बुधवार, 20 जून 2012

एक जुलाई से बेरोजगारों को भत्ता

एक जुलाई से बेरोजगारों को भत्ता

जयपुर। राजस्थान में बेरोजगारों को आगामी एक जुलाई से पांच सौ रपए बेरोजगार भत्ता मिलेगा। राज्य सरकार ने बुधवार को एक आदेश जारी कर प्रदेश में राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना 2012-13 लागू कर दी जो राज्य में आगामी एक जुलाई से शुरू हो जाएगी।

योजना के तहत पुरूष एवं महिला अभ्यर्थी को 500 रूपए प्रतिमाह एवं विशेष योग्यजन को 600 रूपए हर महीने भत्ता दिया जाएगा। आदेश के अनुसार भत्ता प्राप्त करने वाले सामान्य अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष एवं अनुसूचित जाति- जनजाति, महिला एवं विशेष अभ्यर्थियों के लिए यह आयु सीमा 35 वर्ष होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें