शुक्रवार, 8 जून 2012

श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ ब्रॉडगेज रेलवे लाइन पर ट्रेन शुरू

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और रेल राज्य मंत्री के एच मुनियप्पा ने किया शुभारंभ, गहलोत ने कहा कि कुछ लोग बिगाड़ रहे हैं देश का माहौल

श्रीगंगानगर. जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को बाबा रामदेव और अन्ना टीम का नाम लिए बगैर उनपर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग देश में ऐसा माहौल बना रहे है कि चारों तरफ भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है। वे श्रीगंगानगर में सूरतगढ़-श्रीगंगानगर ब्रॉडगेज रेलवे ट्रैक और नई ट्रेन के शुभारंभ के मौके पर आयोजित समारोह में बोल रहे थे। इस मौके पर रेल राज्य मंत्री के एच मुनियप्पा ने कहा कि अगले पांच साल में पूरे प्रदेश में रेलवे ट्रैक ब्रॉड ग्रेज हो जाएंगे।
गहलोत ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को पाक साफ बताते हुए उन्होंने कहा कि इनको देश में ही विदेश में भी सम्मान की निगाह देखा जाता है। पूरे विश्व में इनकी अलग छवि है। कांग्रेस खुद भ्रष्टाचार के खिलाफ ठोस कदम उठाना चाहती है, लेकिन कुछ लोग देश का माहौल बिगाडऩे में लगे हैं। आम लोगों को माहौल बिगाडऩे वाले लोगों के बारे में समझना होगा।
सोनिया गांधी की जमकर प्रशंसा
सोनिया गांधी की पहल पर आम आदमी को सूचना का अधिकार, रोजगार का अधिकार, शिक्षा का अधिकार दिया गया है। अब जल्दी ही खाद्य सुरक्षा बिल लाया जा रहा है। इसके तहत लोगों को भोजन का अधिकार दिया जाएगा। प्रदेश में राज्य सरकार ने भी ऐसे ही कदम उठाए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें