बुधवार, 20 जून 2012

प्रेमी युगलों का तीर्थ बना सीहोर

प्रेमी युगलों का तीर्थ बना सीहोर

सीहोर। मध्यप्रदेश का सीहोर शहर अंतरजातीय विवाह करने वाले प्रेमी युगलों के लिए तीर्थ जैसा बन गया है। जिसके चलते यहां पिछले छह माह में 200 से अधिक प्रेमी युगल परिणय सूत्र में बंधे है।

आर्य समाज के पुरोहित ज्ञानप्रकाश आर्य ने बताया कि सीहोर में पिछले दस साल में पांच हजार से अधिक प्रेमी युगलों के विवाह करा चुकें। लेकिन इस वर्ष ऎसे विवाह की संख्या एकदम बढ़ जाने से पिछले जनवरी से जून माह तक 100 से अधिक प्रेमी युगलों का विवाह यहां हो चुका है।

उन्होंने बताया कि सीहोर में विवाह कराने के लिए दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, राजस्थान, गुजरात सहित प्रदेश के भोपाल, रायसेन, होशंगाबाद, विदिशा, देवास, इंदौर सहित अन्य शहरों के प्रेमी युगल आते है। उन्होंने बताया कि यहां होने वाले विवाहों का पंजीयन कर उनका फोटो सहित रिकार्ड रखा जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें