जोधपुर.आमतौर पर हाथ-पांव की कुल बीस अंगुलियां ही होती है। कभी कभार किसी बच्चे के एक हाथ या पांव में एक अंगुली अतिरिक्त होती है। उम्मेद अस्पताल में पांच जून को जिले के बालेसर क्षेत्र के बेलवा ग्राम निवासी रामसिंह की पत्नी छोटू कंवर के सर्जरी से जन्मे बेटे के चारों हाथ पांव में एक-एक अंगुली ज्यादा यानी छह-छह अंगुलियां हैं।
जन्म के बाद से ही यह बालक चर्चा का विषय बना हुआ है। नर्सेज व डॉक्टरों का कहना है कि 24 अंगुलियों वाले बच्चे बहुत कम देखे हैं। हालांकि जन्म लेने के तुरंत बाद उसे तीन दिन तक नर्सरी में रखा गया। शुक्रवार को नर्सरी से उसे उसकी मां छोटू कंवर के पास वार्ड में शिफ्ट किया गया। रामसिंह ने बताया कि यह बेटा उसकी पहली संतान है।
शहर की ज्योतिष विशेषज्ञ रतन शर्मा व राजेंद्र पुरोहित बताते हैं कि सामान्य से अधिक अंगुलियांे वाले बच्चे तीव्र बुद्धि के होते हैं। गजकेसरी योग होने से नौकरी में बड़ा पद प्राप्त करते हैं। हमेशा लोगों पर प्रभाव रखने के साथ लक्ष्य के प्रति सजग रहते हैं।
जन्म के बाद से ही यह बालक चर्चा का विषय बना हुआ है। नर्सेज व डॉक्टरों का कहना है कि 24 अंगुलियों वाले बच्चे बहुत कम देखे हैं। हालांकि जन्म लेने के तुरंत बाद उसे तीन दिन तक नर्सरी में रखा गया। शुक्रवार को नर्सरी से उसे उसकी मां छोटू कंवर के पास वार्ड में शिफ्ट किया गया। रामसिंह ने बताया कि यह बेटा उसकी पहली संतान है।
शहर की ज्योतिष विशेषज्ञ रतन शर्मा व राजेंद्र पुरोहित बताते हैं कि सामान्य से अधिक अंगुलियांे वाले बच्चे तीव्र बुद्धि के होते हैं। गजकेसरी योग होने से नौकरी में बड़ा पद प्राप्त करते हैं। हमेशा लोगों पर प्रभाव रखने के साथ लक्ष्य के प्रति सजग रहते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें