पेयजल योजनाओं का निरीक्षण युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्दश
बाडमेर, 20 जून। राजस्थान अरबन इन्फॉस्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के तहत पेयजल योजना के अन्तर्गत भाहर में संचालित कार्यो का बुधवार को जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने निरीक्षण किया तथा कार्यो को युद्ध स्तर पर संचालित कर पूर्ण करने के निर्दो दिए।
जिला कलेक्टर बुधवार दोपहर पेयजल तथा आरयूआईडीपी प्रोजेक्ट के अधिकारियों एवं प्रासनिक लवाजमें के साथ सर्व प्रथम सर्किट हाउस के पीछे निर्माणाधीन मुख्य परियोजना स्थल पर पहुंची, जहां उन्होने निर्माण कार्य की समीक्षा की। उन्होने यहां सीडब्ल्युआर तथा पम्पिंग हाउस के कार्यो को देखा एवं कार्यो की समीक्षा की। बाद में जिला कलेक्टर ने आरयूआईडीपी के भाहर में एसआर के निर्माण कार्यो का मौके पर जाकर निरीक्षण किया।
जिला कलेक्टर ने बलदेव नगर, विश्णु कॉलोनी, टाउनिप योजना, केरली नाडी, वैणासर नाडी स्थित निर्माणाधीन पेयजल स्टोरेज के निर्माणाधीन कार्यो का अवलोकन किया तथा उन्हें युद्ध स्तर पर संचालित करने के निर्दो दिए। उन्होने भाहर के अत्यन्त भीडभाड वाले गांधी चौक में एमबीसी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पिछवाडे निर्माणाधीन ऑवर हैड टैंक का कार्य तेंजी से करने के निर्दो दिए। उन्होने भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय विधायक मेवाराम जैन से भी पेयजल योजना के निर्माणाधीन कार्यो का फीडबैक लिया तथा सरकार के स्तर पर पुख्ता मोनिटरिंग कर बकाया कार्यो की भाीध्र स्वीकृति दिलाने का अनुरोध किया।
जिला कलेक्टर ने बताया कि पेयजल की समस्या उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा वे प्रति सप्ताह पुख्ता मोनिटरिंग कर पेयजल आपूर्ति की समीक्षा के साथ साथ निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पानी की आपूर्ति सुनिचत करेगी।
भ्रमण के दौरान आरयूआईडीपी के अधिशी अभियन्ता भरतसिंह चौधरी तथा पीएचईडी के अधिशी अभियन्ता बी.एल. जाटोल समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
अल्पसंख्यक समुदाय से कम्प्युटर प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र आमन्ति्रत
बाडमेर, 20 जून। अल्प संख्यक समुदाय के छात्रछात्राओं से कम्प्युटर प्रिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र आमन्ति्रत किए गए है।
कार्यक्रम अधिकारी लियाकत अली ने बताया कि आर.के.सी.एल. द्वारा अल्पसंख्यक छात्रछात्राओं को कम्प्युटर का तीन माह का बैसिक प्रिक्षण दिया जाएगा, जिसका प्रमाण पत्र वर्धमान खुला विवविद्यालय कोटा द्वारा जारी किया जाता है और राज्य सरकार की समस्त योजनाओं के लिए मान्यता रखता है। उन्होने बताया कि प्रवो हेतु न्यूनतम योग्यता दसवी कक्षा उतीर्ण होना आवयक है। पाठ्यक्रम का आधा भाुल्क राज्य सरकार तथा आधा भाुल्क विद्यार्थी द्वारा देय होगा।
पर्यावरण समिति की बैठक अब 27 को
बाडमेर, 20 जून। जिले में पर्यावरण संबंधी समस्याओं के निराकरण एवं प्रदूशण नियन्त्रण संबंधी आवयक उद्धेयों की कि्रयान्विति हेतु गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक अब 27 जून को प्रातः 10.30 बजे आयोजित की जाएगी।
उप वन संरक्षक बी.आर. भादू ने बताया कि पूर्व में उक्त बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 21 जून को निर्धारित की गई थी, जिसमें आांिक सांोधन करते हुए अब उक्त बैठक 27 जून को प्रातः 10.30 बजे आयोजित की जाएगी।
0-
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत आवेदन पत्र आमन्ति्रत
बाडमेर, 20 जून। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत वितीय वशर 201213 हेतु िक्षित बेरोजगारों से ऋण आवेदन पत्र आमन्ति्रत किए गए है।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक एस.एल. पालीवाल ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी जिला उद्योग केन्द्र से नि:ाुल्क आवेदन पत्र प्राप्त कर 31 अगस्त तक जमा करवा सकते है। उन्होने बताया कि आवेदन पत्र के साथ उद्योग/सेवा कार्य हेतु अधिकतम ऋण सीमा 25.00 लाख तक की विस्तृत परियोजना तैयार कर चैक लिस्ट अनुसार दस्तावेजों तथा 15/ रूपये के स्टाम्प पर भापथ पत्र तस्दीक सुदा साथ लगाना होगा।
0-
डाईट कार्य सलाहकार समिति की बैठक 25 को
बाडमेर, 20 जून। डाईट की कार्य सलाहकार समिति एवं जिला समन्वय समिति की बैठक 25 जून को दोपहर 2.00 बजे जिला परिशद में आयोजित की जाएगी।
डाईट प्रधानाचार्य ने बताया कि उक्त बैठक में वितीय वशर 201112 तक संस्थान द्वारा सम्पादित कार्यक्रमों की समीक्षा, आगामी सत्र में सम्पादित किये जाने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।
0-
अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष मेघवाल आज समदडी आएगें
बाडमेर, 20 जून। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल आज समदडी आएगें।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मेघवाल 21 जून को प्रातः 5.00 बजे रामदेवरा से प्रस्थान कर प्रातः 9.00 बजे समदडी पहुंचेगे। वे 22 से 25 जून तक बाडमेर, जालोर एवं पाली जिले के विभिन्न गांवों में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मेघवाल 26 से 30 जून तक समदडी में जन सुनवाई करेंगे तथा इसके पचात वे 1 जुलाई को समदडी से प्रातः 8.00 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।
0-
अजीत में जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल अब 26 को
बाडमेर, 20 जून। सिवाना तहसील के अजीत ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान द्वारा अब 26 जून को रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि पूर्व में अजीत में रात्रि चौपाल 22 जून को निर्धारित की गई थी जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है। अब अजीत में 26 जून को रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा।
राजस्व मंत्री चौधरी 24 तक जिले की यात्रा पर रहेंगे
बाडमेर, 20 जून। राजस्व, उपनिवोन एवं जल संसाधन मंत्री हेमाराम चौधरी 24 जून तक जिले की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे जिले तथा विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री चौधरी 21 जून को प्रातः 9.00 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे गोलिया कला (तहसील गुडामालानी) जाएगें। ग्राम गोलिया कला में वाकलमाता मूर्ति प्राण प्रतिश्ठा समारोह में िरकत करने के बाद विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे एवं लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे तथा रात्रि विश्राम बाडमेर में करेंगे। वे 22 व 23 जून को बाडमेर जिले तथा विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेगें। इसके पचात वे 24 जून को प्रातः 10.00 बजे बाडमेर से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।
0-
बाडमेर, 20 जून। राजस्थान अरबन इन्फॉस्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के तहत पेयजल योजना के अन्तर्गत भाहर में संचालित कार्यो का बुधवार को जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने निरीक्षण किया तथा कार्यो को युद्ध स्तर पर संचालित कर पूर्ण करने के निर्दो दिए।
जिला कलेक्टर बुधवार दोपहर पेयजल तथा आरयूआईडीपी प्रोजेक्ट के अधिकारियों एवं प्रासनिक लवाजमें के साथ सर्व प्रथम सर्किट हाउस के पीछे निर्माणाधीन मुख्य परियोजना स्थल पर पहुंची, जहां उन्होने निर्माण कार्य की समीक्षा की। उन्होने यहां सीडब्ल्युआर तथा पम्पिंग हाउस के कार्यो को देखा एवं कार्यो की समीक्षा की। बाद में जिला कलेक्टर ने आरयूआईडीपी के भाहर में एसआर के निर्माण कार्यो का मौके पर जाकर निरीक्षण किया।
जिला कलेक्टर ने बलदेव नगर, विश्णु कॉलोनी, टाउनिप योजना, केरली नाडी, वैणासर नाडी स्थित निर्माणाधीन पेयजल स्टोरेज के निर्माणाधीन कार्यो का अवलोकन किया तथा उन्हें युद्ध स्तर पर संचालित करने के निर्दो दिए। उन्होने भाहर के अत्यन्त भीडभाड वाले गांधी चौक में एमबीसी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पिछवाडे निर्माणाधीन ऑवर हैड टैंक का कार्य तेंजी से करने के निर्दो दिए। उन्होने भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय विधायक मेवाराम जैन से भी पेयजल योजना के निर्माणाधीन कार्यो का फीडबैक लिया तथा सरकार के स्तर पर पुख्ता मोनिटरिंग कर बकाया कार्यो की भाीध्र स्वीकृति दिलाने का अनुरोध किया।
जिला कलेक्टर ने बताया कि पेयजल की समस्या उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा वे प्रति सप्ताह पुख्ता मोनिटरिंग कर पेयजल आपूर्ति की समीक्षा के साथ साथ निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पानी की आपूर्ति सुनिचत करेगी।
भ्रमण के दौरान आरयूआईडीपी के अधिशी अभियन्ता भरतसिंह चौधरी तथा पीएचईडी के अधिशी अभियन्ता बी.एल. जाटोल समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
अल्पसंख्यक समुदाय से कम्प्युटर प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र आमन्ति्रत
बाडमेर, 20 जून। अल्प संख्यक समुदाय के छात्रछात्राओं से कम्प्युटर प्रिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र आमन्ति्रत किए गए है।
कार्यक्रम अधिकारी लियाकत अली ने बताया कि आर.के.सी.एल. द्वारा अल्पसंख्यक छात्रछात्राओं को कम्प्युटर का तीन माह का बैसिक प्रिक्षण दिया जाएगा, जिसका प्रमाण पत्र वर्धमान खुला विवविद्यालय कोटा द्वारा जारी किया जाता है और राज्य सरकार की समस्त योजनाओं के लिए मान्यता रखता है। उन्होने बताया कि प्रवो हेतु न्यूनतम योग्यता दसवी कक्षा उतीर्ण होना आवयक है। पाठ्यक्रम का आधा भाुल्क राज्य सरकार तथा आधा भाुल्क विद्यार्थी द्वारा देय होगा।
पर्यावरण समिति की बैठक अब 27 को
बाडमेर, 20 जून। जिले में पर्यावरण संबंधी समस्याओं के निराकरण एवं प्रदूशण नियन्त्रण संबंधी आवयक उद्धेयों की कि्रयान्विति हेतु गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक अब 27 जून को प्रातः 10.30 बजे आयोजित की जाएगी।
उप वन संरक्षक बी.आर. भादू ने बताया कि पूर्व में उक्त बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 21 जून को निर्धारित की गई थी, जिसमें आांिक सांोधन करते हुए अब उक्त बैठक 27 जून को प्रातः 10.30 बजे आयोजित की जाएगी।
0-
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत आवेदन पत्र आमन्ति्रत
बाडमेर, 20 जून। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत वितीय वशर 201213 हेतु िक्षित बेरोजगारों से ऋण आवेदन पत्र आमन्ति्रत किए गए है।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक एस.एल. पालीवाल ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी जिला उद्योग केन्द्र से नि:ाुल्क आवेदन पत्र प्राप्त कर 31 अगस्त तक जमा करवा सकते है। उन्होने बताया कि आवेदन पत्र के साथ उद्योग/सेवा कार्य हेतु अधिकतम ऋण सीमा 25.00 लाख तक की विस्तृत परियोजना तैयार कर चैक लिस्ट अनुसार दस्तावेजों तथा 15/ रूपये के स्टाम्प पर भापथ पत्र तस्दीक सुदा साथ लगाना होगा।
0-
डाईट कार्य सलाहकार समिति की बैठक 25 को
बाडमेर, 20 जून। डाईट की कार्य सलाहकार समिति एवं जिला समन्वय समिति की बैठक 25 जून को दोपहर 2.00 बजे जिला परिशद में आयोजित की जाएगी।
डाईट प्रधानाचार्य ने बताया कि उक्त बैठक में वितीय वशर 201112 तक संस्थान द्वारा सम्पादित कार्यक्रमों की समीक्षा, आगामी सत्र में सम्पादित किये जाने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।
0-
अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष मेघवाल आज समदडी आएगें
बाडमेर, 20 जून। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल आज समदडी आएगें।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मेघवाल 21 जून को प्रातः 5.00 बजे रामदेवरा से प्रस्थान कर प्रातः 9.00 बजे समदडी पहुंचेगे। वे 22 से 25 जून तक बाडमेर, जालोर एवं पाली जिले के विभिन्न गांवों में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मेघवाल 26 से 30 जून तक समदडी में जन सुनवाई करेंगे तथा इसके पचात वे 1 जुलाई को समदडी से प्रातः 8.00 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।
0-
अजीत में जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल अब 26 को
बाडमेर, 20 जून। सिवाना तहसील के अजीत ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान द्वारा अब 26 जून को रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि पूर्व में अजीत में रात्रि चौपाल 22 जून को निर्धारित की गई थी जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है। अब अजीत में 26 जून को रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा।
राजस्व मंत्री चौधरी 24 तक जिले की यात्रा पर रहेंगे
बाडमेर, 20 जून। राजस्व, उपनिवोन एवं जल संसाधन मंत्री हेमाराम चौधरी 24 जून तक जिले की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे जिले तथा विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री चौधरी 21 जून को प्रातः 9.00 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे गोलिया कला (तहसील गुडामालानी) जाएगें। ग्राम गोलिया कला में वाकलमाता मूर्ति प्राण प्रतिश्ठा समारोह में िरकत करने के बाद विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे एवं लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे तथा रात्रि विश्राम बाडमेर में करेंगे। वे 22 व 23 जून को बाडमेर जिले तथा विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेगें। इसके पचात वे 24 जून को प्रातः 10.00 बजे बाडमेर से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।
0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें