मेधावी शिक्षिका सुशीला बारूपाल ने दिखाया कमाल
आरपीएससी स्कूल शिक्षा(रसायन) में राज्य भर में एससी महिला वर्ग में अव्वल
जैसलमेर, 17 मई/राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा आयोजित व्याख्याता (स्कूल शिक्षा) रसायन विज्ञान परीक्षा अन्तर्गत एस सी महिला वर्ग में चाँधन की विवाहिता श्रीमती सुशीला बारूपाल ने राज्य भर में प्रथम स्थान अर्जित कर जैसलमेर जिले को गौरवान्वित किया है।
श्रीमती बारूपाल वर्तमान में तृतीय श्रेणी अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं तथा हाल ही विज्ञान विषय में द्वितीय श्रेणी विषयाध्यापक के रूप में भी प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से चयनित हुई हैं। श्रीमती बारूपाल ने पुनः प्रथम श्रेणी व्याख्याता पद पर चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है।
ज्ञातव्य है कि श्रीमती बारूपाल उच्च शिक्षा अन्तर्गत राजकीय महाविद्यालय बीकानेर में व्याख्याता के पद पर अपनी सेवाऐं दे रहे डॉ. गोविन्द बारूपाल की धर्मपत्नि हैं।
उल्लेखनीय है कि जैसलमेर जैसे सीमान्त एवं शिक्षा की दृष्टि से अपेक्षाकृत पिछड़े जिले के ग्रामीण परिवेश से निकलकर शिक्षा के उच्च आयामों को स्पर्श करना जहाँ शैक्षिक विकास के लिए उपलब्धि है वहीं जिले की महिला द्वारा यह सर्वोच्च स्थान पाना आधे आसमाँ के लिए भी गौरव की बात है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें