शनिवार, 9 जून 2012

ऑनलाइन "पोर्नोग्राफी" के चंगुल में बच्चे

ऑनलाइन "पोर्नोग्राफी" के चंगुल में बच्चे

वाशिंगटन। उत्तरी अमरीका, यूरोप और एशिया में चाईल्ड पोर्नोग्राफ्री कार्रवाई में अमरीकी सुरक्षा अधिकारियों ने 190 लोगों को गिरफ्तार किया और 18 पीडित बच्चों को गिरोह के चंगुल से छुड़वाया। अमरीका के अलावा स्पेन, अजेंüटिना, ब्रिटेन और फिलीपिंस में भी कार्रवाई की गई। । इन लोगों के खिलाफ बच्चों को अश्लील हरकतें करने के लिए प्रेरित करने का आरोप है।

अधिकारिक सूत्रों के अनुसार बच्चों की अश्लील सामग्री तैयार करने वाले गिरोह को निशाना बनाने के लिए "आपरेशन ओरियन" के जरिए जांच शुरू की गई। जांच में सामने आया कि बच्चों ने आनलाइन किसी अज्ञात व्यक्ति से चैटिंग की और उन बच्चों को शिकार बनाया गया। मामले का खुलासा तब हुआ जब एक अधिकारी ने स्वयं को इन्टरनेट पर एक बच्ची के रूप में पेश किया। तब अज्ञात व्यक्ति ने उसे वे सारी अश्लील हरकतें करने को कहा जो वह अन्य बच्चों को कहा करता था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन लोगों के गिरफ्तार किया गया है उनमें बच्चों की देखभाल करने वाला 35 साल का एक व्यक्ति भी शामिल हैं। वहीं मिशिगन में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जिसके कंप्यूटर अन्य उपकरणों पर बच्चों की 1200 अश्लील तस्वीरें और 109 विडियो मिले।

आओ बचाए जल , जंगल और जमीन : शम्मा खान

आओ बचाए जल , जंगल और जमीन : शम्मा खान 

 देश को आजादी मिलने के समय मध्यप्रदेश में जमीन के अंदर भूजल १५ फीट की गहराई पर मिल जाता था । जनसंख्या बढ़ने तथा खेती और उद्योगों के विस्तार के कारण जमीन के पानी का अत्यधिक दोहन प्रारंभ हुआ । इससे तेजी से हालात बिगडे और कई नदियों का अस्तित्व संकट में आ गया । प्रदेश सरकार ने चयनित नदियों के १५-२० किलोमीटर के क्षेत्र में नदी उपचार कार्य करने का तय किया है । इनमें नदियों के जलागम क्षेत्र में कन्ट्ररट्रेंच, परकोलेशन टैंक, तालाब, मेढ़बंधान, मृदा बांध, स्टापडेम, पहाड़ पठार पर गली प्लग जैसी संरचना बनाई रही है , इसके अलावा पौधारोपण भी किया जा रहा है । हमे सरकार की ईन योजनाओ में ना केवल भागीदारी करनी चाहिए साथ ही इसकी सफलता के लिए अपना साथ देना चाहिए यह कहना हें चोहटन प्रधान शम्मा खान का . प्रधान चोहटन ऩे अपने यह विचार स्थानीय बालिका उच्च माद्यमिक विधालय में सी सी डी यू , भारत स्काउट गाइड बाड़मेर इकाई और जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के विश्व पर्यावरण सप्ताह के समापन और पुरुस्कार समारोह में बतोर मुख्य अतिथि के तोर पर कही . चोहटन प्रधान ऩे कहा कि कम आबादी के कारण प्राचीन भारत वन बाहुल्य था । भारतीय संस्कृति में वनस्पति को सजीव माना है, जिस कारण हमारी संस्कृति में वृक्षों और वनों को संरक्षण दिया गया है । इसीलिए प्राचीन भारत देश का ५० प्रतिशत से अधिक भू-भाग हमेशा वनाच्छादित रहा है । हरे-भरे वनों के कारण ही इस देश में भरपूर वर्षा होती थी, बारहमासी नदी-नाले और झरने पूरे देश में मौजूद थे, भू-जल का कोई अभाव नहीं था, जिस कारण भरपूर कृषि उत्पादन होता था। कृषि एवं वन क्षेत्रों में पशुआें के लिए पर्याप्त् चारा उपलब्ध होने के कारण दूध-दही का भी भरपूर उत्पादन होता था । शायद यही कारण था कि प्राचीन भारत में दूध-दही की नदियां बहने की कहावत चरितार्थ हुई । आज से ५० साल पूर्व तक भी खेती को ही उत्तम कर्म माना जाता था। हरियाणा और पंजाब जैसे कृषि प्रधान प्रांतों में वन भूमि नहीं के बराबर है, क्योंकि यहां बहुत पहले वनों का सफाया करके वन भूमि को कृषि भूमि में बदल लिया गया है । आज जिन प्रांतों में वन बचे हैं, वहां बढ़ती आबादी एवं निजी तथा राजस्व भूमि की अनुपलब्धता के कारण वन भूमि पर लोगों की गिद्धदृष्टि हमेशा बनी रहती है । सी सी डी यू के आई ई सी कंसलटेंट अशोक सिंह ऩे बताया कि स्थानीय बालिका उच्च माद्यमिक विधालय में सी सी डी यू , भारत स्काउट गाइड बाड़मेर इकाई और जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग कि तरफ से विश्व पर्यावरण सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया गया . इस मोके जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के साहयक अभियंता सुनील राजवंशी के कहा की ग्लोबल वार्मिंग के लिए उतरदायी गैसों के उत्सर्जन में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हो रही है । संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएन) के जलवायु विशेषज्ञ वैज्ञानिकों ने बताया कि एंडीज, अलास्का और द. पैसेफिक में स्थित मौसम केन्द्रों (वेदर स्टेशन) से जमा डाटा से साफ है कि यह बढ़ोतरी रिकॉर्ड लेवल से हो रही है । विश्व मौसम विज्ञान केन्द्र (डब्ल्यूएमओ) के अनुसार हवा में मौजूद हीट ट्रैपिंग कार्बन डाइऑक्साइड के कण १७५० के बाद अभी सबसे ज्यादा ३९ प्रतिशत की मात्रा में मौजूद है ।उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के दूरगामी प्रभावों को अंदाज कर यूएन (संयुक्त राष्ट्र संघ) अपने सदस्य देशों के सहयोग से यूएन फ्रेमवर्क कंवेन्शन्स ऑन क्लाइमेट चेज के तत्वाधान में वैशिवक सम्मेलनों के जरिए इसके उपाय ढूंढने की कोशिश में लगी है । हालांकि सम्मेलनों के मुद्दे राजनैतिक फायदे के कारण अमल में कम ही लाए जा रहे है और यह समस्या विश्व समुदाय के लिए अधिक भयावह होता चली जा रही है । वही बच्चों को वंदना गुप्ता , मुकेस व्यास , मुख्त्यार खिलजी ऩे सम्बोधित किया . इस मोके पर प्रीटी तातेड , दीपिका मालू , पूजा मालू और निकिता सोनी ऩे अपने काव्य अंदाज में पर्यावरण कि महता बताई .

ये रहे इनामो के हकदार ... स्थानीय बालिका उच्च माद्यमिक विधालय में सी सी डी यू , भारत स्काउट गाइड बाड़मेर इकाई और जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग कि तरफ से विश्व पर्यावरण सप्ताह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि शम्मा खान , जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के साहयक अभियंता सुनील राजवंशी , सी सी डी यू के आई ई सी कंसलटेंट अशोक सिंह ऩे बीते सप्ताह भर में आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओ के विजेताओ को इनामो से नवाजा . निबंध प्रतियागिता में पहले स्थान पर मुमताज बानो , दुसरे स्थान पर नेहा सिहल , भाषण प्रतियागिता में पहले स्थान पर दीपिका मालू , दुसरे स्थान पर दीपिका भंसाली , कविता प्रतियागिता में पहले स्थान पर मनीष कुमार , दुसरे स्थान पर निकिता सोनी , चित्रकला प्रतियागिता सीनियर वर्ग में पहले स्थान पर उषा , दुसरे स्थान पर दिव्या , चित्रकला प्रतियागिता जूनियर वर्ग प्रतियागिता में पहले स्थान पर पायल भूतड़ा , दुसरे स्थान पर दीपिका सोनी रहे जिन्हें इनामो से नवाजा गया . विश्व पर्यावरण सप्ताह के आयोजन और पुरुष्कारो कि व्यवस्था सी सी डी यू कि बाड़मेर इकाई द्वारा किया गया .

नेताओं को लाल प्लेट का शौक, पब्लिक को प्रेस का

नेताओं को लाल प्लेट का शौक, पब्लिक को प्रेस का     


बाड़मेर। ग्राम सेवा सहकारी सेवा समिति के अध्यक्षों से लेकर विधायकों तक सभी ने अपने वाहनों के आगे लाल रंग की प्लेट लगा रखी है। जिसमें पीतल जडित स्वर्णिम आभा बिखेरता उनका ओहदा यातायात नियमों की बखियां उधेड़ता हुआ सड़क पर सरपट दौड़ता रहता है और जनता को अपने वाहनों पर प्रेस लिखने का बड़ा शौक चर्राया हें .अवेध धंधे करने वाले लोग प्रेस का इस्तेमाल अपनी गाडीयों पर खुलेआम करते हें पुलिस व परिवहन महकमा लम्बे समय से मूकदर्शक बने यह सब देख रहे हैं।

जिले में वाहनों के आगे लाल रंग की पट्टी लगाने का शौक इस कदर सिर चढ़ा हुआ है कि अब तो गली मौहल्ला स्तर पर बने छोटे-मोटे संगठनों के पदाधिकारियों ने भी अपने वाहनों पर लाल प्लेट लगाना शुरू कर दिया है। बाड़मेर जिले में मल्टीनेशनल कम्पनियों के आगमन के साथ आई आर्थिक आजादी से दस से पंद्रह लाख रूपए मूल्य तक के वाहनों की कतार लग गई है।

कईयों के लिए वाहन रूतबा दिखाने का जरिया बन गए हैं। रूतबा बढ़ाने के लिए देखा देखी लगभग सभी ने अपने निजी वाहनों के आगे लाल पियां लगा दी है, जो कायदे से केवल सरकारी वाहनो के आगे लगाई जा सकती है, लेकिन जिले में स्थिति इसके उलट है। सरकारी वाहनों की लाल पियां धुंधली हो चुकी है और निजी वाहनों पर लालपियों की चमक उजली होती जा रही है। इनकी संख्या प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।

सरकारी वाहन है अधिकृत
लालपट्टी के लिए केवल सरकारी ही अधिकृत है। अनुबंध पर लगे सरकारी वाहनों पर भी लाल पट्टी का उपयोग किया जा सकता है, लेकिन निजी वाहन लालपट्टी के लिए अधिकृत नहीं है। मोटर व्हीकल नियमों में यह प्रावधान स्पष्ट है, लेकिन इसकी पालना नहीं हो रही है।

क्यों नहीं काटते चालान?
आम आदमी के वाहन के संबंधित कागजातों में छोटी-मोटी खामी निकालकर अकसर चालान काटने को आतुर रहने वाला पुलिस व परिवहन महकमा इस मामले में खामोश है। शायद ये महकमे नेताओं से पंगा नहीं लेना चाहते और नेता है कि कानून को ताक पर रखकर अपनी चलाते जा रहे हैं।



कार्रवाई की जाएगी
यातायात नियमों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। नए यातायात प्रभारी को इस संबंध में दिशा निर्देश दिए जाएंगे।राहुल बारहट पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर

सरकार ने कहा सोसायटीज में लगाया गया जनता का पैसा सुरक्षित नहीं।


सरकार ने कहा  सोसायटीज में लगाया गया जनता का पैसा सुरक्षित नहीं। 

शक के घेरे में के्रडिट सोसायटियां

जयपुर। जनता के 6 अरब 20 करोड़ रूपए पर खतरा मंडरा रहा है। खून-पसीना एक करके क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटीज में लगाया गया जनता का पैसा सुरक्षित नहीं। ...क्योंकि इन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटीज पर कोई नजर नहीं रखने वाला।

राज्य में पंजीकृत सोसायटीज में से ज्यादातर का ऑडिट ही नहीं हुआ। सोसायटियों का पंजीयन करने वाले सहकारिता विभाग की ओर से जारी चेतावनी के बाद जमाकर्ताओं की चिंता और बढ़ गई है। राज्य के विभिन्न जिलों में 817 सोसायटियां वर्तमान में पंजीकृत हैं, जिनमें से 2010-11 तक महज 264 सोसायटियों का ही ऑडिट हुआ। शेष 553 सोसायटियों के हिसाब-किताब पर कोई नजर ही नहीं है। ऑडिट नहीं कराने के बावजूद इनमें से अधिकांश सोसायटियां जनता से लगातार पैसा जमा कर रही हैं।

...और बंद हो गई सोसायटियां
सहकारिता विभाग की ओर से इन सोसायटियों के बारे में हाल ही में किए गए सर्वे की रिपोर्ट से पता चला है कि पंजीकृत सोसायटियों में से सैकड़ों ऎसी हैं, जो रिकॉर्ड में बन्द हैं, लेकिन इनमें भी सदस्यों से जमाएं ली जा रही हैं।जारी की थी अपीलएक पखवाड़े पूर्व सहकारिता विभाग ने आम जनता के नाम अपील जारी कर इस तरह की सोसायटियों से सावधान रहने की अपील की थी। जिसमें कहा गया था जनता सोसायटियों का पूरा अध्ययन व छानबीन के बाद ही इनसे लेनदेन करे।

कानून में प्रावधान हैं, जिससे विभाग इनका पंजीकरण करता है। पंजीकरण के बाद हर साल सोसायटीज को निजी ऑडिटर से ऑडिट कराकर रिपोर्ट विभाग को देने का भी प्रावधान है, लेकिन अधिकांश सोसायटी ऎसा नहीं कर रहीं। ऎसे में जनता को सोच समझकर अपना खून पसीने का पैसा इन सोसायटीज में जमा कराना चाहिए। परसादी लाल मीणा सहकारिता मंत्री

दा होते ही छा गया यह 'छुटकू', अख़बारों से लेकर हर तरफ इसकी ही चर्चा!

जोधपुर.आमतौर पर हाथ-पांव की कुल बीस अंगुलियां ही होती है। कभी कभार किसी बच्चे के एक हाथ या पांव में एक अंगुली अतिरिक्त होती है। उम्मेद अस्पताल में पांच जून को जिले के बालेसर क्षेत्र के बेलवा ग्राम निवासी रामसिंह की पत्नी छोटू कंवर के सर्जरी से जन्मे बेटे के चारों हाथ पांव में एक-एक अंगुली ज्यादा यानी छह-छह अंगुलियां हैं।  
जन्म के बाद से ही यह बालक चर्चा का विषय बना हुआ है। नर्सेज व डॉक्टरों का कहना है कि 24 अंगुलियों वाले बच्चे बहुत कम देखे हैं। हालांकि जन्म लेने के तुरंत बाद उसे तीन दिन तक नर्सरी में रखा गया। शुक्रवार को नर्सरी से उसे उसकी मां छोटू कंवर के पास वार्ड में शिफ्ट किया गया। रामसिंह ने बताया कि यह बेटा उसकी पहली संतान है।

शहर की ज्योतिष विशेषज्ञ रतन शर्मा व राजेंद्र पुरोहित बताते हैं कि सामान्य से अधिक अंगुलियांे वाले बच्चे तीव्र बुद्धि के होते हैं। गजकेसरी योग होने से नौकरी में बड़ा पद प्राप्त करते हैं। हमेशा लोगों पर प्रभाव रखने के साथ लक्ष्य के प्रति सजग रहते हैं।

चचेरी बहन से गैंगरेप, गंदी तस्‍वीरें खींचकर करता रहा ब्‍लैकमेल

गुड़गांव. पटौदी थाना क्षेत्र के गांव राजपुरा में एक युवक ने तीन अन्य दोस्तों के साथ चचेरी बहन से सामूहिक दुष्कर्म किया। उसने 20 वर्षीय बहन की अश्लील तस्वीरें खींची और उसे ब्लैकमेल करता रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर शुक्रवार सुबह तीनों को गिरफ्तार कर लिया।  
पटौदी थाना अंतर्गत गांव राजपुरा निवासी अंजलि (काल्पनिक नाम) गुड़गांव के रेलवे रोड स्थित डीएसडी कॉलेज से बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई ओपन से कर रही है। रविवार को कॉलेज में उसकी क्लास लगती है। दिसंबर 2011 में रविवार के दिन वह कॉलेज आई थी। तभी मेडिसिटी अस्पताल में कार्यरत गांव के ही युवक मनीष ने उसे फोन कर नौकरी दिलाने की बात कही। मनीष ने युवती को राजीव चौक बुलाया। वहां बाइक पर बैठाकर सुभाष चौक के पास एक कमरे में ले गया और उससे दुष्कर्म किया।
युवती के मुताबिक, कुछ देर बाद युवती का चचेरा भाई भीम भी वहां आ गया। अंजलि की अश्लील तस्वीरें भीम ने खींच लीं और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि बाद में वह लोग ब्लैकमेल करते रहे।फोन कर उसे बुलाते और दुष्कर्म करते। 1 जून को भी आरोपियों ने उसे फोन कर बुलाया और बसई गांव में ले गए। वहां राजपुरा के प्रवीन और एक अन्य रोहित के साथ मिलकर भीम और मनीष ने सामूहिक दुष्कर्म किया।
गुरुवार को राजस्थान में ट्रक चालक की नौकरी करने वाला युवती का भाई घर आया तो युवती ने उसे घटना की जानकारी दी। देर शाम दोनों सदर थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दी। पुलिस ने चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मनीष, भीम और प्रवीन को गिरफ्तार कर लिया।रोहित की तलाश की जा रही है। तीनों को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।
चारों युवकों ने अपने गांव की ही युवती को हवस का शिकार बनाया। तीन को गिरफ्तार किया गया।चौथे की भी जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
यशवंत यादव,थाना प्रभारी, सदर

गैंगरेप के बाद किशोरी की धमकी से घबराकर की थी हत्या

गैंगरेप के बाद किशोरी की धमकी से घबराकर की थी हत्या




नागौर गांव नुवां की किशोरी के साथ गैंगरेप, हत्या कर कुएं में डालने के मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। इस मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। गत 1 मई की रात को गांव नुवां से एक किशोरी गायब हो गई थी। परिजनों ने 9 मई को मौलासर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने किशोरी की तलाश के लिए कॉल डिटेल निकाली और 26 मई को छोटी बैरी के आरिफ पुत्र हाकम अली को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में बताई गई निशानदेही पर बनवासा के पास सुने कुएं से 26 दिन पुराना सड़ा-गला शव निकाला गया। शिनाख्त नुवां की गुमशुदा किशोरी सरिता उर्फ सुमन गोस्वामी के रूप में की गई। इस मामले को लेकर परिजनों ने नुवां के जस्सवीर पुत्र उमाराम रणवां, छोटी बैरी के आरिफ पुत्र हाकम अली, बड़ी बैरी के ताराचंद पुत्र मंगलपुरी, बावड़ी के राजू पुत्र हुसैन खां, छोटी बैरी के अनवर पुत्र अशरफ साई के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई जिससे पूरे मामले का खुलासा हुआ।

बार बार बदल रहा है बयान

आरिफ ने रिमांड के दौरान बयानों को बार बार बदलकर पुलिस को भी गच्चा देने की कोशिश की। कभी शव को कार में डालकर ले जाने को कहा तो कभी जीप में। इधर जस्सवीर के परिजनों ने हत्या के दिन जायलो (कार) के बाहर होने के प्रमाण प्रस्तुत कर जायलो छुड़ा ली। साथ ही आसिफ के अलावा पकड़े गए चारों आरोपी मामले में शामिल होने से इनकार कर रहे हैं।



जालोर रानीवाड़ा सांचौर आहोर सायला जसवंतपुरा ....न्यूज इनबॉक्स....


पुलिस चौकी का विरोध


गर्भवती महिला के साथ मारपीट


जालोरएबीवीपी ने राजकीय कॉलेज में पुलिस चौकी लगाने की मांग को अपमानजनक बताया है। परिषद के सह जिला प्रमुख रतन सुथार ने बताया कि राजकीय कॉलेज जालोर जिले का सबसे बड़ा कॉलेज है। इस कॉलेज में जिलेभर के विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त करने आते हैं। ऐसे में महाविद्यालय में पुलिस चौकी खोलने की मांग राजकीय महाविद्यालय की छवि को धूमिल करने वाली है।

रामसीन त्नएक गर्भवती महिला समेत उसके पति और बच्चों के साथ मारपीट करने का एक मामला थाने में दर्ज हुआ है। कार्यवाहक थानाधिकारी उगमसिंह भाटी ने बताया कि थूर निवासी वचनसिंह पुत्र सरदारसिंह ने मामला दर्ज कराया कि उसकी बहन सूरज कंवर, बहिन के पति भंवरसिंह और तीन पुत्र मदनसिंह, श्रवणसिंह तथा भरतसिंह के साथ जबरसिंह, धनसिंह, गुमानसिंह, बलवंतसिंह, हिरसिंह पुत्र मंगलसिंह तथा उबटीकंवर पत्नी जबरसिंह ने मारपीट की। जिससे सूरज कंवर बेहोश हो गई तथा अन्य लोग घायल हो गई। 



मारपीट व अपहरण के आरोपी गिरफ्तार

भीनमाल एक निजी ट्रेवल्स के चालक के साथ मारपीट व अपहरण के आरोपी दो भाइयों की शुक्रवार को रिमांड अवधि पूर्ण होने के बाद न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया। जहां से अहमदाबाद पुलिस ने दोनों को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार १ जनवरी की रात्रि को बस चालक सिवाणा निवासी शकूरखां पुत्र कालूखां मोयला मुसलमान के साथ मारपीट कर अपहरण करने के आरोपी भीनमाल निवासी हुकमसिंह व विक्रमसिंह पुत्र पृथ्वीसिंह राव को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर रिमांड पर लिया था। शुक्रवार को रिमांड अवधि पूर्ण होने पर न्यायालय में पेश किया। जहां से जेल भेजने के आदेश दिए। इधर धोखाधडी के एक मामले में अहमदाबाद (क्राईम ब्रांच) के इंस्पेक्टर पीआर भट्ट के नेतृत्व में आए पुलिस दल ने दोनों भाइयों को प्रोटक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया।

नाबालिग लड़की को भगाने का आरोपी जेल में

भीनमाल शादी की नीयत से नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर ले जाने के आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार गत माह स्थानीय निवासी एक नाबालिग लड़की को भीनमाल निवासी ओखाराम पुत्र गोकाराम मेघवाल बहला फुसलाकर ले गया था। पुलिस ने दोनों को अहमदाबाद से दस्तयाब कर नाबालिक लड़की को परिजनों को सौंप दिया था जबकि ओखाराम को न्यायालय के आदेश पर एक दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया था। शुक्रवार को रिमांड अवधि पूर्ण होने पर दुबारा न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजा गया।

बालोतरा से समाचार शनिवार

बालोतरा से समाचार शनिवार 

बीडीओ व सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज

मंडली थानांतर्गत शुक्रवार को एक जने ने रिपोर्ट पेश कर सरपंच सहित छह जनों के खिलाफ खेत में जबरन सड़क निमार्ण करने और मना करने पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। पुलिस के अनुसार गोरखाराम पुत्र पीराराज जाट निवासी बलाऊ जाटी ने मामला दर्ज कराया कि सरपंच वरजूदेवी पत्नी मूलाराम जाट, मूलाराम पुत्र कुंभाराम जाट, रंजनकुमार कंसारा बीडीओ पंचायत समिति बालोतरा, पटवारी गजाराम, ग्राम सेवक दीपाराम, प्रकाश चंद्र सुराणा एईएन व हापूराम ने उसके पट्टा सुदा खेत में अनधिकृत रूप से प्रवेश कर जबरन सड़क निर्माण करवाया। मना करने पर उसके साथ मारपीट की और उसके गले से चांदी का फूल चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।




लक्ष्मणगिरी महाराज को दी समाधि


 

निकटवर्ती धनवा स्थित मठ के गादीपति लक्ष्मणगिरी महाराज का 90 वर्ष की अवस्था में गुरुवार को देवलोकगमन हो गया था। महाराज को शुक्रवार को विधि-विधान पूर्वक समाधि दी गई। उल्लेखनीय है कि लक्ष्मणगिरी महाराज विख्यात भोलाराम महाराज के शिष्य थे, जिन्होंने इसी मठ में जीवित समाधि ली थी।

लक्ष्मणगिरी महाराज की समाधि रस्म से पूर्व गांव सहित आस-पास के श्रद्धालुओं ने ढोल-नगाड़ों व फूल और गुलाल की बौछारों के साथ पार्थिव देह की बैकुंठी निकाली। इस मौके पर शंकरभारती मठ सिणली, उम्मेदगिरी मठ मीठा, अचलनाथ मठ पीपलिया, गोपाल भारती मठ पायला, धर्म भारती मठ सिणधरी, खुशालगिरी मठ बाड़मेर, नरेशगिरी मठ उचिया, बालकवन मठ जागसा, राघवदास महाराज बालोतरा, मिथलेश गिरी मठ दाखा, संधागिरी गोल, बालकानंद गादेसरा, केवलदास खेड़ा, नरोत्तमदास कुंडल, नारायणभारती ढाणावरिया, महाबलवीरगिरी रमणिया, लक्ष्मणदास ढंढ, सोमगिरी भाटा, सियावरदास जागसा, रामस्वरूप दास कालूड़ी, गोरधनपुरी मठ थापन, गोविंदवन भाटा, अष्ट कौशल महंत धंज्यगिरी गुजरात सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।

समृद्ध भारतीय सांस्‍कृतिक संपदा को समेटे हुए है बीकानेर

बीकानेर  ऊंटों का देश




बीकानेर को'ऊंटों का देश'भी कहते हैं। यह पूरे विश्‍व में ऊंटों की सवारी करने के लिए प्रसिद्ध है। बीकानेर अपने जीवंत अतीत तथा राजपुतों के स्‍वर्णिम वीरगाथा के लिए भी जाना जाता है। यह शहर राजशाही महलों तथा किलाओं के लिए भी अपनी अलग पहचान रखता है। यह शहर सात के.एम.लंबी दीवाल तथा पांच गेटों से चाक-चौबंद है। यहां का किला लाल और गुलाबी रंग के बेहतरीन पत्‍थरों से निर्मित है,जो अपने आप में समृद्ध भारतीय सांस्‍कृतिक संपदा को समेटे हुए है। बीकानेर न केवल राजस्‍थान में वरन पूरे भारत तथा देश-विदेश के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।


जूनागढ़ का किला
इस किले का निर्माण राय सिंह ने 1588 से 1593 के बीच किया था। इस किले के चारों ओर लगभग 986 मीटर लंबी दीवाल के साथ 37 सुरक्षा चौकियां भी हैं। इसके चारों ओर दो प्रवेशद्वार के साथ किले की सुरक्षा के लिए गहरी खाईयों का भी निर्माण किया गया है। यह किला समुद्र तल से 700 फीट ऊपर है। इतनी ऊंचाई पर होने के कारण इस किले की टावर शहर के किसी भी हिस्‍से से दिखाई दे जाता है। यह किला और इसकी महलें पाषाण के खुबसूरत नक्‍काशी का एक बेहतरीन नमूना है।


इस किला के अंदर अनेक खुबसूरत महलें भी हैं। इनमें से अनूप महल,दिवान-ए-खास,हवा महल,बादल महल,चंद्र महल,फूल महल,रंग महल,दुंगर महल और गंगा महल आदि प्रमुख हैं। चंद्रमहल बेहतरीन भित्तिचित्र का नमूना है। ज‍बकि शीशा जडित फूल महल की दिवारें खुद में खुबसूरती का एक मिशाल है। लालगढ़ का महल


इस महल का निर्माण महाराजा गंगा सिंह ने अपने पिता की याद में बीकानेर शहर से तीन के.एम.उत्‍तर में बनावाया था। इस खुबसूरत महल की डिजाइन सर स्‍वींटन जैकब ने तैयार किया था। इसकी खास विशेषता यह है कि इसके बुर्जों का निर्माण इस प्रकार किया गया है मानो वह हवा में झूल रहा हो। इसमें प्रयुक्‍त जाली की शैली भी विशेष है। इस महल में प्रवेश करते ही मोर और बौगुनीविला शैलानियों के आगमन का रोमांचपूर्ण तरीके से स्‍वागत करता है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राजस्‍थान पर्यटन विकास निगम ने इस महल के एक हिस्‍से को होटल के रूप में परिवर्तित कर दिया है।


गंगा गोल्‍डन जुबली संग्रहालय
यह संग्रहालय राजस्‍थान के सबसे बेहतरीन संग्रहालयों में से एक है। इस संग्रहालय में मिट्टी के पके हुए बर्तन,शस्‍त्र, बीकानेर घराने की मिनीएचर पेंटिंग्‍स और कुछ ऐसे सिक्‍के भी संरक्षित हैं जो हड़प्‍पा सभ्‍यता और गुप्‍त तथा कुषाण काल के माने जाते हैं।


राज रतन बिहारी और रसिक शिरोमणी मंदिर


यह दोनों मंदिर रतन बिहारी पार्क में केम रोड के उत्‍तरी हिस्‍से में अवस्थित है। इसका निर्माण 19वीं शदी में रतन शिंगूजी और सरदार सिंगूजी ने किया था। इसकी शैली हवेलीनुमा है,जो लाल बालूका पत्‍थर से निर्मित है।

पोकरण अपराध समाचार शनिवार

पोकरण अपराध समाचार शनिवार 

आग से झुलसी महिला की मौत

पोकरण ग्राम पंचायत रामदेवरा स्थित नई बस्ती में शुक्रवार दोपहर को महिला ने अपने ऊपर केरोसिन उड़ेलकर आग लगा ली । जिसके कारण उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नई बस्ती निवासी नैनू पत्नी चेतनराम मेघवाल (25) ने शुक्रवार दोपहर को आत्महत्या का प्रयास कर खुद पर केरोसिन डाल आग लगा दी। आग लगने के कारण वह 90 प्रतिशत तक जल गई। घर में बैठी उसकी सास नत्थी पत्नी उत्तमाराम उसे बचाने का प्रयास किया जिसके कारण वह भी 10 प्रतिशत जल गई। 90 प्रतिशत जली महिला को आपातकालीन सेवा 108 द्वारा पोकरण चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया। पुलिस की ओर से उसका बयान लेने का प्रयास किया गया लेकिन चिकित्सकों द्वारा उसे बयान देने की हालत में नहीं बताते हुए जोधपुर रैफर किया। जोधपुर ले जाते समय बीच मार्ग में आगोलाई के पास महिला की मौत हो गई।


दहेज प्रताडऩा के अलग-अलग मामले दर्ज

पोकरण पुलिस थाना में शुक्रवार को इस्तगासे के माध्यम से दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज किया गया। थानाधिकारी ने बताया कि ललिता पुत्री अनाराम भील ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी शादी चार वर्ष हुई थीं। शादी के बाद से ही उसके पति विष्णु, ससुर, सास, काकी ससुर व नणद दहेज के लिए प्रताडि़त करते हैं। मेरे द्वारा दहेज नहीं देने पर उन्होंने मेरे साथ अभद्र व्यवहार कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने धारा 156(3) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।फलसूंड त्न कस्बे स्थित पुलिस थाना में शुक्रवार को दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज किया गया। पुलिस थानाधिकारी ने बताया कि गुड्डी पत्नी राजूराम मेघवाल (20) निवासी झाबरा ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि मेरा पति राजूराम पुत्र मदनाराम निवासी मोडरडी, मेरी सास समदा तथा ननंद मगी पुत्री मदनाराम आए दिन दहेज को लेकर प्रताडि़त करते है। साथ ही ननंद व सास मारपीट करते हैं । थानाधिकारी ने धारा 498ए व 406 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

शुक्रवार, 8 जून 2012

प्रेमी युगल ने थाने में की सुसाइड

प्रेमी युगल ने थाने में की सुसाइड
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के मुरादनगर थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल द्वारा पुलिस चौकी में आत्महत्या कर लिए जाने के मामले में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि बुलंदशहर जिले के लच्छोई गांव की कान्ता देवी (32) अपने प्रेमी रूक्कन (40) के साथ छह मई को फरार हो गई थी। वह मोरटा गांव में अपने प्रेमी के साथ रह रही है। इस सूचना पर वर्धमानपुरम पुलिस चौकी की पुलिस वादी रविकुमार के साथ मोरटा गांव गई और कान्ता देवी और उसके प्रेमी को गुरूवार को हिरासत में लेकर चौकी पर ले आई।

इन दोनों ने सल्फाज खा लिया जिसके बाद उनकी तबीयत खराब होने लगी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उपचार के लिए उन्हें कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर दोनों की मृत्यु हो गई। चिकित्सकों के अनुसार उनकी मौत सल्फास खाने से हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए है। इस सिलसिले में पुलिस चौकी वर्धमानपुरम के प्रभारी विनोद कुमार उपाध्याय, आरक्षी इकबाल हैदर जैदी, लोकेश कुमार व सुरेश चन्द्र को डयूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलम्बित कर दिया गया है।

बाबुल बना बैरी, प्रेमी जोड़े को गोली मारी



बाबुल बना बैरी, प्रेमी जोड़े को गोली मारी

गुड़गांव। डेढ़ वर्ष पूर्व घर से भागकर मंदिर में शादी करने वाले एक युवा प्रेमी जोड़े को गुड़गांव के पटौदी शहर में लड़की के परिजनों ने गोली मार दी। दोनों को गम्भीर हालत में दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

हरियाणा पुलिस के अनुसार अलग-अलग जातियों से सम्बंध रखने वाले वेदप्रकाश (26) और मोनिका (24) को गुरूवार रात पटौदी के सफेदा क्षेत्र में लड़की के परिवार के सदस्यों ने गोली मार दी। शुरूआत में पीडितों को शहर के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया लेकिन हालत बिगड़ते देख उन्हें बाद में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मोनिका हरियाणा के झज्जर जिले के पाटौदा गांव की रहने वाली हैं, जबकि वेदप्रकाश पटौदी के नजदीक टोडापुर गांव का निवासी है। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार दोनों ने डेढ़ वर्ष पहले घर से भागकर मंदिर में शादी की थी। वे हरियाणा और राजस्थान के विभिन्न स्थानों पर गुप्त तरीके से रह रहे थे।लड़की के परिवार वालों ने दोनों को ढूंढ लिया था और पारम्परिक तरीके से शादी कराने का आश्वासन भी दिया था। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) प्रवीण कुमार मेहता ने बताया कि गुरूवार शाम, मोनिका के परिवार के सदस्य शादी का आयोजन करने के बहाने जोड़े को कार में ले गए। बाद में रात के वक्त दोनों को गोली मारकर सफेदा नगर के नजदीक सड़क के किनारे छोड़ दिया गया। दो महिलाओं सहित सात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
मेहता ने कहा कि हमनें ज्योति (मोनिका की मां), बहन लता और उसके पति, राजू, भोला (भाई), आशु और प्रवीण (भाई के दोस्त) पर हत्या की कोशिश और भारतीय दंड संहिता की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए कई पुलिस टीमों को तैनात किया गया है।

श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ ब्रॉडगेज रेलवे लाइन पर ट्रेन शुरू

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और रेल राज्य मंत्री के एच मुनियप्पा ने किया शुभारंभ, गहलोत ने कहा कि कुछ लोग बिगाड़ रहे हैं देश का माहौल

श्रीगंगानगर. जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को बाबा रामदेव और अन्ना टीम का नाम लिए बगैर उनपर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग देश में ऐसा माहौल बना रहे है कि चारों तरफ भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है। वे श्रीगंगानगर में सूरतगढ़-श्रीगंगानगर ब्रॉडगेज रेलवे ट्रैक और नई ट्रेन के शुभारंभ के मौके पर आयोजित समारोह में बोल रहे थे। इस मौके पर रेल राज्य मंत्री के एच मुनियप्पा ने कहा कि अगले पांच साल में पूरे प्रदेश में रेलवे ट्रैक ब्रॉड ग्रेज हो जाएंगे।
गहलोत ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को पाक साफ बताते हुए उन्होंने कहा कि इनको देश में ही विदेश में भी सम्मान की निगाह देखा जाता है। पूरे विश्व में इनकी अलग छवि है। कांग्रेस खुद भ्रष्टाचार के खिलाफ ठोस कदम उठाना चाहती है, लेकिन कुछ लोग देश का माहौल बिगाडऩे में लगे हैं। आम लोगों को माहौल बिगाडऩे वाले लोगों के बारे में समझना होगा।
सोनिया गांधी की जमकर प्रशंसा
सोनिया गांधी की पहल पर आम आदमी को सूचना का अधिकार, रोजगार का अधिकार, शिक्षा का अधिकार दिया गया है। अब जल्दी ही खाद्य सुरक्षा बिल लाया जा रहा है। इसके तहत लोगों को भोजन का अधिकार दिया जाएगा। प्रदेश में राज्य सरकार ने भी ऐसे ही कदम उठाए हैं।

बाड़मेर सीडी कांड पर कर्नल सोना राम ने खोला मोर्चा


बाड़मेर में कांग्रेस नेता के अश्लील सीडी कांड पर असंतुष्ट विधायक कर्नल सोना राम ने मोर्चा खोल दिया है। कर्नल सोना राम ने शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चंद्रभान से मुलाकात के बाद पीसीसी में मीडिया से बातचीत में कहा कि बाड़मेर सीडी कांड से कांग्रेस की छवि खराब हो रही है। 

बाड़मेर के जिस नेता का सीडी कांड में नाम आया है उससे मामला बहुत गंभीर है। अब लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब महिपाल और मलखान के मामले में सरकार ने चंद घंटों में ही सीबीआई जांच का फैसला कर लिया तो इस मामले में दोहरे मापदंड क्यों अपनाए जा रहे हैं?
सोना राम ने कहा, महिपाल व मलखान का मामला और बाड़मेर के मामले की प्रकृति अलग है, लेकिन मामला गंभीर है। व्यक्ति महत्वपूर्ण नहीं है, पार्टी महत्वपूर्ण है। पूरे मामले में कांग्रेस की ही छवि खराब हो रही है। बाड़मेर के लोग बहुत अच्छे हैं लेकिन वहां के कुछ जनप्रतिनिधि हैं वे बहुत घटिया दर्जे के हैं। हमारे प्रदेश नेतृत्व ने ऐसे नेताओं को आगे बढ़ा रखा है। मीडिया के जरिए यह भी पढऩे और सुनने को मिला है कि बाड़मेर के कुछ नेता राजस्थान हाउस में जाते हैं और वहां रंगरेलियां मनाते हैं।

कर्नल ने कहा कि जिस नेता ने बाड़मेर सीडी कांड को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई है, वह कांग्रेस का निष्ठावान कार्यकर्ता भी नहीं रहा। यह जब नगरपालिका चेयरमैन था तो पांच साल बाद कांग्रेस के 35 में से 4 वार्ड ही आए थे। पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण इस नेता को कांग्रेस से छह साल के लिए निकाला भी जा चुका है।