मां से गाना सुनकर कोमा से जागी बेटी
लंदन। ब्रेन हेमरेज होने के बाद कोमा में चली गई 7 वर्षीय बच्ची चार्लोल नेव करीब एक सप्ताह भर बाद अपनी मां के मुंह से गायिका एडील का अपना फेवरेट सोंग सुनकर जाग गई।
सूत्रों के मुताबिक 31 वर्षीय मां लीला बच्ची से मिलने हास्पिटल के कक्ष में पहुंची तभी रेडियो पर गायिका एडील का एक गीत श्रोलिंग इन द डीप सुनाई दे रहा था। लीला इसे खुद गाकर बच्ची को सुनाने लगी और चार्लोट मुस्कराने लगी। साथ ही वह बोलने लगी और थोड़ा इधर उधर देखा और चलने लगी।
उल्लेखनीय है कि बच्ची अप्रैल में नींद में वह ब्रेन हेमरेज की शिकार हुई थी। बच्ची के मस्तिष्क में रक्तस्त्राव रोकने के लिए दो बार ऑपरेशन किया गया जिसके बाद वह कोमा में चली गई थी। यहां तक कि डॉक्टरों का कहना था कि बच्ची के बचने की संभावना नहीं है।
लंदन। ब्रेन हेमरेज होने के बाद कोमा में चली गई 7 वर्षीय बच्ची चार्लोल नेव करीब एक सप्ताह भर बाद अपनी मां के मुंह से गायिका एडील का अपना फेवरेट सोंग सुनकर जाग गई।
सूत्रों के मुताबिक 31 वर्षीय मां लीला बच्ची से मिलने हास्पिटल के कक्ष में पहुंची तभी रेडियो पर गायिका एडील का एक गीत श्रोलिंग इन द डीप सुनाई दे रहा था। लीला इसे खुद गाकर बच्ची को सुनाने लगी और चार्लोट मुस्कराने लगी। साथ ही वह बोलने लगी और थोड़ा इधर उधर देखा और चलने लगी।
उल्लेखनीय है कि बच्ची अप्रैल में नींद में वह ब्रेन हेमरेज की शिकार हुई थी। बच्ची के मस्तिष्क में रक्तस्त्राव रोकने के लिए दो बार ऑपरेशन किया गया जिसके बाद वह कोमा में चली गई थी। यहां तक कि डॉक्टरों का कहना था कि बच्ची के बचने की संभावना नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें