गुरुवार, 17 मई 2012

ओबामा को तलाक देने वाली थीं मिशेल

ओबामा को तलाक देने वाली थीं मिशेल

लंदन। मिशेल ओबामा अपने पति व मौजूदा अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को कुछ साल पहले तलाक देने वाली थीं। लेखक एडवर्ड क्लेन की किताब "द एमचुर" के मुताबिक दोनों की शादीशुदा जिंदगी में कड़वाहट का यह पल साल 2000 में उस वक्त आया था जब मिशेल ने ओबामा को शिकागो से सेनेट का चुनाव नहीं लड़ने की सलाह दी लेकिन वह नहीं माने।

किताब में कहा गया है कि शिकागो की एक सीट से सेनेट के चुनाव में ओबामा की करारी हार के बाद मिशेल इतनी खफा हो गई थी कि उन्होंने तलाक के कागजात तैयार करवा लिए थे। मिशेल इस बात से खफा थी कि बराक ओबामा ने बॉबी रूश जैसे दिग्गज नेता के सामने चुनाव नहीं लड़ने की उनकी सलाह नहीं मानी। उस वक्त मिशेल और ओबामा की शादी को आठ साल हुए थे।

क्लेन की किताब में कहा गया है कि चुनाव में हार के बाद ओबामा काफी निराश थे और वह कर्ज में डूब गए थे। उन्हें इस बात का डर सताने लगा था कि अब उनका राजनीतिक करियर खत्म हो जाएगा। ओबामा ने अपने दोस्तों को बताया भी था कि वह और मिशेल तलाक के बारे में सोच रहे हैं। हालांकि बाद में दोनों ने मिलकर मतभेदों को दूर कर लिया। 2005 में ओबामा सेनेट का चुनाव लड़े और जीते। इसके बाद मिशेल का भरोसा उनमें फिर से कायम हुआ।

मै ज़िंदा हूँ मी लाड '' युवती ने कहा

अपनी बेटी की ह्त्या की आशंका में पिता ने हाई कोर्ट में याचिका लगाईं थी ! सारा मामला सामने आने के बाद हाई कोर्ट ने याचिका ख़ारिज की ! ग्वालियर में रहने वाले वेद प्रकाश बंसल ने इंदौर के लसूडिया थाने पर अपनी बेटी विनीता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी की 7 फरवरी 2012 को उनकी बेटी विनीता बंसल जो इंदौर में एम बी ए की पढ़ाई करने आई है और महालक्ष्मी नगर के गर्ल्स होस्टल में रह रही थी ! अचानक लापता हो गई ! 
कई दिनों तक उसका पता न चलने पर उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका लगाईं जिसमे पुलिस पर न ढूंढ़ने एवं आरोपियों की मदद करने और उसकी ह्त्या की आशंका जताई थी ! बुधवार को जस्टिस एस सी शर्मा की बैंच में इस मामले का खुलासा उस वक्त हो गया जब खुद युवती [ विनीता ] ने हाई कोर्ट में उपस्थित होकर कहा की वह ज़िंदा है और उसने प्रेम विवाह कर लिया है ! साथ में उसका पति रसल मैथ्यू भी था !

विनीता ने कोर्ट को बताया की वह बालिग़ है और उसने रसल मेथ्यु से प्रेम विवाह किया है ! वही पुलिस ने बताया की वेद प्रकाश बंसल को उनकी बेटी द्वारा प्रेम विवाह किये जाने की सुचना पहले भी दी जा चुकी थी ! सारा मामला सामने आने के बाद हाई कोर्ट में बंसल की याचिका खारिज की गई

साबित करो भाई बहन में शादी नहीं होने वाला कानून !

कर्नाटक हाई कोर्ट ने यह कहकर कर तलक देने से इंकार कर दिया के पहले पत्नी यह साबित करे कि उसकी बिरादरी में भाई-बहन की शादी को रोकने वाला कोई कानून है। उधर फरयादी का कहना है के उसकी बिरादरी का 'अलिखित कानून' ऐसी शादी की इजाजत नहीं देता।Click to Download 
राजस्थान के श्वेतांबर तेरापंथी समुदाय में भाई-बहन के बीच हुई एक शादी को अवैध करार देने से इनकार करते हुए कर्नाटक हाई कोर्ट ने कहा कि पहले पत्नी यह साबित करे कि उसकी बिरादरी में भाई-बहन की शादी को रोकने वाला कोई कानून है। गौरतलब है कि इस मामले में पत्नी अदालत से इस आधार पर तलाक मांग रही है कि उसकी बिरादरी का 'अलिखित कानून' ऐसी शादी की इजाजत नहीं देता।

मिली जानकारी के मुताबिक राकेश और राखी (नाम बदले हुए) की शादी 16 फरवरी 2005 को बेंगलुरु में हुई थी। दोनों ममेरे-फुफेरे भाई-बहन हैं। (राकेश की मां राखी की बुआ हैं।) राखी ने मैसूर की एक पारिवारिक अदालत में तलाक की अर्जी दी। उसका कहना था कि राकेश ने उसकी मर्जी के खिलाफ जबरन उससे शादी की थी। मगर, यह शादी लीगल नहीं है क्योंकि बिरादरी के नियम भाई-बहनों में शादी की इजाजत नहीं देते।

दूसरी ओर राकेश का कहना है कि दोनों ने अपनी मर्जी से बेंगलुरु के एक लॉज में शादी की थी। बाद में दोनों ने कोर्ट में शादी को लीगल दर्जा भी दिलाया। राकेश के मुताबिक दोनों 15 अप्रैल 2005 तक साथ-साथ रहे भी। उसके बाद राखी के घरवाले उसे जबर्दस्ती अपने साथ लेकर चले गए।

राकेश के मुताबिक राखी आज भी उनके साथ रहना चाहती हैं, लेकिन घरवालों के दबाव में उन्हें कोर्ट में बयान देना पड़ रहा है। राकेश के मुताबिक भाई-बहन (कजिन) में शादी उनकी बिरादरी में मान्य है।
मैसूर की पारिवारिक अदालत ने तलाक की अर्जी खारिज करते हुए राखी को पति के साथ रहने का आदेश दिया। राखी ने इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी है।

सड़क पर फिल्मी सीन : लड़की ने की मनचले की पिटाई, देखें तस्वीरें

जमशेदपुर. मंगलवार की शाम पांच बजे साकची स्थित मस्जिद रोड के समीप मोटरसाइकिल पर सवार एक युवती के साथ टेम्पो चालक ने छेडख़ानी कर दी। युवती के साथ उसका भाई भी था। पहले दोनों ने इसकी अनदेखी कर दी, मगर टेम्पो चालक की बदमाशी लगातार बढ़ती जा रही थी। इसके बाद दोनों मोटरसाइकिल से उतरे और टेम्पो चालक की धुनाई कर दी। स्थानीय लोगों ने समझा कर मामले को शांत कराया।सड़क पर फिल्मी सीन : लड़की ने की मनचले की पिटाई, देखें तस्वीरें 

कब की है घटना

मंगलवार की शाम करीब पांच बजे।

कहां हुई घटना

साकची मस्जिद रोड के समीप।
सड़क पर फिल्मी सीन : लड़की ने की मनचले की पिटाई, देखें तस्वीरें 

क्या हुआ

टेम्पो चालक ने युवती के साथ छेडख़ानी की, जिसके बाद युवती और उसके भाई ने टेम्पो चालक की बीच सड़क पर जमकर धुनाई कर दी।

तस्वीरों में, कलेक्टर साहब! हम प्रेमियों की शादी नहीं हुई तो दे देंगे जान



18 मई को होने वाली है युवक की शादी, पुलिस ने दोनों को जमानत पर परिजनों को सौंपा

पाली. कलेक्ट्रेट में एक प्रेमी युगल ने बुधवार की देर शाम को अपनी शादी को लेकर जोरदार ड्रामा किया। प्रेमी युगल ने कलेक्टर के सामने अपनी शादी नहीं होने की स्थिति में आत्महत्या करने की चेतावनी दे दी। काफी समझाइश के बाद भी प्रेमी युगल लव मैरिज करने की जिद पर अड़े रहे, जिस पर बाद में पुलिस दोनों को थाने ले गई।
तस्वीरों में, कलेक्टर साहब! हम प्रेमियों की शादी नहीं हुई तो दे देंगे जान
पुलिस ने परिजनों को बुलाकर काफी समझाइश का प्रयास किया, लेकिन दोनों नहीं माने। स्थिति को भांपते हुए रात को पुलिस ने दोनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। थाने में दोनों को अलग-अलग हवालात में रखा गया, लेकिन वे शादी की जिद पर अड़े रहे। उनके परिजन भी थाने में ही मौजूद थे।
तस्वीरों में, कलेक्टर साहब! हम प्रेमियों की शादी नहीं हुई तो दे देंगे जान
आखिरकार रात 12 बजे परिजनों की गुहार पर पुलिस ने दोनों को एसडीएम के समक्ष पेश किया। जहां से दोनों को नेकचलनी के लिए पाबंद करते हुए जमानत पर परिजनों को सौंप दिया गया। सबसे मजेदार बात तो यह रही कि युवती जिस युवक से शादी करने की बात कह रही थी। उस युवक की 18 मई को शादी होने वाली है। लेकिन युवक भी युवती से प्यार की बात कहते हुए उसी से शादी करने की जिद कर रहा था।

यूं चला शादी का ड्रामा

पाली शहर के शिवाजी नगर में रहने वाला 24 साल का ईसाई युवक सैमसन अपने मोहल्ले में रहने वाली 21 वर्षीया माधुरी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचा।
तस्वीरों में, कलेक्टर साहब! हम प्रेमियों की शादी नहीं हुई तो दे देंगे जान

कलेक्टर नीरज के समक्ष पेश हुए अलग-अलग धर्म के दोनों युवक-युवती अपने आप को बालिग बताते हुए रजामंदी से शादी की इच्छा जताई। प्रेमी युगल ने यह भी कहा कि उनके परिजन इस शादी के खिलाफ है, जिसके चलते कलेक्टर ने दोनों के परिजनों को बुलावा भेजा।

इस पर युवती व युवक ने परिजनों को बुलाने का यह कहते हुए विरोध किया कि वे लोग उनकी शादी नहीं होने देंगे। और ऐसा नहीं हुआ तो वे अपनी जान दे देंगे।


मामले की गंभीरता तो देखते हुए एसडीएम खान मोहम्मद खान ने सूचना देकर पुलिस को बुलाया।


औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस कलेक्ट्रेट से दोनों को पकड़ कर थाने ले गई।


देर रात परिजनों के साथ प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर पुलिस एसडीएम के समक्ष ले गई, जिन्हें बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया।

नहीं रूक रहा झील से रिसाव

नहीं रूक रहा झील से रिसाव

माउंट आबू। राज्य की महत्वपूर्ण नक्की झील से हो रहे पानी लीकेज को रोकने के कारगर प्रयास नहीं होने से नागरिकों में भारी रोष व्याप्त है। पालिका व सिंचाई विभाग की आपसी खींचातानी, एक की ओर से रिसाव रोकने की कार्रवाई पर आने वाले व्यय का बजट मुहैया करवाने व दूसरे की ओर से बजट अपर्याप्त होना बताने से कार्य में हो रहा बिलंब निरंतर घातक सिद्ध हो रहा है।

रोजाना बह रहा हजारों गैलन पानी
जानकारों के अनुसार हर दिन हजारों गैलन पानी व्यर्थ बहने से निरंतर झील का जलस्तर गिरता जा रहा है। तीव्र गति से नक्की झील से हो रहे पानी के रिसाव को लेकर लोगों को चिंता सताए जा रही है। समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो नक्की से अथाह जलराशि व्यर्थ ही बहकर झील की स्थिति बद से बदतर हो जाएगी।

स्थिति भयावह होगी...
झील से हो रहे रिसाव में निरंतर वृद्धि दर्ज की जा रही है यदि यही स्थिति बनी रही तो शीघ्र ही झील की स्थिति भयावह हो जाएगी।
भगवान दास चौरसिया
माउंट आबू।

एस्टीमेट भेजा गया है...
नक्की के तल से लीकेज होकर बह रहे पानी रोकने को तकनीकी परीक्षण करवाने के बाद प्रस्तावित कार्य में होने वाले व्यय को पालिका वहन करने को तैयार है। इसके लिए बोर्ड ने प्रस्ताव पारित कर दस लाख की राशि स्वीकृत की है लेकिन सिंचाई विभाग का एस्टीमेट करीब 67 लाख का आया है जिसे सक्षम स्वीकृति के लिए भेजा जा रहा है।
ताराचंद गोसाई
आयुक्त नगरपालिका माउंट आबू

67 लाख का एस्टीमेट ...
नगरपालिका की ओर से दस लाख की राशि स्वीकृत की गई थी। लेकिन झील का पानी रोकने को 67 लाख का एस्टीमेट बना था जिसकी मांग की गई थी। हमने तो नगर पालिका को ही इसकी मरम्मत करवाने और हमसे टैक्निकल असिस्टेंस लेने का भी प्रस्ताव दिया था।
दिनेश माथुर
एक्सईएन, जल संसाधन विभाग,
सिरोही।

शादीशुदा डॉक्‍टर ने शादी का झांसा देकर साथी डॉक्‍टर से किया रेप

 

चंडीगढ़. चेन्‍नई में एक डॉक्‍टर को साथी डॉक्‍टर के रेप के आरोप में पकड़ा गया है। दोनों एक ही अस्‍पताल में काम करते थे। चार महीने पहले 39 वर्षीय पैडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्‍ट डॉ. सी योगेश ने एनेस्‍थेस्टि डॉक्‍टर प्रीति से संपर्क बनाया। उन्‍होंने अपनी पत्‍नी को तलाक देकर प्रीति से शादी करने का वादा किया। इस वादे के साथ दोनों ने शारीरिक रिश्‍ते भी बना लिए। लेकिन बाद में योगेश मुकर गए। अब उन पर रेप का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर हुआ है।



उधर, पंजाब में एक अस्‍पताल और एक आईटीआई में महिला व लड़कियों के यौन शोषण का मामला सामने आया है। अमृतसर में पति के साथ गुरु नानक देव अस्पताल में लिथोट्रिप्सी ट्रीटमेंट लेने आई मजीठा की महिला आपरेशन थिएटर असिस्टेंट की गलत हरकतों का शिकार बन गई। ट्रीटमेंट देने के बाद इस अर्ध मूर्छित महिला को यूरोलॉजी विभाग के रिकवरी रूम में आब्जर्वेशन के लिए रखा गया था। इस बीच महिला की अटेंडेंट किसी काम से बाहर गई तो वार्ड में मौजूद असिस्टेंट उसके साथ अनैतिक हरकतें करने लगा। शिकायत मिलने पर अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट सतपाल ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दो दिन में रिपोर्ट मांगी है। उधर, गुरदासपुर में करीब एक दर्जन लड़कियों के अभिभावकों ने बुधवार को डीसी डाक्टर अभिनव त्रिखा और एसएसपी रवचरण सिंह को मिलकर आईटीआई (लड़कियां) गुरदासपुर के प्रिंसीपल पर उनकी लड़कियों के साथ अश्लील हरकतें करने के आरोप लगाए हैं।
एसएसपी को दी शिकायत में अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि उनकी लड़कियां आईटीआई गुरदासपुर में विभिन्न कोर्स कर रही हैं। वहां का प्रिंसीपल उनकी लड़कियों के साथ अश्लील हरकतें करता है और छेड़छाड़ भी करता है। उन्होंने कहा कि यदि कोई लड़की विरोध करती है तो उसका नाम काटने की धमकी दी जाती है। इसके अलावा पहले तो लड़कियों ने शर्म के कारण यह बात अपने अभिभावकों को भी नहीं बताई। अब प्रिंसीपल की यह हरकतें बढ़ती जा रही हैं और लड़कियों का कालेज में आना मुश्किल हो गया है। एसएसपी ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसएचओ सिटी को मामले की जांच के लिए कहा है।

संसद में विरासत संरक्षण की गूंज

संसद में विरासत संरक्षण की गूंज

जालोर। अनुपम वास्तुशिल्प एवं ऎतिहासिक महत्व को संजोकर रखने वाले स्वर्णगिरि दुर्ग के संरक्षण की मांग संसद में भी उठी। स्वर्णगिरि दुर्ग ने प्राचीन समय में भले ही दुश्मनों का डटकर मुकाबला किया हो, लेकिन वर्तमान में प्रशासनिक उदासीनता की भेंट चढ़ रहा है।

एक समय था जब यहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता था। आज वही विरासत अतीत के आंसू बहा रही है। बिखर रहे वैभव को बचाने के लिए राजस्थान पत्रिका की ओर से संकट में विरासत अभियान के तहत समाचार दिए जा रहे हैं। जिस पर जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने जालोर के स्वर्णगिरि दुर्ग का विकास करने की मांग लोकसभा में उठाई।

सांसद पटेल ने बताया कि बरसों से उपेक्षा का शिकार है। उन्होंने कहा कि इस दुर्ग को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाए तो यह दुर्ग विश्व में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बनकर उभर सकता हैं। उन्होंने जालोर के ऎतिहासिक दुर्ग के सौन्दर्यकरण व इसके संरक्षण की मांग की।

मेधावी शिक्षिका सुशीला बारूपाल ने दिखाया कमाल


मेधावी शिक्षिका सुशीला बारूपाल ने दिखाया कमाल

आरपीएससी स्कूल शिक्षा(रसायन) में राज्य भर में एससी महिला वर्ग में अव्वल
             
 जैसलमेर, 17 मई/राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा आयोजित व्याख्याता (स्कूल शिक्षा) रसायन विज्ञान परीक्षा अन्तर्गत एस सी महिला वर्ग में चाँधन की विवाहिता श्रीमती सुशीला बारूपाल ने राज्य भर में प्रथम स्थान अर्जित कर जैसलमेर जिले को गौरवान्वित किया है।
                श्रीमती बारूपाल वर्तमान में तृतीय श्रेणी अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं तथा हाल ही विज्ञान विषय में द्वितीय श्रेणी विषयाध्यापक के रूप में भी प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से चयनित हुई हैं। श्रीमती बारूपाल ने पुनः प्रथम श्रेणी व्याख्याता पद पर चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है।
                ज्ञातव्य है कि श्रीमती बारूपाल उच्च शिक्षा अन्तर्गत राजकीय महाविद्यालय बीकानेर में व्याख्याता के पद पर अपनी सेवाऐं दे रहे डॉ. गोविन्द बारूपाल की धर्मपत्नि हैं।
                उल्लेखनीय है कि जैसलमेर जैसे सीमान्त एवं शिक्षा की दृष्टि से अपेक्षाकृत पिछड़े जिले के ग्रामीण परिवेश से निकलकर शिक्षा के उच्च आयामों को स्पर्श करना जहाँ शैक्षिक विकास के लिए उपलब्धि है वहीं जिले की महिला द्वारा यह सर्वोच्च स्थान पाना आधे आसमाँ के लिए भी गौरव की बात है।


पति व ससुर को भेजा जेल

पति व ससुर को भेजा जेल

पोकरण। लवां गांव में डेढ़ माह पूर्व एक दहेज प्रताड़ना के मामले में पुलिस ने मंगलवार को विवाहिता के पति, सास व ससुर को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय में पेश किया।

पुलिस के अनुसार लवां निवासी विवाहिता नेतल पत्नी भागीरथ ने डेढ़ माह पूर्व पुलिस में मामला दर्ज कर बताया था कि उसका पति, सास, ससुर व अन्य परिजन दहेज की मांग को लेकर आए दिन उसे प्रताडित करते है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

थानाधिकारी रमेशकुमार शर्मा ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपी विवाहिता नेतल के पति भागीरथ पुत्र अन्नाराम, ससुर अन्नाराम व सास श्रीमती केंकू को मंगलवार को लवां से गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां पति भागीरथ व ससुर अन्नाराम को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। सास केंकू को जमानत पर रिहा किया गया।

छात्रा को पास कराने के लिए प्रिंसिपल ने ली रिश्वत, एसीबी ने दबोचा

जयपुर. नर्सिंग छात्रा को पास कराने की एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे उपचार नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल सुरेन्द्र मिश्रा, हॉस्टल वॉर्डन राजकुमारी रावत को एसीबी की टीम ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में गोपनीय शाखा के कर्मचारी रामराज गुर्जर ने पास कराने के लिए पूर्व में ही दस हजार रुपए ले लिए थे। एसीबी ने गुर्जर को भी गिरफ्तार कर लिया।
 

एसीबी के आईजी उमेश मिश्र ने बताया कि रिश्वत की राशि लेने के बाद प्रिंसिपल ने हॉस्टल वॉर्डन राजकुमारी को यह राशि दे दी। राजकुमारी ने इसे अपने कक्ष में छिपा दिए। एसीबी की टीम ने दो घंटे तलाशी लेने के बाद राजकुमारी के कक्ष की तलाशी ली। तब जाकर रिश्वत की राशि मिली।



इस संबंध में छात्रा ने एसीबी में शिकायत की थी कि वह टैगोर पथ स्थित उपचार नर्सिंग कॉलेज की छात्रा है। परीक्षा में वह फेल हो गई। तब कॉलेज के प्रिंसिपल ने उसे पास कराने की एवज में चालीस हजार रुपए मांगे। शिकायत का सत्यापन कराया तो पता चला कि इस मामले में राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय का कर्मचारी रामराज गुर्जर भी शामिल है।



आरोपियों ने रिश्वत के रुप में दस हजार रुपए पहले ही ले लिए। बुधवार को छात्रा ने कॉलेज प्रिंसिपल को रिश्वत की राशि दी तो एसीबी ने दबोच लिया। इस कॉलेज पर पूर्व में भी एसीबी छापा मारकर रिकार्ड जब्त कर चुकी है।

शाहरुख का पलटवार-मेरे बच्चों को छुआ तो मैंने गाली दी, नहीं मांगूगा माफी

मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता और कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के सह मालिक शाहरुख खान ने बुधवार रात वानखेडे़ स्टेडियम में हुए विवाद पर गुरुवार को सफाई देते हुए कहा है कि माफी उन्हें नहीं, बल्कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के अधिकारियों को मांगनी चाहिए। उन्होंने मैदान पर किसी लड़की के साथ बदतमीजी के आरोप को भी नकार दिया। उन्होंने कहा, 'मैंने शराब नहीं पी हुई थी। अगर मेरे बच्चों को किसी ने छुआ तो मैं फिर यही करूंगा। गार्ड्स मुझसे बदतमीजी से बात कर रहे थे और एमसीए के गार्ड ने मुझे धक्का दिया। मैंने मराठी में गाली का जवाब हिंदी में दिया। मेरे साथ 30 छोटे-छोटे बच्चे थे। सुरक्षा के नाम पर मेरे बच्चों के साथ बदतमीजी की गई।' मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के खजांची रवि सावंत ने बुधवार रात स्‍टेडियम में हुई घटना का ब्‍यौरा बयां करते हुए उन पर नशे में धुत होने का आरोप भी लगाया है। घटना के वक्‍त मौजूद मुंबई पुलिस के एसीपी इकबाल शेख ने भी इसकी पुष्टि की है।
 
शाहरुख ने शराब पी थी: मुंबई पुलिस
मुंबई पुलिस के एसीपी इकबाल शेख ने कहा कि वानखेड़े स्‍टेडियम में मौजूद शाहरुख खान ने शराब पी रखी थी और मैदान पर असंयत व्‍यवहार कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि शाहरुख के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी, हालांकि यह कोई अपराध नहीं है। उन्‍होंने कहा कि घटना के थोड़े समय बाद वह वहां पहुंचे थे और बीच बचाव करके मामला शांत कराया था।
शेख ने बताया कि एमसीए के सचिव नितिन दलाल ने मरीन ड्राइव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें कहा गया है कि खान ने एमसीए स्‍टाफ को गालियां दी और अभद्र व्‍यवहार करते हुए देख लेने की धमकी दी। खान और उनके सहयोगियों ने एमसीए स्‍टाफ में शामिल एक महिला के साथ भी अभ्रदता की। इस महिला की पहचान नहीं हो सकी है।
उन्‍होंने बताया कि रिपोर्ट में मोरानी ब्रदर्स सहित शाहरुख के अन्‍य दस दोस्‍तों का भी जिक्र किया गया है। शेख ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। हालांकि शाहरुख खान को पूछताछ के लिए अभी नहीं बुलाया गया है। उन्‍होंने कहा कि घटना का सीसीटीवी फुटेज मंगाया गया है और इसे देखने और प्रत्‍यक्षदर्शियों से बातचीत के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जायेगी।
वानखेड़े स्‍टेडियम में कल रात हुए हंगामे की एक वजह और सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मैच के बाद हुए पुरस्‍कार वितरण समारोह के बाद स्‍टेडियम की फ्लड लाइटें बंद हो रही थी। इससे केकेआर के सह मालिक शाहरूख खान खफा हो गये और मामला बढ़ गया।
एमसीए का वर्जन
एमसीए के खजांची रवि सावंत ने बताया कि केकेआर की मुंबई इंडियंस पर जीत से उत्‍साहित शाहरुख खुद को रोक नहीं सके और मैदान की तरफ जाने लगे। उनके इस कदम से सकते में आये सुरक्षाकर्मी और एमसीए के अधिकारी फौरन उस तरफ दौड़ लिए और उन्‍होंने विनम्रतापूर्वक शाहरुख को नियमों का हवाला देते हुए मैदान में जाने से रोकने का प्रयास किया। फिर क्‍या था। किंग खान खुद के रोके जाने से भड़क उठे और सुरक्षा कर्मियों पर बरसने लगे। उन्‍होंने कहा कि वह टीम के मालिक हैं और इस नाते मैदान पर जा रहे हैं।
बकौल सावंत, उन्‍हें बताया गया कि किसी को भी मैदान पर जाने की इजाजत नहीं है। इससे शाहरुख बहुत गुस्‍से में आ गये और गाली गलौच करना शुरू कर दिया। उन्‍होंने सुरक्षाकर्मियों से धक्‍का मुक्‍की शुरू कर दी और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। किंग खान ने वहां मौजूद अधिकारियों की एक नही सुनी और जोर जबर्दस्‍ती करने लगे। सावंत ने कहा, 'जिंदा गाड़ दूंगा, देख लूंगा, उखाड़ लो जो उखाड़ना है...इस तरह की भाषा का इस्‍तेमाल किया गया।'
सावंत ने बताया कि शाहरुख किसी के रोके नहीं रुक रहे थे और एमसीए के अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों के साथ खराब व्‍यवहार और गालीगलौच कर रहे थे। इतना ही नहीं उन्‍होंने हमारे (एमसीए) अध्‍यक्ष विलासराव देशमुख को भी नहीं बख्‍शा।

आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्‍ला ने कहा कि वानखेड़े स्‍टेडियम में बुधवार रातहुए घटनाक्रम के बारे में उन्‍होंने केकेआर से रिपोर्ट मांगी है और एमसीए से भी अपनी रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। इसके बाद ही इस मामले में कोई फैसला किया जायेगा। उन्‍होंने कहा कि किसी व्‍यक्ति के स्‍टेडियम में प्रवेश पर बैन लगाने का अंतिम अधिकार वर्किंग कमेटी के पास है और वह इस बारे में एमसीए अध्‍यक्ष विलास राव देशमुख से बातचीत करेंगे। शुक्‍ला ने स्‍पष्‍ट किया कि वानखेड़े स्‍टेडियम में शाहरुख के घुसने पर पाबंदी लगाने के मामले में अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है और सभी पक्षों को सुनने के बाद ही निर्णय पर पहुंचा जायेगा। एमसीए ने इस मामले पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार 11 बजे बैठक बुलाई है।
टीवी चैनलों पर सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि एमसीए ने आईपीएल के बाकी मैचों में स्‍टेडियम में शाहरुख के घुसने पर रोक लगा दी है और कोशिश कर रही है कि उन पर यह पाबंदी पूरी उम्र के लिए लगवाई जाए।

एमसीए कमेटी के सदस्य नवीन शेट्टी ने dainikbhaskar.com के साथ खास बातचीत में बताया, 'शाहरुख नशे में धुत थे। उन्होंने स्टेडियम में पहुंचने के बाद कमेटी के सदस्यों और मुंबई इंडियंस के प्रशंसकों के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी। जब सुरक्षाकर्मी दलवी ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो शाहरुख ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। शाहरुख और मूरानी ब्रदर्स जबरदस्ती केकेआर के ड्रेसिंग रूम में घुसना चाहते थे। हमने मरीन लाइंस पुलिस थाने में शाहरुख के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी है। और इसके साथ ही उनके वानखेड़े स्टेडियम में घुसने पर प्रतिबंध लगा दिया है। शाहरुख जांच पूरी होने तक स्टेडियम में एंट्री नहीं कर पाएंगे।'

संगमा को राष्‍ट्रपति बनाना चाहती हैं बीजेपी-एआईएडीएमके


 
नई दिल्ली. राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में एक नया नाम सामने आया है। यह नाम राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता पीए संगमा का है। उन्‍हें बीजू जनता दल और एआईएडीएमके ने समर्थन दिया है।

गौरतलब है कि जुलाई में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। यूपीए और एनडीए ने अभी अपने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। कांग्रेस की ओर से वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं।

1 सितंबर 1947 को जन्मे पूर्णो अगितोक संगमा लोकसभा के स्पीकर और मेघालय के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। वो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संस्थापक सदस्य हैं। संगमा आठ बार लोकसभा के लिए चुने जा चुके हैं। फिलहाल संगमा मेघालय की विधानसभा में वेस्ट गारो हिल्स विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।

पानी के लिए ग्रामीण भूख हड़ताल पर बैठे

पानी के लिए ग्रामीण भूख हड़ताल पर बैठे

समझाइश के बाद देर शाम ग्रामीणों ने उठाया धरना



जैसलमेर लगभग 8 माह से पानी की समस्या झेल रहे ग्रामीणों का आखिरकार बुधवार को सब्र का बांध टूट गया। जिम्मेदारों की उदासीनता के खिलाफ शोभ व आसपास की ढाणियों के लोगों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी। हालांकि शाम को समझाइश के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया। ग्रामीण सागरमल ने बताया कि शोभ गांव का नलकूप 8 माह पूर्व खराब हो गया था। क्षेत्र की आसपास की 10 किलोमीटर परिधि में पेयजल का कोई स्रोत नहीं है। इस क्षेत्र के ग्रामीण व पशुधन पानी को तरस रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार प्रशासन को लिखित व मौखिक रूप से समस्या से अवगत करवाया गया लेकिन आज तक पानी की कोई व्यवस्था नहीं की गई। ग्रामीणों के अनुसार जब तक नया नलकूप नहीं खुद जाए तब तक प्रतिदिन 5 टैंकर पानी की आपूर्ति हो तो कुछ राहत मिल सकती है। शेष त्नपेज १४




लेकिन जलदाय विभाग द्वारा कभी कभार दो-तीन दिन में एक टैंकर भिजवाया जाता है, जो अपर्याप्त है। बुधवार को साधूराम भूख हड़ताल पर बैठे तथा मदाराम, चेतनराम, उम्मेदाराम, किशनाराम, स्वरूपाराम, मूलाराम, जीताराम, हीरसिंह, अनोपसिंह, शेराराम, रेंवताराम, प्रेमाराम, खाखूराम, सागरमल आदि धरने पर बैठे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक पानी की स्थाई व्यवस्था नहीं होगी तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी।


इन क्षेत्रों में है पानी का संकट : शोभ गांव के अलावा आसपास की चूनाराम की ढाणी, पन्नाराम की ढाणी, राजूराम की ढाणी, सुथारों की ढाणी, भंवरसिंह की ढाणी, जेठमालसिंह की ढाणी, कल्याणसिंह की ढाणी, मगजी की ढाणी, बिरधसिंह की ढाणी व अन्य ढाणियों में पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है।

बेटी बचाओ का सन्देश अब धार्मिक सभाओ के माध्यम से . जिला कलेक्टर की अनूठी पहल

बेटी बचाओ का सन्देश अब धार्मिक सभाओ के माध्यम से .


जिला कलेक्टर की अनूठी पहल 

जिला प्रशासन की अभिनव पहल .धार्मिक कार्यक्रमों में अधिकारी देंगे कन्या भ्रूण हत्या का सन्देश 

बाड़मेर कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ सरहदी बाड़मेर जिला जाग्रत हो गया जिला प्रशन इस और अनूठे और प्रभावी कदम उठा रहा हें इस अभियान से आम जन को जड़ने के समुचित प्रयास सरकारी एजेंसियों के माध्यम से कर रहे हें बाड़मेर जिले की प्रथम महिला जिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान गत एक माह से पुरे जिले में कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ जन जागरण अभियान में जुटी हें वीणा प्रधान ने बेटी बचाओ अभियान के तहत आठो पंचायत समितियों में दर्जनों जन जागरण अभियान आयोजित कर समाज में कन्या भ्रूण ह्त्या के खिलाफ सन्देश दिया हें वीणा प्रधान ने अहम् फैसला लेते हरे धार्मिक कार्यक्रमों के माध्यम से महिलो के बीच बेटी बचाओ का सन्देश देने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को ख़ास काम सुपुर्द किया हें ,डॉ वीणा प्रधान ने विशेष बातचीत में बताया की बेटी बचाओ अभियान को जन जागरण अभियान बनाने तथा अभियान से आम जन और विशेष तौर से महिलाओं को जड़ने के लिए जिले में चल रहे धार्मिक कार्यक्रमों के माध्यम से बेटी बचाओ का सन्देश देने के लिए जिला प्रशन ने सम्बंद्घित उप खंड अधिकारी और तहसीलदारों को निर्देशित किया हें उन्होंने बताया की यह अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में जहां भी धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हें उस कार्यक्रम में शिरकत कर बेटी बचाओ अभियान का मार्मिक सन्देश देंगे ध्जर्मिक भावनाओ से ओत प्रोत महिलायों पर इसका सर्वाधिक प्रभाव पडेगा उन्होंने बताया की जिले भर में धर्म सभाओ के माध्यम से पहल की गयी हें .बाड़मेर जिले में प्रथम महिला जिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान के अनुसार उन्होंने सरहदी क्षेत्रो में भी सीधे उन गाँवो में जन्हा कन्या हत्याओ की आशंका रहती हे में जन जागरण अभियान शुरू किया जा रहा हें .बाड़मेर के तहसील दार चन्द्रभान सिंह भाटी ने बताया की जिला कलेक्टर के निर्देसनुसार क्षेत्र में आयोजित होने वाले समस्त धार्मिक कार्यक्रमों में बेटी बचाओ अभियान का सन्देश दिया जा रहा हें जिसके दूरगामी परिणाम सकारात्मक रूप से मिलेंगे