डाक्टर रविन्द्र को लेण्ड मार्क पुरष्कार
बाड़मेर , बीते कई बरसो से बाड़मेर में लोगो की सेहत की हिफाजत पूर्ण निष्ठां और लग्न से करने वाले डाक्टर रविन्द्र शर्मा को देश के नामी संगठन ऩे वर्ष 2012 का द लेन्डमार्क स्टडी पुरष्कार से सम्मानित किया है . मानव जीवन पर बीमारियों का होने वाला प्रभाव और उनकी अलग अलग प्रतिक्रिया पर बीते 5 बरसो में उनके द्वारा किये गए कार्यो पर उन्हें यह पुरष्कार दिया गया है . सेव हुमन लाइफ संगठन के मुखिया डाक्टर बजोर्न डलहोफ़ द्वारा डाक्टर शर्मा को उनके कार्य के लिए दिए गए इस पुरष्कार के साथ एक बधाई पत्र भी दिया गाया है जिसमे उन्होंने लिखा है की डाक्टर शर्मा ऩे ना केवल रेतीले बाड़मेर में अपनी शानदार सेवाए दी है बल्कि उनके द्वारा इस इलाके में मलेरिया , स्वाईन फ्लू , केंसर , ब्लड प्रेशर , चिकन गुनिया , मंकी गुनिया और पेट सम्बन्धी बीमारियों को लेकर विभीन्न शोध किये है और ईन शोधो में से चयनित 11 केस पहले बेंगलोर और फिर जर्मनी रिसर्च के लिए भेजे गए थे जिनमे से डाक्टर रविन्द्र शर्मा द्वारा किये गए सार्थक पहलों पर उन्हें इस पुरष्कार के लिए चुना गया . डाक्टर शर्मा को यह पुरष्कार मिलने पर कई संगठनों ऩे उन्हें शुभकामनाये प्रेषित की है .वही डाक्टर शर्मा ऩे इस पुरष्कार का आधार अपने काम के साथ अत इस इलाके के लोगो के अपनेपन और साथ को दिया है .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें