जैसलमेर की पुलिस डायरी ..आज के अपराध समाचार
छः गिरफतारी वारण्टी गिरफतार
जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक, ममता बिश्नोई के निर्देशानुसार हरजीराम, थानाधिकारी, पुलिस थाना श्रीमोहनग द्वारा गिरफतारी वारण्टीयों को गिरफतार कर विभिन्न न्यायालयों में पेश करने हेतु स्वंय के निर्देशन में टीम का गठन कर गिरफतारी के लिए विशेष अभियान चलाया गया जिसके पहले दिन दो व्यक्तियों उगमसिंह पुत्र भूरसिंह नि0 आईन्ता एवं भीमिंसह पुत्र भारसिंह राजपूत नि0 गोगादे को तथा अभियान के दूसरे दिन चार व्यक्तियों को गिरफतार कर न्यायालयों में पेश किया गया दूसरे दिन नंदलाल पुत्र सोहनलाल जाट नि0 चक 2 बीएलएम मोहनग, लक्ष्मणराम पुत्र गंगाराम बिश्नोई नि0 4 जेजडब्ल्यु मोहनग, श्रवणसिंह पुत्र भंवरसिंह वनविभाग नि0 1438 मोहनग एवं शंभुलाल पुत्र चुतराराम नाई नि0 तेजपाला को गिरफतार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । ज्ञात रहे कि उपरोक्त व्यक्ति काफी लम्बे समय से न्यायालय द्वारा जारी होने वाले सम्मनों पर पेशी हेतु पेश नहीं हो रहे थे तथा न्यायालयों द्वारा इनकी गिरफतारी हेतु वारण्ट जारी किये गये थे । टीम में वीरसिंह हैड कानि0, देवीसिंह चालक, श्यामलाल बिश्नोई कानि0 एवं लिखमाराम कानि0 को शामिल किया गया था, इसके अतिरिक्त थाना द्वारा आने वाले दिनों में ज्यादा से ज्यादा गिरफतारी वारण्टीयों को गिरफतार कर न्यायालयों में पेश किया जावेगा । थानाधिकारी हरजीराम द्वारा थाने के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने अपने बीट क्षेत्र के गिरफतारी वारण्टों का शीघ्र निस्तारण करने के सख्त निर्देश दिये गये हैं।
बिजली केबल चोरी का आरोपी गिरफतार
दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर
जैसलमेर जिले में ब रही बिजली केबल चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु ममता बिश्नोई, जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस थाना श्रीमोहनग थानाधिकारी हरजीराम के सुपरविजन में थाना के 2 मुकदमों में वाछित मुलजिम राणे खां पुत्र खां बरसे मुसलमान निवासी हड््डा को सहायक उप निरीक्षक शोभसिंह ने गिरफतार कर आज न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 02 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा गया हैं । ज्ञात रहे कि मुलजिम राणे खां को थाना के मुसं 15 एवं 21/12 अतर्गत धारा 136 विद्युत अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया था, मुलजिम राणे खां ने अपने साथियों के साथ मिलकर काणोद व हड्डा के बीच चल रहे सुजलोन कम्पनी के कार्य के तार एवं 2 लोहे के पोल चुराये थे तथा दूसरे मुकदमें में सुजलोन कम्पनी के कार्य से कॉपर की तार चुराई थी । इसके अन्य साथी अयुब खां, प्रभुराम व फकीराराम को पूर्व में ही पुलिस थाना श्रीमोहनग द्वारा गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका हैं जो वर्तमान में जमानत पर हैं । राणे खां से पुलिस रिमाण्ड अवधि के दौरान चुराये गये माल की बरामदगी एवं अन्य ओर चोरी के प्रकरण खुलने की संभावना हैं ।
यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सडक सुरक्षा अभियान
जैसलमेर शहर में यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने के पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नोई द्वारा यातायात प्रभारी लालाराम उनि को दस दिन तक शहर में सडक सुरक्षा अभियान चलाने के निर्देश दिये। इस अभियान में ओवरलोडिंग वाहन, नो पार्किग वाहनों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, बिना हेलमेट पहने व तेज गति से वाहन चलाने वालें वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस द्वारा मोटर वाहन एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जावेगी। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ने अपील की है कि सभी वाहन चालक अपना वाहन निर्धारित पार्किग स्थल पर खडी करे, ड्राईविंग लाईसेंस अपने साथ रखे, नियमानुसार नम्बर प्लेट लगाकर रखे, लाडिग वाहन में सवारी नहीं भरे, रूट की बसो के उपर परमीट से ज्यादा सवारी नहीं बिठाये, अपने वाहनो के कागजात साथ में रखे। इस अपील के बाद भी कोई भी वाहन चालक उक्त नियमो का पालन नहीं करे तो उसके विरूद्ध मोटर वाहन एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जावेगी। इसी के साथ उनसे समझाईस भी की जा रही हैं कि भविष्य में इन बातों को अपने कार्य व्यवहार में लेकर एक अच्छे नागरिक होने का परिचय दें। जिला पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की हैं कि वह भी इसमें पुलिस का सहयोग करें। जनता की जागरुकता उनकी भावी पी की बुनियाद तय करती हैं, आज जो व्यवहार वह लोग करेंगे वैसा ही कार्य उनके वारिस भी करेंगे । पुलिस द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं एवं अभियानों से जनता को ही सुविधाजनक यातायात व्यवस्था मिल पायेगी तथा दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लग पायेगा। जनता यदि पुलिस यातायात व्यवस्था हेतु कोई सुझाव देना चाहती हैं तो ैवबपंस छमजूवतापदह ैपजम थंबमइववा पर क्पेजतपबज च्वसपबम श्रंपेंसउमत पर अपनी बात बता सकते हैं । उपर्युक्त सुझावों पर प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जावेगी ।
इसके अलावा शहर में यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगी।
अमर सागर से हनुमान चौराह, गीता आश्रम चौराहा, विजय स्तम्भ चौराहा नो पार्किग जोन है, जहॉ पर अपना वाहन पार्क नहीं करे।
नीरज होटल के सामने रोडवेज बस स्टेण्ड के आसपास 200 मीटर तक की परिधि में संविधा व ग्रामीण बसो को पार्क नहीं करे व सवारी न भरे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें