बुधवार, 20 जून 2012

एयरपोर्ट पर बम की सूचना से हड़कंप, सभी यात्रियों को निकाला बाहर

जयपुर. सांगानेर एयरपोर्ट के टर्मिनल टू पर बुधवार सुबह 11:10 बजे अचानक बम की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट प्रशासन और सीआईएसएफ की टीम ने तुरंत ही एयरपोर्ट परिसर में मौजूद सभी यात्रियों व कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया और जांच शुरू कर दी।

अचानक इस प्रकार यात्रियों को बाहर निकाले जाने से जबरदस्त हलचल मच गई। यात्रियों को बाहर निकाले जाने के साथ ही सीआईएसएफ के जवानों ने बम की खोज शुरू कर दी। करीब 25 मिनट बाद मौके पर पहुंचे राजस्थान बम डिटेक्शन डिस्पोजेबल स्क्वायर्ड ने भी इसी प्रकार की खोजबीन शुरू की। यह कार्रवाई करीब एक घंटे तक चली। इस बीच सभी यात्रियों व कर्मचारियों को बाहर ही रखा गया। किसी को भी अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया।

दरअसल यह मॉक ड्रिल था, जो ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन की ओर से साल में सभी एयरपोर्ट पर किया जाता है। इस दौरान भारी पुलिस जाब्ता और कई अधिकारी पहुंचे। राजस्थान बम डिटेक्शन डिस्पोजेबल स्क्वायर्ड की टीम का नेतृत्व नागेंद्र सिंह ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें