गुरुवार, 17 मई 2012

छात्रा को पास कराने के लिए प्रिंसिपल ने ली रिश्वत, एसीबी ने दबोचा

जयपुर. नर्सिंग छात्रा को पास कराने की एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे उपचार नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल सुरेन्द्र मिश्रा, हॉस्टल वॉर्डन राजकुमारी रावत को एसीबी की टीम ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में गोपनीय शाखा के कर्मचारी रामराज गुर्जर ने पास कराने के लिए पूर्व में ही दस हजार रुपए ले लिए थे। एसीबी ने गुर्जर को भी गिरफ्तार कर लिया।
 

एसीबी के आईजी उमेश मिश्र ने बताया कि रिश्वत की राशि लेने के बाद प्रिंसिपल ने हॉस्टल वॉर्डन राजकुमारी को यह राशि दे दी। राजकुमारी ने इसे अपने कक्ष में छिपा दिए। एसीबी की टीम ने दो घंटे तलाशी लेने के बाद राजकुमारी के कक्ष की तलाशी ली। तब जाकर रिश्वत की राशि मिली।



इस संबंध में छात्रा ने एसीबी में शिकायत की थी कि वह टैगोर पथ स्थित उपचार नर्सिंग कॉलेज की छात्रा है। परीक्षा में वह फेल हो गई। तब कॉलेज के प्रिंसिपल ने उसे पास कराने की एवज में चालीस हजार रुपए मांगे। शिकायत का सत्यापन कराया तो पता चला कि इस मामले में राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय का कर्मचारी रामराज गुर्जर भी शामिल है।



आरोपियों ने रिश्वत के रुप में दस हजार रुपए पहले ही ले लिए। बुधवार को छात्रा ने कॉलेज प्रिंसिपल को रिश्वत की राशि दी तो एसीबी ने दबोच लिया। इस कॉलेज पर पूर्व में भी एसीबी छापा मारकर रिकार्ड जब्त कर चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें