गुरुवार, 17 मई 2012

शाहरुख का पलटवार-मेरे बच्चों को छुआ तो मैंने गाली दी, नहीं मांगूगा माफी

मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता और कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के सह मालिक शाहरुख खान ने बुधवार रात वानखेडे़ स्टेडियम में हुए विवाद पर गुरुवार को सफाई देते हुए कहा है कि माफी उन्हें नहीं, बल्कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के अधिकारियों को मांगनी चाहिए। उन्होंने मैदान पर किसी लड़की के साथ बदतमीजी के आरोप को भी नकार दिया। उन्होंने कहा, 'मैंने शराब नहीं पी हुई थी। अगर मेरे बच्चों को किसी ने छुआ तो मैं फिर यही करूंगा। गार्ड्स मुझसे बदतमीजी से बात कर रहे थे और एमसीए के गार्ड ने मुझे धक्का दिया। मैंने मराठी में गाली का जवाब हिंदी में दिया। मेरे साथ 30 छोटे-छोटे बच्चे थे। सुरक्षा के नाम पर मेरे बच्चों के साथ बदतमीजी की गई।' मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के खजांची रवि सावंत ने बुधवार रात स्‍टेडियम में हुई घटना का ब्‍यौरा बयां करते हुए उन पर नशे में धुत होने का आरोप भी लगाया है। घटना के वक्‍त मौजूद मुंबई पुलिस के एसीपी इकबाल शेख ने भी इसकी पुष्टि की है।
 
शाहरुख ने शराब पी थी: मुंबई पुलिस
मुंबई पुलिस के एसीपी इकबाल शेख ने कहा कि वानखेड़े स्‍टेडियम में मौजूद शाहरुख खान ने शराब पी रखी थी और मैदान पर असंयत व्‍यवहार कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि शाहरुख के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी, हालांकि यह कोई अपराध नहीं है। उन्‍होंने कहा कि घटना के थोड़े समय बाद वह वहां पहुंचे थे और बीच बचाव करके मामला शांत कराया था।
शेख ने बताया कि एमसीए के सचिव नितिन दलाल ने मरीन ड्राइव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें कहा गया है कि खान ने एमसीए स्‍टाफ को गालियां दी और अभद्र व्‍यवहार करते हुए देख लेने की धमकी दी। खान और उनके सहयोगियों ने एमसीए स्‍टाफ में शामिल एक महिला के साथ भी अभ्रदता की। इस महिला की पहचान नहीं हो सकी है।
उन्‍होंने बताया कि रिपोर्ट में मोरानी ब्रदर्स सहित शाहरुख के अन्‍य दस दोस्‍तों का भी जिक्र किया गया है। शेख ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। हालांकि शाहरुख खान को पूछताछ के लिए अभी नहीं बुलाया गया है। उन्‍होंने कहा कि घटना का सीसीटीवी फुटेज मंगाया गया है और इसे देखने और प्रत्‍यक्षदर्शियों से बातचीत के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जायेगी।
वानखेड़े स्‍टेडियम में कल रात हुए हंगामे की एक वजह और सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मैच के बाद हुए पुरस्‍कार वितरण समारोह के बाद स्‍टेडियम की फ्लड लाइटें बंद हो रही थी। इससे केकेआर के सह मालिक शाहरूख खान खफा हो गये और मामला बढ़ गया।
एमसीए का वर्जन
एमसीए के खजांची रवि सावंत ने बताया कि केकेआर की मुंबई इंडियंस पर जीत से उत्‍साहित शाहरुख खुद को रोक नहीं सके और मैदान की तरफ जाने लगे। उनके इस कदम से सकते में आये सुरक्षाकर्मी और एमसीए के अधिकारी फौरन उस तरफ दौड़ लिए और उन्‍होंने विनम्रतापूर्वक शाहरुख को नियमों का हवाला देते हुए मैदान में जाने से रोकने का प्रयास किया। फिर क्‍या था। किंग खान खुद के रोके जाने से भड़क उठे और सुरक्षा कर्मियों पर बरसने लगे। उन्‍होंने कहा कि वह टीम के मालिक हैं और इस नाते मैदान पर जा रहे हैं।
बकौल सावंत, उन्‍हें बताया गया कि किसी को भी मैदान पर जाने की इजाजत नहीं है। इससे शाहरुख बहुत गुस्‍से में आ गये और गाली गलौच करना शुरू कर दिया। उन्‍होंने सुरक्षाकर्मियों से धक्‍का मुक्‍की शुरू कर दी और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। किंग खान ने वहां मौजूद अधिकारियों की एक नही सुनी और जोर जबर्दस्‍ती करने लगे। सावंत ने कहा, 'जिंदा गाड़ दूंगा, देख लूंगा, उखाड़ लो जो उखाड़ना है...इस तरह की भाषा का इस्‍तेमाल किया गया।'
सावंत ने बताया कि शाहरुख किसी के रोके नहीं रुक रहे थे और एमसीए के अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों के साथ खराब व्‍यवहार और गालीगलौच कर रहे थे। इतना ही नहीं उन्‍होंने हमारे (एमसीए) अध्‍यक्ष विलासराव देशमुख को भी नहीं बख्‍शा।

आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्‍ला ने कहा कि वानखेड़े स्‍टेडियम में बुधवार रातहुए घटनाक्रम के बारे में उन्‍होंने केकेआर से रिपोर्ट मांगी है और एमसीए से भी अपनी रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। इसके बाद ही इस मामले में कोई फैसला किया जायेगा। उन्‍होंने कहा कि किसी व्‍यक्ति के स्‍टेडियम में प्रवेश पर बैन लगाने का अंतिम अधिकार वर्किंग कमेटी के पास है और वह इस बारे में एमसीए अध्‍यक्ष विलास राव देशमुख से बातचीत करेंगे। शुक्‍ला ने स्‍पष्‍ट किया कि वानखेड़े स्‍टेडियम में शाहरुख के घुसने पर पाबंदी लगाने के मामले में अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है और सभी पक्षों को सुनने के बाद ही निर्णय पर पहुंचा जायेगा। एमसीए ने इस मामले पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार 11 बजे बैठक बुलाई है।
टीवी चैनलों पर सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि एमसीए ने आईपीएल के बाकी मैचों में स्‍टेडियम में शाहरुख के घुसने पर रोक लगा दी है और कोशिश कर रही है कि उन पर यह पाबंदी पूरी उम्र के लिए लगवाई जाए।

एमसीए कमेटी के सदस्य नवीन शेट्टी ने dainikbhaskar.com के साथ खास बातचीत में बताया, 'शाहरुख नशे में धुत थे। उन्होंने स्टेडियम में पहुंचने के बाद कमेटी के सदस्यों और मुंबई इंडियंस के प्रशंसकों के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी। जब सुरक्षाकर्मी दलवी ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो शाहरुख ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। शाहरुख और मूरानी ब्रदर्स जबरदस्ती केकेआर के ड्रेसिंग रूम में घुसना चाहते थे। हमने मरीन लाइंस पुलिस थाने में शाहरुख के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी है। और इसके साथ ही उनके वानखेड़े स्टेडियम में घुसने पर प्रतिबंध लगा दिया है। शाहरुख जांच पूरी होने तक स्टेडियम में एंट्री नहीं कर पाएंगे।'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें