गुरुवार, 17 मई 2012

बेटी बचाओ का सन्देश अब धार्मिक सभाओ के माध्यम से . जिला कलेक्टर की अनूठी पहल

बेटी बचाओ का सन्देश अब धार्मिक सभाओ के माध्यम से .


जिला कलेक्टर की अनूठी पहल 

जिला प्रशासन की अभिनव पहल .धार्मिक कार्यक्रमों में अधिकारी देंगे कन्या भ्रूण हत्या का सन्देश 

बाड़मेर कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ सरहदी बाड़मेर जिला जाग्रत हो गया जिला प्रशन इस और अनूठे और प्रभावी कदम उठा रहा हें इस अभियान से आम जन को जड़ने के समुचित प्रयास सरकारी एजेंसियों के माध्यम से कर रहे हें बाड़मेर जिले की प्रथम महिला जिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान गत एक माह से पुरे जिले में कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ जन जागरण अभियान में जुटी हें वीणा प्रधान ने बेटी बचाओ अभियान के तहत आठो पंचायत समितियों में दर्जनों जन जागरण अभियान आयोजित कर समाज में कन्या भ्रूण ह्त्या के खिलाफ सन्देश दिया हें वीणा प्रधान ने अहम् फैसला लेते हरे धार्मिक कार्यक्रमों के माध्यम से महिलो के बीच बेटी बचाओ का सन्देश देने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को ख़ास काम सुपुर्द किया हें ,डॉ वीणा प्रधान ने विशेष बातचीत में बताया की बेटी बचाओ अभियान को जन जागरण अभियान बनाने तथा अभियान से आम जन और विशेष तौर से महिलाओं को जड़ने के लिए जिले में चल रहे धार्मिक कार्यक्रमों के माध्यम से बेटी बचाओ का सन्देश देने के लिए जिला प्रशन ने सम्बंद्घित उप खंड अधिकारी और तहसीलदारों को निर्देशित किया हें उन्होंने बताया की यह अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में जहां भी धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हें उस कार्यक्रम में शिरकत कर बेटी बचाओ अभियान का मार्मिक सन्देश देंगे ध्जर्मिक भावनाओ से ओत प्रोत महिलायों पर इसका सर्वाधिक प्रभाव पडेगा उन्होंने बताया की जिले भर में धर्म सभाओ के माध्यम से पहल की गयी हें .बाड़मेर जिले में प्रथम महिला जिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान के अनुसार उन्होंने सरहदी क्षेत्रो में भी सीधे उन गाँवो में जन्हा कन्या हत्याओ की आशंका रहती हे में जन जागरण अभियान शुरू किया जा रहा हें .बाड़मेर के तहसील दार चन्द्रभान सिंह भाटी ने बताया की जिला कलेक्टर के निर्देसनुसार क्षेत्र में आयोजित होने वाले समस्त धार्मिक कार्यक्रमों में बेटी बचाओ अभियान का सन्देश दिया जा रहा हें जिसके दूरगामी परिणाम सकारात्मक रूप से मिलेंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें