शनिवार, 9 जून 2012

ऑनलाइन "पोर्नोग्राफी" के चंगुल में बच्चे

ऑनलाइन "पोर्नोग्राफी" के चंगुल में बच्चे

वाशिंगटन। उत्तरी अमरीका, यूरोप और एशिया में चाईल्ड पोर्नोग्राफ्री कार्रवाई में अमरीकी सुरक्षा अधिकारियों ने 190 लोगों को गिरफ्तार किया और 18 पीडित बच्चों को गिरोह के चंगुल से छुड़वाया। अमरीका के अलावा स्पेन, अजेंüटिना, ब्रिटेन और फिलीपिंस में भी कार्रवाई की गई। । इन लोगों के खिलाफ बच्चों को अश्लील हरकतें करने के लिए प्रेरित करने का आरोप है।

अधिकारिक सूत्रों के अनुसार बच्चों की अश्लील सामग्री तैयार करने वाले गिरोह को निशाना बनाने के लिए "आपरेशन ओरियन" के जरिए जांच शुरू की गई। जांच में सामने आया कि बच्चों ने आनलाइन किसी अज्ञात व्यक्ति से चैटिंग की और उन बच्चों को शिकार बनाया गया। मामले का खुलासा तब हुआ जब एक अधिकारी ने स्वयं को इन्टरनेट पर एक बच्ची के रूप में पेश किया। तब अज्ञात व्यक्ति ने उसे वे सारी अश्लील हरकतें करने को कहा जो वह अन्य बच्चों को कहा करता था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन लोगों के गिरफ्तार किया गया है उनमें बच्चों की देखभाल करने वाला 35 साल का एक व्यक्ति भी शामिल हैं। वहीं मिशिगन में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जिसके कंप्यूटर अन्य उपकरणों पर बच्चों की 1200 अश्लील तस्वीरें और 109 विडियो मिले।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें