गुरुवार, 17 मई 2012

संगमा को राष्‍ट्रपति बनाना चाहती हैं बीजेपी-एआईएडीएमके


 
नई दिल्ली. राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में एक नया नाम सामने आया है। यह नाम राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता पीए संगमा का है। उन्‍हें बीजू जनता दल और एआईएडीएमके ने समर्थन दिया है।

गौरतलब है कि जुलाई में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। यूपीए और एनडीए ने अभी अपने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। कांग्रेस की ओर से वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं।

1 सितंबर 1947 को जन्मे पूर्णो अगितोक संगमा लोकसभा के स्पीकर और मेघालय के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। वो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संस्थापक सदस्य हैं। संगमा आठ बार लोकसभा के लिए चुने जा चुके हैं। फिलहाल संगमा मेघालय की विधानसभा में वेस्ट गारो हिल्स विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें