शनिवार, 9 जून 2012

जालोर रानीवाड़ा सांचौर आहोर सायला जसवंतपुरा ....न्यूज इनबॉक्स....


पुलिस चौकी का विरोध


गर्भवती महिला के साथ मारपीट


जालोरएबीवीपी ने राजकीय कॉलेज में पुलिस चौकी लगाने की मांग को अपमानजनक बताया है। परिषद के सह जिला प्रमुख रतन सुथार ने बताया कि राजकीय कॉलेज जालोर जिले का सबसे बड़ा कॉलेज है। इस कॉलेज में जिलेभर के विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त करने आते हैं। ऐसे में महाविद्यालय में पुलिस चौकी खोलने की मांग राजकीय महाविद्यालय की छवि को धूमिल करने वाली है।

रामसीन त्नएक गर्भवती महिला समेत उसके पति और बच्चों के साथ मारपीट करने का एक मामला थाने में दर्ज हुआ है। कार्यवाहक थानाधिकारी उगमसिंह भाटी ने बताया कि थूर निवासी वचनसिंह पुत्र सरदारसिंह ने मामला दर्ज कराया कि उसकी बहन सूरज कंवर, बहिन के पति भंवरसिंह और तीन पुत्र मदनसिंह, श्रवणसिंह तथा भरतसिंह के साथ जबरसिंह, धनसिंह, गुमानसिंह, बलवंतसिंह, हिरसिंह पुत्र मंगलसिंह तथा उबटीकंवर पत्नी जबरसिंह ने मारपीट की। जिससे सूरज कंवर बेहोश हो गई तथा अन्य लोग घायल हो गई। 



मारपीट व अपहरण के आरोपी गिरफ्तार

भीनमाल एक निजी ट्रेवल्स के चालक के साथ मारपीट व अपहरण के आरोपी दो भाइयों की शुक्रवार को रिमांड अवधि पूर्ण होने के बाद न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया। जहां से अहमदाबाद पुलिस ने दोनों को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार १ जनवरी की रात्रि को बस चालक सिवाणा निवासी शकूरखां पुत्र कालूखां मोयला मुसलमान के साथ मारपीट कर अपहरण करने के आरोपी भीनमाल निवासी हुकमसिंह व विक्रमसिंह पुत्र पृथ्वीसिंह राव को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर रिमांड पर लिया था। शुक्रवार को रिमांड अवधि पूर्ण होने पर न्यायालय में पेश किया। जहां से जेल भेजने के आदेश दिए। इधर धोखाधडी के एक मामले में अहमदाबाद (क्राईम ब्रांच) के इंस्पेक्टर पीआर भट्ट के नेतृत्व में आए पुलिस दल ने दोनों भाइयों को प्रोटक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया।

नाबालिग लड़की को भगाने का आरोपी जेल में

भीनमाल शादी की नीयत से नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर ले जाने के आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार गत माह स्थानीय निवासी एक नाबालिग लड़की को भीनमाल निवासी ओखाराम पुत्र गोकाराम मेघवाल बहला फुसलाकर ले गया था। पुलिस ने दोनों को अहमदाबाद से दस्तयाब कर नाबालिक लड़की को परिजनों को सौंप दिया था जबकि ओखाराम को न्यायालय के आदेश पर एक दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया था। शुक्रवार को रिमांड अवधि पूर्ण होने पर दुबारा न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजा गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें