिंकी के अनुसार इस गैंग रेप का एमएमएस बनाने के बाद बदमाशों की ज्यादती कभी नहीं रूकी और पति की गैरहाजरी(काम पर जाने के बाद) में उसके साथ लगातार बलात्कार होता रहा।

पति के शक पर हुआ खुलासा

6 महीने तक बलात्कारियों को शिकार हो रही पिंकी को एक दिन काम से लौटे पति ने एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इसपर पति ने पकड़े गए शख्स और पत्नी दोनों की पिटाई कर दी। इस घटना के बाद पति को पत्नी के अफेयर का शक हुआ लेकिन मंगलवार को फिर एक बदमाश को उसके साथ सोता देख उसे शक हुआ और पत्नी को विश्वास में लेकर मामले का पता किया।

"खुद को हिन्दू कहने से डरते हैं नीतीश"

"खुद को हिन्दू कहने से डरते हैं नीतीश"

नागपुर/नई दिल्ली। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की पीएम पद की संभावित दावेदारी को लेकर बिहार के सीएम नीतीश की टिप्पणी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को नागवार गुजरी है। अब संघ सीधे मोदी के बचाव में उतर आया है।

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने नीतीश को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि देश का प्रधानमंत्री हिन्दुत्ववादी ही होना चाहिए। उन्होंने नीतीश के पीएम पद के लिए दिए गए सुझावों के बारे में उल्टे सवाल दागा कि क्या अब नीतीश बताएंगे कि पीएम कौन हो?, क्या अब तक के पीएम सेक्यूलर नहीं थे?। उन्होंने नीतीश को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें खुद को हिंदू कहते हुए डर लगता है। संघ प्रमुख के इस बयान के बाद एक बार फिर साफ हो गया है कि भाजपा में मोदी पावरफुल नेता के तौर पर कायम है, संघ की नजर में वे पीएम पद के लिए पहली पसंद हो सकते हैं।

जेडीयू ने कहा, भले टूट जाए गठबंधन

संघ के बयान के बाद जेडीयू की तरफ से भी कड़ी प्रतिक्रिया आई है। जेडीयू नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि गुजरात में गोधरा की हिंसा हम भूले नहीं है। गठबंधन रहे या न रहे, सरकार भले चली जाए कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन धर्मनिरपेक्षता पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। 2009 का चुनाव हम गुजरात हिंसा के कारण ही हारे। धर्मनिरपेक्षता नीतीश का नहीं बल्कि देश का सवाल है। मोदी की सरकार हट गई होती तो एनडीए जीत जता।

नीतीश ने छेड़ी है बहस : राम माधव

संघ प्रवक्ता राम माधव ने कहा कि सेक्यूलर और गैर सेक्यूलर को लेकर देश में लगातार भ्रांतिया फैलाई जाती रही है। नीतीश ने इसी को लेकर फिर बहस छेड दी है। क्या संघ नरेन्द्र मोदी साथ है सवाल के जवाब में राम माधव ने कहा कि संघ संचालक का बयान सभी स्वयंसेवकों के लिए है। इसका कोई भी अपने-अपने हिसाब से मतलब निकाल सकता है। उधर, जेडीयू के बयान के बाद भाजपा नेता बलबीर पुंज ने कहा कि नीतीश को यह नहीं भूलना चाहिए कि गुजरात हिंसा के बाद वे केन्द्र में गठबंधन सरकार में मंत्री थे। तब उन्होंने यह सब क्यों नहीं कहा, मंत्री क्यों बन गए।

नीतीश ने की थी बहस की शुरूआत

मालूम हो कि नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी राजनीति और तल्ख बयानों ने मंगलवार को भाजपा गठबंधन के भीतर भूचाल ला दिया। जदयू की राज्य कार्यकारिणी की बैठक के बाद अब अंग्रेजी दैनिक को दिए साक्षात्कार में यह कहकर नीतीश ने भाजपा के अंदरूनी कश्मकश को गर्मी दे दी कि आगामी आम चुनाव में भाजपा को धर्मनिरपेक्ष छवि वाले नेता को प्रधानमंत्री पद का उमीदवार घोषित करना चाहिए।

नीतीश ने यह भी कहा कि वे प्रधानमंत्री पद की रेस में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री बनने के बारे में सपने में भी नहीं सोचते। नीतीश कुमार के इस बयान के साथ आम चुनाव से बहुत पहले ही भाजपा गठबंधन में नेतृत्व को लेकर घमासान तेज हो गया है। संकेत इस बात के हैं कि प्रधानमंत्री पद के उमीदवार के लिए चर्चित नरेन्द्र मोदी की बढ़त कम करने वाले भाजपाइयों और दूसरे नेताओं के समर्थन पाकर ही नीतीश कुमार इस कदर कड़े तेवर दिखा रहे हैं।

मां से गाना सुनकर कोमा से जागी बेटी

मां से गाना सुनकर कोमा से जागी बेटी
लंदन। ब्रेन हेमरेज होने के बाद कोमा में चली गई 7 वर्षीय बच्ची चार्लोल नेव करीब एक सप्ताह भर बाद अपनी मां के मुंह से गायिका एडील का अपना फेवरेट सोंग सुनकर जाग गई।

सूत्रों के मुताबिक 31 वर्षीय मां लीला बच्ची से मिलने हास्पिटल के कक्ष में पहुंची तभी रेडियो पर गायिका एडील का एक गीत श्रोलिंग इन द डीप सुनाई दे रहा था। लीला इसे खुद गाकर बच्ची को सुनाने लगी और चार्लोट मुस्कराने लगी। साथ ही वह बोलने लगी और थोड़ा इधर उधर देखा और चलने लगी।

उल्लेखनीय है कि बच्ची अप्रैल में नींद में वह ब्रेन हेमरेज की शिकार हुई थी। बच्ची के मस्तिष्क में रक्तस्त्राव रोकने के लिए दो बार ऑपरेशन किया गया जिसके बाद वह कोमा में चली गई थी। यहां तक कि डॉक्टरों का कहना था कि बच्ची के बचने की संभावना नहीं है।