बालोतरा से समाचार शनिवार
बीडीओ व सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज
मंडली थानांतर्गत शुक्रवार को एक जने ने रिपोर्ट पेश कर सरपंच सहित छह जनों के खिलाफ खेत में जबरन सड़क निमार्ण करने और मना करने पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। पुलिस के अनुसार गोरखाराम पुत्र पीराराज जाट निवासी बलाऊ जाटी ने मामला दर्ज कराया कि सरपंच वरजूदेवी पत्नी मूलाराम जाट, मूलाराम पुत्र कुंभाराम जाट, रंजनकुमार कंसारा बीडीओ पंचायत समिति बालोतरा, पटवारी गजाराम, ग्राम सेवक दीपाराम, प्रकाश चंद्र सुराणा एईएन व हापूराम ने उसके पट्टा सुदा खेत में अनधिकृत रूप से प्रवेश कर जबरन सड़क निर्माण करवाया। मना करने पर उसके साथ मारपीट की और उसके गले से चांदी का फूल चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
लक्ष्मणगिरी महाराज को दी समाधि
निकटवर्ती धनवा स्थित मठ के गादीपति लक्ष्मणगिरी महाराज का 90 वर्ष की अवस्था में गुरुवार को देवलोकगमन हो गया था। महाराज को शुक्रवार को विधि-विधान पूर्वक समाधि दी गई। उल्लेखनीय है कि लक्ष्मणगिरी महाराज विख्यात भोलाराम महाराज के शिष्य थे, जिन्होंने इसी मठ में जीवित समाधि ली थी।
लक्ष्मणगिरी महाराज की समाधि रस्म से पूर्व गांव सहित आस-पास के श्रद्धालुओं ने ढोल-नगाड़ों व फूल और गुलाल की बौछारों के साथ पार्थिव देह की बैकुंठी निकाली। इस मौके पर शंकरभारती मठ सिणली, उम्मेदगिरी मठ मीठा, अचलनाथ मठ पीपलिया, गोपाल भारती मठ पायला, धर्म भारती मठ सिणधरी, खुशालगिरी मठ बाड़मेर, नरेशगिरी मठ उचिया, बालकवन मठ जागसा, राघवदास महाराज बालोतरा, मिथलेश गिरी मठ दाखा, संधागिरी गोल, बालकानंद गादेसरा, केवलदास खेड़ा, नरोत्तमदास कुंडल, नारायणभारती ढाणावरिया, महाबलवीरगिरी रमणिया, लक्ष्मणदास ढंढ, सोमगिरी भाटा, सियावरदास जागसा, रामस्वरूप दास कालूड़ी, गोरधनपुरी मठ थापन, गोविंदवन भाटा, अष्ट कौशल महंत धंज्यगिरी गुजरात सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।
बीडीओ व सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज
मंडली थानांतर्गत शुक्रवार को एक जने ने रिपोर्ट पेश कर सरपंच सहित छह जनों के खिलाफ खेत में जबरन सड़क निमार्ण करने और मना करने पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। पुलिस के अनुसार गोरखाराम पुत्र पीराराज जाट निवासी बलाऊ जाटी ने मामला दर्ज कराया कि सरपंच वरजूदेवी पत्नी मूलाराम जाट, मूलाराम पुत्र कुंभाराम जाट, रंजनकुमार कंसारा बीडीओ पंचायत समिति बालोतरा, पटवारी गजाराम, ग्राम सेवक दीपाराम, प्रकाश चंद्र सुराणा एईएन व हापूराम ने उसके पट्टा सुदा खेत में अनधिकृत रूप से प्रवेश कर जबरन सड़क निर्माण करवाया। मना करने पर उसके साथ मारपीट की और उसके गले से चांदी का फूल चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
लक्ष्मणगिरी महाराज को दी समाधि
निकटवर्ती धनवा स्थित मठ के गादीपति लक्ष्मणगिरी महाराज का 90 वर्ष की अवस्था में गुरुवार को देवलोकगमन हो गया था। महाराज को शुक्रवार को विधि-विधान पूर्वक समाधि दी गई। उल्लेखनीय है कि लक्ष्मणगिरी महाराज विख्यात भोलाराम महाराज के शिष्य थे, जिन्होंने इसी मठ में जीवित समाधि ली थी।
लक्ष्मणगिरी महाराज की समाधि रस्म से पूर्व गांव सहित आस-पास के श्रद्धालुओं ने ढोल-नगाड़ों व फूल और गुलाल की बौछारों के साथ पार्थिव देह की बैकुंठी निकाली। इस मौके पर शंकरभारती मठ सिणली, उम्मेदगिरी मठ मीठा, अचलनाथ मठ पीपलिया, गोपाल भारती मठ पायला, धर्म भारती मठ सिणधरी, खुशालगिरी मठ बाड़मेर, नरेशगिरी मठ उचिया, बालकवन मठ जागसा, राघवदास महाराज बालोतरा, मिथलेश गिरी मठ दाखा, संधागिरी गोल, बालकानंद गादेसरा, केवलदास खेड़ा, नरोत्तमदास कुंडल, नारायणभारती ढाणावरिया, महाबलवीरगिरी रमणिया, लक्ष्मणदास ढंढ, सोमगिरी भाटा, सियावरदास जागसा, रामस्वरूप दास कालूड़ी, गोरधनपुरी मठ थापन, गोविंदवन भाटा, अष्ट कौशल महंत धंज्यगिरी गुजरात सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें