गुरुवार, 17 मई 2012

नहीं रूक रहा झील से रिसाव

नहीं रूक रहा झील से रिसाव

माउंट आबू। राज्य की महत्वपूर्ण नक्की झील से हो रहे पानी लीकेज को रोकने के कारगर प्रयास नहीं होने से नागरिकों में भारी रोष व्याप्त है। पालिका व सिंचाई विभाग की आपसी खींचातानी, एक की ओर से रिसाव रोकने की कार्रवाई पर आने वाले व्यय का बजट मुहैया करवाने व दूसरे की ओर से बजट अपर्याप्त होना बताने से कार्य में हो रहा बिलंब निरंतर घातक सिद्ध हो रहा है।

रोजाना बह रहा हजारों गैलन पानी
जानकारों के अनुसार हर दिन हजारों गैलन पानी व्यर्थ बहने से निरंतर झील का जलस्तर गिरता जा रहा है। तीव्र गति से नक्की झील से हो रहे पानी के रिसाव को लेकर लोगों को चिंता सताए जा रही है। समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो नक्की से अथाह जलराशि व्यर्थ ही बहकर झील की स्थिति बद से बदतर हो जाएगी।

स्थिति भयावह होगी...
झील से हो रहे रिसाव में निरंतर वृद्धि दर्ज की जा रही है यदि यही स्थिति बनी रही तो शीघ्र ही झील की स्थिति भयावह हो जाएगी।
भगवान दास चौरसिया
माउंट आबू।

एस्टीमेट भेजा गया है...
नक्की के तल से लीकेज होकर बह रहे पानी रोकने को तकनीकी परीक्षण करवाने के बाद प्रस्तावित कार्य में होने वाले व्यय को पालिका वहन करने को तैयार है। इसके लिए बोर्ड ने प्रस्ताव पारित कर दस लाख की राशि स्वीकृत की है लेकिन सिंचाई विभाग का एस्टीमेट करीब 67 लाख का आया है जिसे सक्षम स्वीकृति के लिए भेजा जा रहा है।
ताराचंद गोसाई
आयुक्त नगरपालिका माउंट आबू

67 लाख का एस्टीमेट ...
नगरपालिका की ओर से दस लाख की राशि स्वीकृत की गई थी। लेकिन झील का पानी रोकने को 67 लाख का एस्टीमेट बना था जिसकी मांग की गई थी। हमने तो नगर पालिका को ही इसकी मरम्मत करवाने और हमसे टैक्निकल असिस्टेंस लेने का भी प्रस्ताव दिया था।
दिनेश माथुर
एक्सईएन, जल संसाधन विभाग,
सिरोही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें