एयर माशर्ल अंजन कुमार गोगोई कमाण्डिंगइन-चीफ का वायु सेना स्टेशन फलौदी का दौरा
एयर माशर्ल अंजन कुमार गोगोई पीवीएसएम एवीएसएम वीएसएम एडीसी वायु अफसर कमाण्डिंगइन-चीफ दक्षिण पिश्चम वायु कमान ने आज वायु सेना स्टेशन फलौदी का दौरा किया।
वह वायुसेना के विमान से यहाँ आए और ग्रुप कैप्टन प्रशांत मोहन वी एम स्टेशन कमाण्डर वायु सेना स्टेशन फलौदी ने उनकी अगवानी की।
वह रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन से स्नातक हैं और अर्हता प्राप्त उड़ान अनुदेशक हैं। भारतीय वायु सेना की लड़ाकू शाखा में 02 जून 1973 को उन्होंने कमीशन प्राप्त किया। उन्हें विभिन्न किस्म के लड़ाकू वायुयानों पर 3000 घण्टों से अधिक समय की उड़ान का अनुभव है। उनकी पिछली नियुक्तियों में एक लड़ाकू स्क्वाड्र्न की कमान, दो प्रमुख एयर बेसों की कमान और दक्षिण पिश्चम वायु कमान में वायु रक्षा कमाण्डर का पदभार शामिल है। वर्तमान नियुक्ति से पहले वह वायुसेना मुख्यालय नई दिल्ली में महानिदेशक वायु ;संकि्रयाद्ध रह चुके हैं।
एयर माशर्ल अंजन कुमार गोगोई पीवीएसएम एवीएसएम वीएसएम एडीसी ने दक्षिण अफ्रीका में कार्यकारी राष्ट्रीय सुरक्षा कार्यक्रम में भाग लिया है।
वायु सेना स्टेशन फलौदी में उन्हें निर्माणाधीन काय योजनाओं से अवगत कराया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें