बुधवार, 20 जून 2012

भारत पाक के मध्य खोखरापार में फलेग मिटींगआयोजित


बाड़मेर पाकिस्तान के खोखरापार में आज भारतपाक के मध्य कमाण्डर स्तरीय बैठक आयोजित की गई।बैठक में दोनो देशों के मध्य कई मुद्धों पर सकारात्मक बातचीत हुई।सोहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई इस बैठक में भाग लेने भारतीय दल बुधवार प्रातः दस बजे खोखरापार के लिए रवाना हुआ था।सीमा सुरक्षा बल के सुत्रों ने बताया कि बैठक में भारत द्घारा फलेग मीटिंगों में पाक रेंजरों द्घारा देरी से आने,पाक सीमा से आवारा पशुओं के तारबन्दी के आसपास प्रतिबन्धित क्षैत्र में विचरण करने, तथा पाक की ओर से निरन्तर घुसपैठ की बती घटनाओं पर एतराज जताया।जिस पर पाक द्घारा भविश्य में इस प्रकार की कौताही ना करने का विश्वास दिलाया।पाक द्घारा भारतीय सीमा पर लगी फुलड़ लाईटों की दिशा पाक की ओर होने के कारण पाक रेंजरों को दिक्कत आने की बात रखी गई।भारत द्घारा बताया गया कि लाईटों की दिशा भारतीय सीमा की ओर रहती हैं।हवाओं के कारण किसी लाईट की दिशा बदल गई है ती उसे ठीक कराया जाएगा।दोनो देशों के बीच साझा गश्त के कार्यक्रम को लेकर र्चचा हुई।भारत ने सयुंक्त गश्त मे पाक रेंजरों द्घारा समय पर नही आने की शिकायत की गई।ंलगभग सात घण्टें चली इस बैठक में कई मुद्वों पर दोनो पक्षों के बीच बातचीत हुई।बैठक ाम सो पॉच बजे समाप्त हुई।पाक रेंजर्स ने भारतीय दल को उपहार भेंट किए। मीटिंग में भारत की और से कमान्डेंट आई के मेहता पाकिस्तान के विंग कमांडर मोहमद सलीम राजा सहित दीप्ती कमान्डेंट के सी यादव हंसाराम ,अदिसनल कमान्डेंट आर के डागर पी के दयाल ने शिरकत की

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें