बुधवार, 23 मई 2012

डाक्टर रविन्द्र को लेण्ड मार्क पुरष्कार

डाक्टर रविन्द्र को लेण्ड  मार्क पुरष्कार 
बाड़मेर , बीते कई बरसो से बाड़मेर में लोगो की सेहत की हिफाजत पूर्ण निष्ठां और लग्न से करने वाले डाक्टर रविन्द्र शर्मा को देश के नामी संगठन ऩे वर्ष 2012 का द लेन्डमार्क स्टडी पुरष्कार से सम्मानित किया है . मानव जीवन पर बीमारियों का होने वाला प्रभाव और उनकी अलग अलग प्रतिक्रिया पर बीते 5 बरसो में उनके द्वारा किये गए कार्यो पर उन्हें यह पुरष्कार दिया गया है . सेव हुमन लाइफ संगठन के मुखिया डाक्टर बजोर्न डलहोफ़ द्वारा डाक्टर शर्मा को उनके कार्य के लिए दिए गए इस पुरष्कार के साथ एक बधाई पत्र भी दिया गाया है जिसमे उन्होंने लिखा है की डाक्टर शर्मा ऩे ना केवल रेतीले बाड़मेर में अपनी शानदार सेवाए दी है बल्कि उनके द्वारा इस इलाके में मलेरिया , स्वाईन फ्लू , केंसर , ब्लड प्रेशर , चिकन गुनिया , मंकी गुनिया और पेट सम्बन्धी बीमारियों को लेकर विभीन्न शोध किये है और ईन शोधो में से चयनित 11 केस पहले बेंगलोर और फिर जर्मनी रिसर्च के लिए भेजे गए थे जिनमे से डाक्टर रविन्द्र शर्मा द्वारा किये गए सार्थक पहलों पर उन्हें इस पुरष्कार के लिए चुना गया . डाक्टर शर्मा को यह पुरष्कार मिलने पर कई संगठनों ऩे उन्हें शुभकामनाये प्रेषित की है .वही डाक्टर शर्मा ऩे इस पुरष्कार का आधार अपने काम के साथ अत इस इलाके के लोगो के अपनेपन और साथ को दिया है .

इलाहाबाद बम धमाके की पहली तस्वीरें

इलाहाबाद के करेली में धमाका हो गया है। धमाके में 6 लोगों की मौत और करीब 15 लोग घालत हो गए हैं। धमाके की वजह से अफरातफरी का माहौल बना हुआ है।
इलाहाबाद बम धमाके की पहली तस्वीरें 
बताया जा रहा है कि धमाका कूड़े के ढेर में हुआ। बच्चे खेल रहे थे तब ही अचनाक धमाका हो गया। मिल रही जानकारी के मुताबिक पुलिस थाने के ठीक पीछे धमाका हुआ है।
इलाहाबाद के एसपी ने देशी बम होने की पुष्टी की। जांच के लिए एटीएस टीम भेजी गई है।
घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाके के बाद से ही अफरा-तफरी का माहौल है। धमाके की खबर के बाद यूपी पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। लखनऊ में भी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने आपात बैठक की है।

थार की धार बाड़मेर आज के समाचार।., 23 मई, 2012 अपराध की बात

भारी मात्रा में अवेध शराब बरामद  

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिला पुलिस ने मंडली थाना क्षेत्र में बड़ी मात्र में अवेध शराब बरामद कर वाहन सहित चालक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की राहुल बारहट,जिला बाड़मेर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट,ने बताया की जिले में अवेध शराब की रोकथाम बाबत चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री रेंवतसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डली मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद नागाणा के पास नाकाबन्दी कर मुलजिम विरेन्द्रसिंह पुत्र भोमसिंह राजपूत निवासी कोरणा द्वारा वाहन बोलेरो पीकअप नम्बर आरजे 04 जीए 5973 में परिवहन कर ले जा रहे से अवेध व बिना लाईसेन्स के 20 कार्टून में भरी 864 पव्वे देशी शराब व 74 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना मण्डली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता हासिल की।

24 घण्टे में शांति भंग के आरोप में 5 गिरफ्तार

बाड़मेर पुलिस थाना गिड़ा के हल्खा क्षेत्र सवाउ पदमसिंह में गैर सायल रावताराम पुत्र डालुराम जाट व राजाराम पुत्र डालुराम जाट निवासी सवाउ पदमसिंह द्वारा शांति भग करने पर थानाधिकारी पुलिस थाना गिड़ा द्वारा धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार पुलिस थाना सिवाना के हल्खा क्षेत्र महिलावास मोकलसर में गेर सायल 1. देवसिंह 2. छगनसिंह पुत्र सवाजी राजपुरोहित व 3. हरीश पुत्र देवीसिंह राजपुरोहित निवासी महिलावास मोकलसर द्वारा शांति भग के आरोप में सिवाना पुलिस द्वारा धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।


पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण

1.प्रार्थी श्री जगदीश पुत्र धीराराम विश्नोई निवासी बाड़मेर ने मुलजिम श्रीमति किशोरीदेवी पत्नी धनश्याम घांसी निवासी अम्बेडकर कॉलोनी बाड़मेर वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस को जमीन बेचने का एग्रीमेन्ट करने के बाद धोखे से जमीन किसी और को बेचना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया गया।
2.प्रार्थी श्री जोराराम पुत्र श्री तगुराम भील निवासी बारासण ने मुलजिम सरदाराराम पुत्र तगुराम भील नि. बारासण वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के घर में प्रवेश कर मारपीट कर चोटे पहुंचाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया गया।
3.प्रार्थीया श्रीमति हेमीदेवी निवासी आडेल पनजी ने मुलजिमान मदनलाल पुत्र पोकराराम जाट निवासी आडेल पनजी के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के के घर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर प्रार्थीया के साथ बलात्कार का प्रयास करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया गया।

आशिक ने पहले युवती से बात करने पर युवक को मारा, अब ली भाई की जान



नई दिल्ली. प्रेम में पागल एक युवक ने युवती के भाई को अगवा कर लिया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। क्राइम ब्रांच ने आरोपी और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सालभर पहले भी इसी युवती के लिए एक युवक की हत्या कर चुका है।



उस मामले में वह बेल पर जेल से बाहर आया हुआ था। पुलिस उपायुक्त संजय कुमार जैन ने बताया कि शाहदरा निवासी बिट्टू (19) चार अप्रैल को संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब हो गया था। दो दिन बाद उसका शव नोएडा सेक्टर-65 में पड़ा मिला। इसी बीच, क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि इस हत्या के मामले में इलाके में ही रहने वाले लोकेश उर्फ लक्की (27) का हाथ है।



सूचना के आधार पर पुलिस ने लक्की व उसके दो दोस्त संदीप (20) और धीरज (22) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान लक्की ने बताया कि बिट्टू उस युवती का भाई था, जिसके प्रेम में वह पागल है। बिट्टू को अपनी बहन के प्रति लक्की के व्यवहार पर आपत्ति थी। इस पर आरोपी ने बिट्टू की हत्या की साजिश रची। लोकेश ने बताया कि वह और संदीप नोएडा घूमने के बहाने बिट्टू को अपनी मारुति वैन में साथ ले गए।



रास्ते में धीरज भी कार में सवार हो गया। तीनों ने नोएडा सेक्टर-65 स्थित सुनसान रास्ते पर गला दबाकर बिट्टू की हत्या कर दी और शव को फेंक भाग गए। डीसीपी के मुताबिक सालभर पहले भी लोकेश इसी युवती के लिए एक हत्या की वारदात को अंजाम दे चुका है। इलाके में ही रहने वाला एक युवक जब इस युवती से दोस्ती करने की कोशिश करने लगा तो लोकेश ने अगवा कर उसकी हत्या कर दी। उस मामले में आठ माह जेल में बिताने के बाद वह बेल पर बाहर आया था। पुलिस के मुताबिक लोकेश के पास एक मारुति वैन है। दोनों हत्याओं में उसने अपनी इसी वैन का इस्तेमाल किया।

सेवा को हमेशा तत्पर रहूंगा: अहमद


सेवा को हमेशा तत्पर रहूंगा: अहमद



बाड़मेर



कांग्रेस पार्टी के प्रति हमेशा समर्पित रहूंगा तथा अपनी जिम्मेदारियां ईमानदारी से निभाऊंगा, यह बात राज्य श्रम सलाहकार समिति के अध्यक्ष गफूर अहमद ने मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित स्वागत समारोह में कही। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि जिले के मंत्रियों, विधायकों व सांसद के प्रयासों से मुझे इस पद पर नियुक्ति मिली है। जिसे में पूरी निष्ठा से निर्वहन करुंगा। जिला प्रवक्ता एडवोकेट मुकेश जैन ने बताया कि स्वागत समारोह के दौरान विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गफूर अहमद को राज्यमंत्री का दर्जा देकर जिले में विकास की राह और आसान कर दी है। चौहटन विधायक पदमाराम ने कहा कि इस नियुक्ति से युवाओं में जोश पैदा हुआ है। जिला प्रमुख मदन कौर ने कहा कि इससे बाड़मेर का गौरव बढ़ा है। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष हाजी उस्मान, नगरपरिषद अध्यक्ष ऊषा जैन, धनराज जोशी, जिला उपाध्यक्ष यज्ञदत्त जोशी, मूलाराम मेघवाल, नारायण विश्नोई, महामंत्री चैनसिंह भाटी, ब्लॉक अध्यक्ष नजीर मोहम्मद, गोरधन सिंह राठौड़, नगर अध्यक्ष दमाराम परमार, पूर्व नगर अध्यक्ष हरिशचंद्र सोलंकी उपस्थित थे।

विभिन्न संगठनों ने किया स्वागत: प्रेरक संघ ब्लॉक अध्यक्ष भोमाराम नेहरा बामणौर, ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष जुगताराम नेहरा एवं पूर्व सरपंच जेता राम नेहरा, जिला समन्वयक राजेश जोशी व क्षेत्रीय समन्वयक अमीन खां ने गफूर अहमद का सर्किट हाउस में स्वागत किया।

सांचीहर नवयुवक मंडल एवं सांचीहर समाज ने राजस्थान श्रम सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष गफूर अहमद का स्वागत किया। इस अवसर पर समाज के एडवोकेट धनराज जोशी ने कहा कि यह जिले के लिए गौरव की बात है कि जमीन से जुड़े कार्यकर्ता को राज्यमंत्री का दर्जा मिला है। इस अवसर पर समाज के सैकड़ों युवा मौजूद थे।

सिंधी मुस्लिम हॉस्टल में मुस्लिम समाज की ओर से श्रम सलाहकार समिति के अध्यक्ष बनकर पहली बार बाड़मेर आने पर गफूर अहमद का स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हादी साहब के सपनों को मैं साकार करुंगा। क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधि व मौजीज लोग उपस्थित थे।

चौहटनत्न श्रम विभाग के अधीन सलाहकार समिति के अध्यक्ष मनोनीत कर राज्यमंत्री का दर्जा मिलने के बाद गफूर अहमद का पहली बार चौहटन पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर गफूर अहमद ने कहा कि यहां की जनता के प्यार की बदौलत ही मुझे इस पद पर नियुक्ति मिली है। जिसे में पूरी ईमानदारी से निर्वहन करुंगा। उन्होंने कहा कि मैं श्रमिकों के हक के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। कार्यक्रम अध्यक्ष विधायक पदमाराम मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों की भावनाओं की कद्र करते हुए यह नियुक्ति की है। ब्लॉक अध्यक्ष तिलोक चौधरी ने कहा कि गफूर अहमद के श्रम बोर्ड के अध्यक्ष बनने से हमारे जिले के श्रमिकों के हितों में कार्य होंगे।

इस अवसर पर प्रधान शमा बानो, पूर्व जिलाध्यक्ष हाजी उस्मान, मूलाराम बेनीवाल, सैय्यद गुलाम शाह, एडवोकेट श्रीराम चौधरी, मौलवी उमर, डॉ. एम आर गढ़वीर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। स्वागत समारोह के बाद गफूर अहमद का श्री डूंगरपुरी मठ परिसर में कमठा मजदूर यूनियन की ओर से स्वागत किया गया तथा महंत जगदीशपुरी महाराज ने आशीर्वाद दिया। मजदूर यूनियन संघ के अध्यक्ष गोरधन राम गढ़वीर, सचिव महेश सिंह, डूंगर राठी ने माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया।

बालोतरा में भी हुआ स्वागत

बालोतरात्नराज्य सलाहकार समिति (श्रम) के अध्यक्ष गफूर अहमद के बालोतरा में पहली बार आगमन पर कांग्रेस के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने डाक बंगले में अभिनंदन किया।

बालोतरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नखतमल खत्री ने बताया कि इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल ने राज्य सलाहकार समिति के अध्यक्ष अहमद का साफा व माल्यार्पण कर स्वागत किया। मेघवाल ने अपने संबोधन में अहमद को राज्यमंत्री का दर्जा दिए जाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चंद्रभान, क्षेत्रीय सांसद हरीशचौधरी, क्षेत्रीय विधायक मदन प्रजापत का आभार जताया। गफूर अहमद के साथ आए चौहटन विधायक पदमाराम का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर हनीफ मोहम्मद, रतनलाल, नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता रतन खत्री, महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश संयुक्त सचिव श्रीमती शारदा चौधरी, भूराराम चौधरी, भंवरलाल पंवार, गनी मोहम्मद सुमरो, मेहबूब भाई, बाबू भाई कलर, फियाज मोहम्मद, देरावरसिंह पंवार, पार्षद गोविंद जीनगर, भगवानाराम भील, पारसमल तीरगर, मानवेंद्रसिंह परिहार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बाड़मेर. सिंधी मुस्लिम छात्रावास में उपस्थित जन समुदाय । चौहटन. राज्य श्रम सलाहकार समिति के अध्यक्ष गफूर अहमद का स्वागत करती प्रधान शमा बानो ।

नए आदेश से पांच बीईईओ हुए अपात्र


नए आदेश से पांच बीईईओ हुए अपात्र

गत दिनों सरकार ने आदेश जारी कर बीईईओ पद के लिए सीनियर सैकंडरी स्कूल स्तर के प्रिंसिपल को ही माना था पात्र

बाड़मेर  राज्य सरकार की ओर से गत दिनों ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी (बीईईओ) पद पर प्रिंसिपल ग्रेड के अधिकारी को ही लगाने के आदेश से जिले में तैनात बीईईओ की चिंता बढ़ गई है। इस आदेश से जिले में कार्यरत पांच बीईईओ अपात्र हो गए हैं। अब इन्हें एक-दो दिन में इस पद से मूल पद पर जाना पड़ेगा। ब्लॉक शिक्षाधिकारी पदों पर अब प्रिंसिपल ग्रेड के अधिकारी ही लग सकेंगे।

राज्य सरकार ने बीईईओ पदों की पात्रता अपग्रेड कर दी है। नए आदेश से जिले में पांच ब्लॉक में बीईईओ पद पर लगे प्रधानाध्यापक इस पद के लिए अपात्र हो गए हैं। योग्यता के आधार पर अब सरकार ने बीईईओ के पद पर हायर सैकंडरी स्कूल प्रिंसिपल से ही आवेदन मांगे हैं। इससे पहले बीईईओ पद के लिए माध्यमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक और व्याख्याता को भी लिया जाता था। जिले में आठ बीईईओ में से मौजूदा समय में छह कार्यरत है, इनमें से केवल एक को छोड़ बाकी सभी बीईईओ माध्यमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक स्तर के ही हैं।

सुधरेगा शैक्षणिक स्तर : गौरतलब है कि प्रदेश में निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद कई परिवर्तन हो रहे हैं। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के पद को मजबूत बनाने के लिए प्रिंसिपल ग्रेड के व्यक्ति को लगाया जाएगा। इससे स्कूलों का शैक्षणिक स्तर भी सुधरेगा। इसके अलावा अच्छी नेतृत्व क्षमता भी दिखाई देगी। अभी जिले में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के शिव व सिवाना में पद रिक्त भी चल रहे हैं, जिन पर कार्यवाहक बीईईओ लगा रखे हैं।

प्रारंभिक शिक्षा के निदेशक ने बीईईओ हटाने के दिए आदेश: सरकार के नए आदेश के बाद बीईईओ के पद कार्यरत कम ग्रेड वालों को रिलीव करने के आदेश प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने गत दिनों दिए हैं। 



हालांकि अब तक जिले में किसी बीईईओ को रिलीव नहीं किया गया है।

15 मई को होने थे साक्षात्कार : नए आदेश की पालना में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पद के लिए सर्व शिक्षा अभियान की ओर से 15 मई को संभाग स्तर पर इंटरव्यू था, लेकिन किन्हीं कारणों से इंटरव्यू स्थगित हो गया। इस इंटरव्यू में अब शामिल होने के लिए वही आवेदन कर सकते थे, जो सीनियर सैकंडरी स्कूल स्तर के प्रिंसीपल हो और उसकी सेवानिवृत्ति में कम से कम 5 वर्ष बाकी हो।

कभी चार तो कभी पांच दिन में वितरण होता पानी

कभी चार तो कभी पांच दिन में वितरण होता पानी

विभिन्न मोहल्ले की औरतों ने सुनाई पीड़ा

जैसलमेरशहर के कुछ मोहल्लों की औरतें एकत्र होकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंची और कलेक्टर शुचि त्यागी से मिलकर उन्हें अपनी व्यथा सुनाई। महिलाओं ने कलेक्टर को बताया कि जलदाय विभाग व डिस्कॉम वाले एक-दूसरे को दोष दे रहे हैं और इनके बीच में शहरवासी पिस रहे हैं। शहर में कई दिनों से पानी नहीं आ रहा है।

मंगलवार दोपहर तालिया पाड़ा, पतानी पाड़ा, भाटिया पाड़ा व सदर बाजार में रहने वाली मोहिनी देवी, सुशीला देवी, शांति देवी व अरुणा भाटिया सहित कई महिलाएं कलेक्टर से मिलने पहुंची। मोहिनी देवी ने बताया कि पानी की सप्लाई नहीं हुई तो तो कहां जाएंगे। महीने में एक-दो बार ही पानी की सप्लाई निर्धारित अंतराल में होती है और शेष समय में कभी चार दिन तो कभी पांच दिन से सप्लाई होती है। अरुणा भाटिया ने बताया कि एक तो चार दिन से नल खोले जाते हैं और उसमें भी प्रेशर बिल्कुल नहीं होता। केवल एक घंटे कम प्रेशर में होने वाली जलापूर्ति पर्याप्त नहीं है। महिलाओं ने इस दौरान जलदाय विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाए कि वे कई बार फोन नहीं उठाते और यदि फोन उठाते हैं तो संतोषजनक जवाब नहीं मिलता।

आरोपी ने दो वर्ष पूर्व दिया था वारदात को अंजाम


दो अध्यापकों के हत्यारे को उम्र कैद की सजा 
आरोपी ने दो वर्ष पूर्व दिया था वारदात को अंजाम 


जैसलमेर जिला एवं सेशन न्यायाधीश पुष्पेंद्रसिंह हाडा ने मंगलवार को दो अध्यापकों की हत्या के मामले में आरोपी इंद्रसिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। गौरतलब है कि 11 मई 2010 को आरोपी इंद्रसिंह ने पारिवारिक रंजिश के चलते पारेवर गांव के पास स्कूल से लौट रहे शिक्षक कल्याणसिंह व दीपसिंह की हत्या कर दी थी। इस संबंध में मृतकों के भाई गंगासिंह ने मोहनगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 11 मई 2010 को लीला पारेवर में अध्यापक के रूप में कार्यरत उसके बड़े भाई कल्याणसिंह व दीपसिंह 12 बजे के करीब स्कूल से पारेवर गांव आ रहे थे। रास्ते में भोमियाजी के थान के पास उन दोनों के पीछे इंद्रसिंह ट्रैक्टर लेकर आया। इंद्रसिंह ने दोनों के पीछे ट्रैक्टर भगाया और उन्हें ट्रैक्टर से कुचल दिया। उसके बाद उसने लोहे के सरिए से भी उन पर वार किए। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच कर न्यायालय में आरोप पत्र पेश किया। अभियोजक पक्ष की ओर से लोक अभियोजक महेन्द्र चौधरी ने न्यायालय में 25 गवाह व 96 दस्तावेज पेश किए।  


जिला एवं सेशन न्यायाधीश पुष्पेंद्रसिंह हाडा ने बहस सुनकर अभियुक्त इंद्रसिंह को हत्या का दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। 

नौकरानी करती थी मालिक के 4 साल के बेटे से 'अप्राकृतिक' सेक्‍स!

पुणे.आमिर खान के शो सत्यमेव जयते में बाल यौन शोषण पर खुलकर चर्चा की गई। इस दौरान कई लोगों ने अपने शोषण की कहानी भी सुनाई। आपने बाल यौन शोषण के बारे कई और खबरें भी पढ़ी होंगी लेकिन जो पुणे की एक नौकरानी ने एक चार साल के मासूम के साथ किया ऐसा शायद ही आपने सुना हो।
पीड़ित परिवार के मुताबिक बच्चा अक्सर अपने प्राइवेट पार्ट्स में दर्द की शिकायत करता था लेकिन शुरु में परिवार बच्चे की बात को नजरअंदाज करता रहा। बाद में घरवालों को पता चला कि घर की नौकरानी रीमा बच्चे के प्राइवेट पार्ट्स में सुइयां चुभो रही थी। बच्चे का इतना शोषण किया गया था कि उसके अंग में सेप्टिक हो गया। गुरुवार को बच्चे की मां ने रीमा को रंगे हाथों ऐसी हरकत करते पकड़ लिया।
 
शुरू में तो परिवार ने आरोपी नौकरानी को ऐसे ही निकाल बाहर किया, लेकिन सोमवार को पुलिस में मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। चतुश्रुंगी पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर अजय कदम के मुताबिक बच्चा एक सॉफ्टवेयर कंपनी के मालिक का बेटा है। घरेलू नौकरानी ने कम से कम दो बार उसका शोषण किया। गुरुवार दोपहर बच्चे की मां ने उसके अंग में चोट देखी। बच्चे ने बताया कि नौकरानी उसके साथ ऐसी हरकतें कर रही थी और बाथरूम में बंद करने की धमकी देकर उसे किसी से कुछ न बताने के लिए कह रही थी।
पुलिस के मुताबिक बच्चे ने कई बार अपने अंग में दर्द की शिकायत की लेकिन परिवार ने नजरअंदाज कर दिया। परिवार को कभी लगा ही नहीं कि बच्चे का शोषण हो रहा है। गुरुवार को ही बच्चे को अस्पताल ले जाया गया जहां उसके अंग में चार टांके लगाने पड़े।

परिवार ने झारखंड की 19 वर्षीय रीमा सुंदर भीगारा को दिल्ली की एक एजेंसी के जरिए 5500 रुपए महीना की सैलरी पर नौकरानी रखा था। रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद गुरुवार को ही रीमा को घर से निकाल दिया गया था। रीमा ने कई बार फोन करके परिवार को बदनाम करने और बच्चे को जान से मारने की धमकी दी। सोमवार को रीमा के खिलाफ अप्राकृतिक सेक्स करने का मामला दर्ज कर लिया गया। फिलहाल रीमा फरार है।

मंगलवार, 22 मई 2012

ब्रिटेन की छात्रा मोली ने करा एवरेस्ट फतह

ब्रिटेन की छात्रा मोली ने करा एवरेस्ट फतह

लंदन। ब्रिटेन की 21 वर्ष की एक छात्रा ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट पर फतह हासिल की। इसके साथ ही एवरेस्ट पर चढ़ने वाली वह ब्रिटेन की सबसे कम उम्र की महिला बन गई।

ब्रिस्टल की मोली ह्यूज और उसकी टीम को 8,848 मीटर ऊंची चोटी पर चढ़ने में सफलता पाई। उन्होंने इस क्षण को तस्वीर में कैद कर अपने ब्लॉग पर भी डाला। चोटी पर चढ़ने से पहले मोली ने कहा था कि वह आत्मविश्वास से भरी हुई है, हालांकि थोड़ा डरी भी हुई है। उनकी मां जेन स्प्रेकले ने कहा कि हमें मोली पर गौरव है।

एसपी के खिलाफ जांच की मांग कर रहा कांस्टेबल गोदारा गिरफ्तार



जयपुर। श्रीगंगानगर के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक भूपिंदर सिंह के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग को लेकर पिछले दो माह से स्टेच्यू सर्किल के समीप उद्योग मैदान में धरने पर बैठे निलंबित कांस्टेबल अनिल गोदारा को मंगलवार को अशोक नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उन्हें शांतिभंग के आरोप में पेश किया। वहां अनिल ने जमानत पर रिहा होने से इंकार कर दिया। इस पर उन्हें न्यायिक मजिस्ट्रेट ने जेल भेज दिया।
 
एसपी के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग को लेकर कांस्टेबल अनिल गोदारा गत 9 अप्रैल से उद्योग मैदान पर धरने पर बैठे हुए है। इससे पहले कांस्टेबल अनिल फरवरी माह में श्रीगंगानगर में एक सार्वजनिक पार्क में अनशन पर बैठे थे। इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस ने उन्हें खुदकुशी का प्रयास करने के आरोप में अनिल को गिरफ्तार कर लिया था। अनिल के जमानत कराने से इंकार करने पर कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया था। इसके बाद अनिल ने विधानसभा के सामने अनशन करने की अनुमति मांगी थी।

प्रशासन ने बौखलाहट में उठाया गिरफ्तारी का कदम: अनिल व उनके एडवोकेट पूनमचंद भंडारी ने बताया कि मंगलवार को अनिल ने सिविल लाइंस स्थित सीएम हाउस पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने की घोषणा की थी। लेकिन, इससे पहले ही पुलिस ने उद्योग मैदान पहुंचकर अनिल गोदारा को पकड़ लिया। फिर उसे अशोक नगर थाने ले आए। बाद में, उसे शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर कलेक्ट्रेट में कार्यपालक न्यायिक मजिस्टे्रट(दक्षिण) के सामने पेश किया। वहां अनिल ने जमानत देने से इंकार कर दिया। उनका आरोप था कि अनिल के फैसले से प्रशासन घबरा गया है। इससे बौखलाहट में आकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

जैसलमेर, थार की धार आज की खबर , 22 मई।प्रशासन


अवैध खनन एवं निर्गमन सख्ती से बंद कराएँ शुचि 


जिला कलक्टर ने दिए सख्त निर्दश   थार 
जैसलमेर, 22 मई/जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने खनिज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जिले में अवैध खनन एवं निर्माण कार्य को सख्ती के साथ बंद कराऍं। उन्होंने हिदायत दी कि इस कार्य में किसी भी अधिकारीकर्मचारी द्वारा बरती जाने वाली लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित अवैध खनन रोकथाम के लिए संचालित अभियान की प्रगति समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणपतलाल, उपखण्ड अधिकारी रमेशचन्द जैन्थ, अशोक कुमार चौधरी, उपायुक्त उपनिवेशन रामावतार मीणा, जिला परिवहन अधिकारी मनीष शर्मा उपस्थित थे। 
जिला कलक्टर त्यागी ने जिले में हो रहे अवैध खनन एवं निगर्मन के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए सहायक खनिज अभियंता रामरख मेघवाल को निर्देश दिए कि अवैध खनन रोकथाम के लिए कठौर कदम उठाऍं। उन्होंने यह भी कहा कि कहीं भी अवैध खनन का मामला सामने आया तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। 


जिला कलक्टर ने जिले में 23 अप्रेल से अब तक चलाए गए अवैध खनन रोकथाम अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि आंकड़ों के बजाय फिल्ड में खनन रोकथाम की प्रभावी ंग से कार्यवाही हो एवं अपराधी को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जायें। 
जिला कलक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन एवं निर्गमन रोकथाम के लिये पूरा सहयोग प्रदान किया जा रहा है एवं खनिज विभाग के अधिकारियों को प्रशासन से और किस प्रकार के सहयोग की अपेक्षा हैं उसके बारे में भी बतादें ताकि आवश्यक सहयोग दिया जा सकें। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा भी जरुरत के अनुसार उन्हें पुलिस जाब्ता भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा। अब खनिज विभाग के अधिकारियों को कठौर कदम उठा कर अवैध खनन को पूर्ण रुप से बंद करवाना हैं। 
सहायक खनिज अभियंता रामरख मेघवाल ने बैठक में अभियान की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 5 अवैध खनन के मामले दर्ज किए जाकर उनसे 84 हजार 300 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई एवं 2 मामलों में एफ.आई.आर दर्ज भी कराई गई हैं। अवैध निगर्मन के 15 मामले पकड़े गए जिनसे 5 लाख 2 हजार 105 रुपए की राशि वसूल की गई है। 
-000-- 
सांसद मद में डॉ. प्रभा ठाकुर की अनुशंषा पर तीन भवनों के लिए 8.50 लाख रुपए मंजूर 


भैलाणी, देवड़ा एवं सांगड़ में बनेंगे ये भवन 


जैसलमेर, 22 मई/ जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने राज्यसभा सांसद डॉ. प्रभा ठाकुर की अनुशंषा पर सांसद स्थानीय क्षेत्रा विकास योजनान्तर्गत जैसलमेर जिले के तीन गाँवों में एकएक भवन बनाने कुल 8 लाख 50 हजार रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की है। 
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सम पंचायत समिति अन्तर्गत सांगड़ ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम भैलाणी में गुलाराम पुत्रा भोजाराम की ाणी में जनचेतना केन्द्र भवन निर्माण के लिए तीन लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है। इसके अन्तर्गत प्रथम किश्त के रूप में ड़े लाख रुपए की राशि भवन निर्माण कराने वाली कार्यकारी एजेंसी श्री आई.जी. विकास एवं सेवा संस्थान भैलाणी को स्वीकृत की गई है। 
इसी प्रकार सम पंचायत समिति अन्तर्गत ही ग्राम पंचायत देवड़ा में रतनसिंह पुत्रा खंगारसिंह के वास वार्ड संख्या 3 में सार्वजनिक सभा भवन बनाने पांच लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। 
इसी प्रकार राजस्व गांव सांगड़ में मुरारदान/आईदान के वास वार्ड संख्या 3 में सार्वजनिक शौचालय एवं स्नानागार निर्माण के लिए 50 हजार रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। ये दोनों काम संबंधित ग्राम पंचायतें करवाएंगी। इसके लिए आधी राशि प्रथम किश्त के रूप में क्रमशः ग्र्राम पंचायत देवड़ा एवं सांगड़ को मंजूर की गई है। ये तीनों ही काम तीन माह में पूरे होंगे। 
--000--- 
नए औद्योगिक क्षेत्राों में बुनियादी सुविधाएं पहले विकसित करें 


औद्योगिक सलाहकार समिति में उपखण्ड अधिकारी ने दिए निर्देश 


जैसलमेर, 22 मई/ उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर रमेशचन्द जैन्थ ने सहायक प्रबंधक रीको को निर्देश दिये कि वे रीको में नए औद्योगिक क्षेत्रा विकसित करने से पूर्व वहां आधारभूत सुविधाएँ जैसे सड़क ,पानी,बिजली इत्यादि की व्यवस्थाऍं करें ताकि वहां उद्यमी आसानी से उद्योग लगा सकें। उन्होंने नए उद्योग क्षेत्रा के लिए उद्यमियों से विचारविमर्श कर उचित भूमि के चयन की कार्यवाही करने पर विशेष जोर दिया। 
उपखण्ड अधिकारी जैन्थ ने मंगलवार को जिला स्तरीय ओद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र रामरतन बरवाड़, समिति सदस्य गोपीकिशन मेहरा, अर्जन सिंह परिहार, पवन सुदा, अहमद चाचा, रामनारायण मेहरा, के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे। 
पेयजल के कार्य को प्राथमिकता से कराऍं 
सदस्यों ने बैठक में शिल्पग्राम एवं ओद्योगिक क्षेत्रा में पानी की आपूर्ति के लिए स्वीकृत कार्य को तीव्र गति से कराने की आवश्यकता जताईं। इस संबंध में उपखण्ड अधिकारी ने रीको अधिकारी को निर्देश दिए कि वे जलदाय विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर पेयजल के कार्य को प्राथमिकता से कराऍं। 
नए औद्योगिक क्षेत्रा के साथ जी.एस.एस स्वीकृत कराऍं 
बैठक में समिति सदस्य अर्जुनसिंह परिहार एवं गोपीकिशन मेहरा ने नए औद्योगिक क्षेत्रा किशनघाट में जी.एस.एस के लिए भूमि आवंटन करने के साथ ही जी.एस.एस.निर्माण की स्वीकृति कराने पर विशेष जोर दिया ताकि उद्योग लगाने वालों को पर्याप्त मात्रा में बिजली आपूर्ति मिल सकें। 
डम्पिंग यार्ड के लिए भूमि को चिहि्नत करें 
उपखण्ड अधिकारी ने रीको अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सेन्ड स्टोन कटिंग से निकालने वाले अपशिष्ट पदार्थ डालने के लिए उद्योग से जुड़े हुए प्रतिनिधियों को साथ ले जाकर भूमि का चिहि्नकरण कराएं ताकि उनके आवंटन की कार्यवाही की जा सकें। 
ये थे उपस्थित 
बैठक में महाप्रबन्धक ने बरवाड़ ने एजेन्डेवार बिन्दुओं को विस्तार से रखा। बैठक में उद्योग विभाग के विनोद सिंह, जिला खादी अधिकारी प्रेमचंद राठौड़, सहायक क्षेत्राीय प्रबंधक रीको ए.के.सोनी, क्षेत्राीय वन अधिकारी नखताराम के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे एवं विभागीय गतिविधियों की जानकारी कराई। 
-000-- 
राजस्व अधिकारियों की बैठक बुधवार की बजाय अब 31 मई को 


जैसलमेर, 22 मई/राजस्व अधिकारियों की 23 मई बुधवार को दिन में 11 बजे जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई है। अब यह बैठक 31 मई को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में होगी। 
--000--- 
बाजार दर निर्धारण जिला स्तरीय समिति की बैठक स्थगित 


जैसलमेर, 22 मई/ जिले में विभिन्न क्षेत्राों में जमीन एवं सम्पदाओं की बाजार दरों के पुनः निर्धारण करने के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बुधवार, 23 मई को निर्धारित की गयी थी जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई हैं। 
अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने यह जानकारी दी एवं बताया कि आगामी बैठक के सम्बन्ध में अलग से सूचना जारी कर दी जाएगी। 
-000-- 
संपूर्ण स्वच्छता अभियान प्रगति की समीक्षा बैठक स्थगित 


जैसलमेर, 22 मई/ संपूर्ण स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत जिले में चलायी जा रही गतिविधियों के क्रियान्वयन की बैठक बुधवार, 23 मई को होनी थी जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवाराम सुथार ने यह जानकारी दी। 
-000-- 
सफाई कर्मचारी वर्ग के व्यक्तियों के लिए ऋण आवेदनपत्रा 30 जून तक आमंत्रित 


जैसलमेर, 22 मई/ राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास सहकारी निगम योजनान्तर्गत जिले के सफाई कर्मचारी वर्ग के व्यक्तियों के लिए स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए कम ब्याज दर पर ऋण आवेदन के लिए आवेदनपत्रा 30 जून , 2012 तक आमंत्रित किए गए हैं। 
परियोजना प्रबंधक अनुजा निगम डी.आर.सांखला ने यह जानकारी दी कि महिला समृद्धि योजना में 2, लघु ऋण वित्त योजना में 2, लघु व्यवसाय ग्रामीण परियोजना में 3, लघु व्यवसाय शहरी में 2, महिला अधिकारिता योजना में 4 एवं ऑटोमोबाईल परियोजना में एक के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं, परियोजनाओं में 4 से 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं मार्जिन मनी/अनुदान सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी। 
उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारी वर्ग के ईच्छुक व्यक्ति जो कि जिले के मूल निवासी हो तथा 18 से 50 वर्ष के मध्य आयुवर्ग का हो वे ऋण आवेदनपत्रा प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदक की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्रा में 39 हजार 500 रुपए एवं शहरी क्षेत्रा में 54 हजार रुपए 500 से अधिक नहीं होनी चाहिए। आय प्रमाणपत्र तहसीलदार का मान्य होगा। अनुदान का लाभ केवल बीपीएल चयनित अथवा 20 हजार रुपए आय वाले प्रार्थी को ही मिलेगा। 
उन्होंने बताया कि ऋण आवेदनपत्रा कार्यालय परियोजना प्रबंधक अनुजा निगम कलेक्ट्रेट परिसर जैसलमेर से 10 रुपए शुल्क जमा करवा कर कार्यालय समय में प्राप्त किए जा सकते हैं। भरे हुए आवेदनपत्रा जमा कराने की अंतिम तिथि 30 जून, 2012 है। योजना की विस्तृत जानकारी कार्यालय में संपर्क कर प्राप्त की जा सकती हैं। 

जैसलमेर थार की धार अपराध समाचार मंगलवार


जैसलमेर  थार की धार अपराध समाचार  मंगलवार




पुलिस थाना जैसलमेर में अवैध शराब रखने एवं विक्रय करते 01 गिरफतार 


जैसलमेर ममता बिश्नोई पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में पीराराम उनि मय जाब्ता द्वारा शहर जैसलमेर में लुकमान पुत्र पठाणखॉ मुसलमान उम्र 26 साल नि0 हड्डा हाल धनुवा के कब्जा से अवैध रूप से शराब अपने कब्जा में रखने एवं बेचने के जूर्म में अवैध शराब जब्त कर लुकमान को गिरफतार किया गया। 


नोख में लम्बे समय से फरार तार चोर पुलिस की गिरफ्त में 


जैसलमेर करणसिंह पुत्र मूलिंसह जाति राजपुरोहित निवासी बोडाना हाल विधुत हेल्पर विधुत वितरण निगम, बाप ने जरिये मोबाईल पुलिस थाना नोख में सुचना दी की कुछ व्यक्तियों ने बताया कि तावरिया माईनर सरहद बोडाना में दिनांक 23.09.2011 की रात्रि में चोरो द्वारा 11 कैबी विधुत लाईन को काटकर चोरी की नियम से बोलेरो गाडी में भरने की कोशिश कर रहे थे। जिसकी आवाज सुनकर चोरो को पडने के लिए लोग भागे तो चोर गाडी छोडकर भाग गये। जिस पर हुकमसिंह उनि थानाधिकारी मय जाब्ता घटनास्थल पर जाकर बोलेरो गाडी आरजे 07 यूए 0093 को बरामद कर पुलिस थाना नोख में मुकदमा दर्ज कर अज्ञात चोरो की तलाश की गई ओर थाना हल्खा में पुछताछ की गई तो पुलिस द्वारा संदेहास्पद अयूब पुत्र नूरमोहम्मद नि0 हिन्दालकोर पुथा बाप जोधपुर को गिरफतार कर पुलिस थाना नोख लाया जाकर पुछताछ की तो उक्त आरोपी ने अपने साथ तीन ओर व्यक्ति होना स्वीकार किया। जिस पुलिस द्वारा उक्त चोरी में शरीक रमलेखॉ पुत्र लियाकत अली एवं तपूखॉ पुत्र नूरसिंह को पूर्व में अलगअलग जगह पर गिरफतार किया तथा बाद में उक्त चोरी में शरीक एक ओर फरार चोर साउखॉ पुत्र समरूदीन मुसलमान नि0 हिन्दालगोल पुथा बाप जिला जैसलमेर को जरिये मुखबिर इतला पर कल दिनांक 21.05.2012 को हुकमसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना नोख मय हैड कानि0 चनणाराम, कानि0 हिम्मताराम, अनोपाराम चालक सहीपाल द्वारा भीमसिंह का गॉव पुथा बाप के पास से गिरफतार कर आज न्यायालय में पेश किया गया जहॉ से उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया। 




पुलिस थाना जैसलमेर में शांति भंग के आरोप में पांच  गिरफतार 


जैसलमेर पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में सरहद अमरसागर में कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में चन्द्रनाथ पुत्र कालुनाथ, खमीशनाथ पुत्र लूबनाथ, नखतनाथ पुत्र लूबनाथ, ठाकरनाथ पुत्र शम्भूनाथ एवं मालीनाथ पुत्र शम्भूनाथ सर्वे निवासी केशू कॉलोनी अमरसागर को दूर्गाराम उनि मय जाब्ता द्वारा गिरफतार किया गया। 

मरीज की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा

जोधपुर। राजदादी अस्पताल में मंगलवार को एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। करीब दो घंटे तक अस्पताल में परिजनों का जमावड़ा रहा। इस दौरान मरीज का शव एंबुलेंस में रखा रहा। परिजनों का कहना था कि निजी अस्पताल में उपचार करने वाले डॉक्टर को लगातार फोन करने के बावजूद मरीज को देखने नहीं आए। 

साथ ही परिजनों ने आरोप लगाया कि मरीज के उपचार से जुड़े कागजातों में भी अस्पताल के कर्मचारियों ने कांट छांट की है। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों में शांति करवाई। लक्ष्मी नगर निवासी किशोरचंद बाफना को सोमवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उनके पौत्र सौरभ बाफना ने मरीज का ब्लडप्रेशर कम था। शाम को डॉ. आरएस गहलोत ने एक बार आकर देखा। ललेकिन रात को तबीयत बिगड़ी तो लगातार फोन किए लेकिन कोई डॉक्टर नहीं आया। रात को की गई ईसीजी पर सुबह का समय डाल दिया। डॉ. विजय बालानी की विजिट बताई गई जबकि वे आए ही नहीं। डॉ. गहलोत ने परिजनों को कह दिया कि वे केवल एक बार ही मरीज देखते हैं। सुबह हार्ट की तकलीफ होने पर जब ईको टेस्ट करवाने की आवश्यकता हुई तो बताया गया कि ईको केवल 12 बजे बाद ही होगा।
इस दौरान मरीज की मौत हो गई।इससे परिजन भड़क गए। इस संदर्भ में जब अस्पताल के प्रशासक डॉ. पीआर कुचेरिया से संपर्क करना चाहा, लेकिन वे दिल्ली में थे। अस्पताल के मैनेजर अमरसिंह का कहना था कि अस्पताल में ईको एक निश्चित समय पर ही होता है। उपचार के दस्तावेजों में कोई विशेष काट छांट नहीं थी। परिजनों को समझा दिया गया वे संतुष्ट होकर चले गए।

लोकसभा में बाल यौन अपराध बिल पास,आगरा में 6 माह की बच्ची की रेप के दौरान मौत

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के आगरा में 6 माह की बच्ची की रेप के दौरान मौत हो गई। पुलिस फिलहाल आरोपी की तलाश कर रही है। वहीं दूसरी और संसद में बच्चों को यौन अपराधों से बचाने संबंधी बिल पास हो गया। यह बिल राज्यसभा में पहले ही पास हो चुका है।
बिल पर चर्चा के दौरान लालू प्रसाद यादव ने कहा, 'दिल्ली हाईकोर्ट ने आईपीसी के तहत अरपाध करार दिए गए समलैंगिक संबंधों को वैध करार दे दिया। इस देश के सभी पंथ के लोगों ने अप्राकृतिक यौन संबंधों को बिलकुल नापसंद किया और सभी ने सरकार को इस बारे में बताने का काम किया लेकिन सरकार ने हाईकोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती नहीं दी गई। सरकार अभी बच्चों को यौन अपराधों से बचाने के लिए बिल लेकर आ रही है, हम इसका समर्थन करते हैं लेकिन सरकार बिल लाने से पहले इसे ठीक से ठोक बजा लें। '
 
बिल पर चर्चा के दौरान उठे सवालों का जवाब देते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ ने कहा, 'आज एक बहुत ऐतिहासिक बिल सदन में आया हैं। मुझे खुशी है कि इस बिल पर सदन में मौजूद सदस्यों ने अपनी बात रखी। चाइल्ड प्रोटेक्शन बिल में 18 साल से कम उम्र के सभी बच्चों को लिया है।

बच्चे का बयान तीस दिन के अंदर-अंदर लेना होगा और एक साल के भीतर केस खत्म करना होगा और केस बच्चे की मर्जी से फाइल होगा। बच्चा जहां चाहेगा वहां केस का ट्रायल होगा। अगर पुलिस अधिकारी केस रजिस्टर्ड नहीं करता है तो बिल की प्रस्तावित धारा 21 के तहत कार्रवाई की जाएगी। देश में 548 चाइल्ड वेलफेयर कमेटी बन चुकी हैं और 649 और बनेंगी। हमने बिल में ये रखा है कि मामलों की जांच महिला अधिकारी करेंगी।
हमने नए बिल में पहले से बहुत कठोर प्रावधना रखें है ताकि बच्चों को छूने से पहले हर कोई यह सोचे की मेरी मंशा क्या है। इस बिल के कानून बनने पर बच्चों के साथ यौन अपराध करने वालों की रूह कापेंगी। अगर कोई बच्चे को गोद में भी लेता है और उसकी नीयत खराब है तो उसे डर लगेगा।'
संसद में बिल पर चर्चा, आगरा में 6 माह की बच्ची से रेप
आगरा के अच्छनेरा थानाक्षेत्र के कुखथला गांव के रहने वाले रूप सिंह की 6 माह की बेटी के साथ उसके पड़ोसी के पहचान वाले एक युवक ने बलात्कार किया। बलात्कार के दौरान बच्ची की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक रूप सिंह का पड़ोसी विपिन टेंपो चलाता है। उसके यहां लौहरे नाम का 26 वर्षीय युवक आता जाता था। मंगलवार सुबह भी वो यहां आया था। वो रूप सिंह के घर गया और चारपाई पर खेल रही बच्ची को टॉफी खिलाने के बहाने ले गया। लौहरे ने बच्ची के साथ दुराचार किया जिस दौरान ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई। आगरा के पुलिस अधीक्षक ने कहा, 'बच्ची की दुराचार के बाद हत्या करने वाले युवक की पहचान कर ली गई है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।'