बुधवार, 20 जून 2012

बाड़मेर पुलिस की अवेध शराब की धरपकड़ .

बाड़मेर पुलिस की अवेध शराब की धरपकड़ .

.सात जने गिरफ्तार .बड़ी मात्र में अवेध शराब बरामद


बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिला पुलिस द्वारा शराब माफियो के खिलाफ धरपकड़ का शुरू हुआ अभियान रंग ला रहा हें .बाड़मेर पुलिस ने आज भारी मात्रा में अवेध शराब बरामद कर जनों सात को गिरफ्तार किया हें .राहुल बारहट, पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर द्वारा अवेध शराब की धरपकड़ के लिए दिये गये निर्देशानुसार उप निरीक्षक गोविन्दराम पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईतला पर विष्णु कॉलोनी बाड़मेर में मुलजिम जसवन्तसिंह पुत्र भगवानसिंह राजपूत हाल विष्णु कॉलोनी बाड़मेर को दस्तयाब कर उसके कमरे में छुपाकर रखी गई अवेध व बिना लाईसेन्स की अंग्रेजी शराब से भरे 33 कार्टून जिसमें 120 बोतल, 559 पव्वे अंग्रेजी शराब व 264 केन बीयर बरामद की गई। वहीं लाखाराम उ.नि. पुलिस थाना सदर मय पुलिस पार्टी द्वारा जोगियों की दड़ी से मुजजिम शेतानसिंह पुत्र भंवरसिंह राजपूत नि. हुरो का तला हाल जोगियो की दड़ी को दस्तयाब कर उसके द्वारा मोटर साईकल नम्बर आरजे 04 एसबी 0042 पर परिवहन कर ले जा रही 88 पव्वे अवेध व बिना लाईसेन्स की अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इधर तेजमालसिंह स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईतला पर महाबार फांटा पर मुलजिम फकीराराम पुत्र भूराराम सांसी नि. सांसियों का तला को दस्तयाब कर उसके द्वारा टेक्सी नम्बर आरजे 04पीए 1375 में परिवहन कर ले जा रही 36 बोतल बीयर बरामद की गई। उपरोक्त मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता सफलता हासिल की। वहीं गोमाराम स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी थाना चौहटन द्वारा मुलजिम मारूराम पुत्र सरदाराराम मेगवाल नि. अदरीम का तला को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 4 बोतल हथकड़ी शराब बरामद की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता सफलता हासिल की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें